गुरदासपुर में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग:हथियारों की रिकवरी के लिए गए थे श्मशान घाट, जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टर घायल

गुरदासपुर में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग:हथियारों की रिकवरी के लिए गए थे श्मशान घाट, जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टर घायल

जिला गुरदासपुर के सरहदी इलाके डेरा बाबा नानक में हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई पुलिस पर दो गैंगस्टरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए। उनकी टांगों पर गाेली लगी है। दोनों बदमाशों को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। दोनों बदमाशों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार बीते 21 अगस्त को गैंगस्टरों ने फिरौती की मांग को लेकर डेरा बाबा नानक में एक पेंट स्टोर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने मामले में चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो गैंगस्टरों अर्शदीप और रवि को पुलिस डेरा बाबा नानक के गांव रतड़ छत्तर के पास शमशानघाट में वारदात में इस्तेमाल कर छिपाए गए हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई थी। छिपाए गए हथियारों से ही बदमाश करने लगे फायरिंग वहां पर छिपाए गए हथियारों से ही गैंगस्टरों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए। एसएसपी बटाला की ओर से घटनारस्थल का जायजा लिया गया है। पुलिस अभी इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है। एसपी ने किया घटना का खुलासा एसएसपी सुहेल मीर ने बताया कि बीती 21 अगस्त को शाम 6.20 बजे डेरा बाबा नानक में एक कारोबारी पर उनकी दुकान पर आकर दो नकाबपोश गैंगस्टरों ने गोलियां चलाई थीं। गैंगस्टर इस कारोबारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। इस कारोबारी पर पहले भी गोली चल चुकी है। जिसके आरोपियों को पकड़ लिया गया था। कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं 21 अगस्त की फायरिंग के बाद पुलिस की जांच टीमें गठित की गईं और कड़ी मेहनत के बाद आज सुबह चार गैंगस्टरों को काबू करने में कामयाबी मिली। वारदात में इस्तेमाल हथियारों की रिकवरी के लिए जब पुलिस दो गैंगस्टरों को गांव रतड़ छत्तर के शमशानघाट के पास लेकर आई तो पुलिस की गाड़ी रुकते ही दोनों उससे कूद कर भाग निकले और छिपाए गए हथियारों से शुरुआत में पुलिस पर चार राउंड फायर किए। लेकिन कोई पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी दी लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने ग्लॉक पिस्टल से जवाबी फायरिंग की। जिससे दोनों गैंगस्टर जख़्मी हो गए और उन्हें पुलिस ने हथियारों सहित दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टरों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। जिला गुरदासपुर के सरहदी इलाके डेरा बाबा नानक में हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई पुलिस पर दो गैंगस्टरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए। उनकी टांगों पर गाेली लगी है। दोनों बदमाशों को बटाला के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। दोनों बदमाशों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार बीते 21 अगस्त को गैंगस्टरों ने फिरौती की मांग को लेकर डेरा बाबा नानक में एक पेंट स्टोर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने मामले में चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो गैंगस्टरों अर्शदीप और रवि को पुलिस डेरा बाबा नानक के गांव रतड़ छत्तर के पास शमशानघाट में वारदात में इस्तेमाल कर छिपाए गए हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई थी। छिपाए गए हथियारों से ही बदमाश करने लगे फायरिंग वहां पर छिपाए गए हथियारों से ही गैंगस्टरों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए। एसएसपी बटाला की ओर से घटनारस्थल का जायजा लिया गया है। पुलिस अभी इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है। एसपी ने किया घटना का खुलासा एसएसपी सुहेल मीर ने बताया कि बीती 21 अगस्त को शाम 6.20 बजे डेरा बाबा नानक में एक कारोबारी पर उनकी दुकान पर आकर दो नकाबपोश गैंगस्टरों ने गोलियां चलाई थीं। गैंगस्टर इस कारोबारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। इस कारोबारी पर पहले भी गोली चल चुकी है। जिसके आरोपियों को पकड़ लिया गया था। कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं 21 अगस्त की फायरिंग के बाद पुलिस की जांच टीमें गठित की गईं और कड़ी मेहनत के बाद आज सुबह चार गैंगस्टरों को काबू करने में कामयाबी मिली। वारदात में इस्तेमाल हथियारों की रिकवरी के लिए जब पुलिस दो गैंगस्टरों को गांव रतड़ छत्तर के शमशानघाट के पास लेकर आई तो पुलिस की गाड़ी रुकते ही दोनों उससे कूद कर भाग निकले और छिपाए गए हथियारों से शुरुआत में पुलिस पर चार राउंड फायर किए। लेकिन कोई पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी दी लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने ग्लॉक पिस्टल से जवाबी फायरिंग की। जिससे दोनों गैंगस्टर जख़्मी हो गए और उन्हें पुलिस ने हथियारों सहित दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टरों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर