पानीपत की इंडस्ट्री में भीषण आग:चिंगारी ने लिया विकराल रूप; विदेशों में भेजा जाता था माल, आग से बिल्डिंग को बड़ा नुकसान

पानीपत की इंडस्ट्री में भीषण आग:चिंगारी ने लिया विकराल रूप; विदेशों में भेजा जाता था माल, आग से बिल्डिंग को बड़ा नुकसान

हरियाणा की औद्योगिक नगरी पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की दोपहर बाद एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में उठी चिंगारी ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में अभी भी आग लगी है और उस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी आग बेकाबू है। फैक्ट्री के भीतर से एक गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया है। आग पर काबू पाने के लिए पानीपत और आसपास के इलाके से दमकल की गाडि़यां मंगाई गई है। करीब 15 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई है। करीब 10 हजार वर्ग गज में बनी फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत है और पूरी बिल्डिंग आग में आग लगी है। आग इतनी भयंकर बताई जा रही है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पूरे क्षेत्र में आकाश में केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। प्लॉट नंबर 150 वायदा ओवरसीज जो तीन मंजिल बनी हुई है। शाम 6:15 बजे तक इसमें आग लगी हुई है। फैक्ट्री के मालिक का नाम अजय नाथ और मैनेजर अजय चाहर बताया जाता है। इंडस्ट्री के मैनेजर अजय चाहर ने बताया कि रविवार होने के चलते इंडस्ट्री बंद थी। हादसे के वक्त कोई मजदूर भी काम नहीं कर रही थी। इंडस्ट्री में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगने की सूचना दी। इंडस्ट्री में काफी माल रखा हुआ था, जो कि विदेशों में हाल में ही भेजा जाना था। मालिक दिल्ली में रहते हैं। विदेशों में होता था सामान सप्लाई
बताया जा रहा है कि यह इंडस्ट्री 2000 वर्ग गज बनी हुई थी। जिसमें बाथ मैट मेड इंडस्ट्री का मुख्य तौर पर काम होता था। यहां से सामान विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते थे। यह आग, इंडस्ट्री के जिस मुख्य हिस्से पर लगी है, वहां माल व कीमती मशीनरी रखी हुई है। आग में बिल्डिंग को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की संभावना है। यहां रखी कई मशीनरी भी विदेशी हैं। हरियाणा की औद्योगिक नगरी पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की दोपहर बाद एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में उठी चिंगारी ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में अभी भी आग लगी है और उस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी आग बेकाबू है। फैक्ट्री के भीतर से एक गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया है। आग पर काबू पाने के लिए पानीपत और आसपास के इलाके से दमकल की गाडि़यां मंगाई गई है। करीब 15 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई है। करीब 10 हजार वर्ग गज में बनी फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत है और पूरी बिल्डिंग आग में आग लगी है। आग इतनी भयंकर बताई जा रही है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पूरे क्षेत्र में आकाश में केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। प्लॉट नंबर 150 वायदा ओवरसीज जो तीन मंजिल बनी हुई है। शाम 6:15 बजे तक इसमें आग लगी हुई है। फैक्ट्री के मालिक का नाम अजय नाथ और मैनेजर अजय चाहर बताया जाता है। इंडस्ट्री के मैनेजर अजय चाहर ने बताया कि रविवार होने के चलते इंडस्ट्री बंद थी। हादसे के वक्त कोई मजदूर भी काम नहीं कर रही थी। इंडस्ट्री में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगने की सूचना दी। इंडस्ट्री में काफी माल रखा हुआ था, जो कि विदेशों में हाल में ही भेजा जाना था। मालिक दिल्ली में रहते हैं। विदेशों में होता था सामान सप्लाई
बताया जा रहा है कि यह इंडस्ट्री 2000 वर्ग गज बनी हुई थी। जिसमें बाथ मैट मेड इंडस्ट्री का मुख्य तौर पर काम होता था। यहां से सामान विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते थे। यह आग, इंडस्ट्री के जिस मुख्य हिस्से पर लगी है, वहां माल व कीमती मशीनरी रखी हुई है। आग में बिल्डिंग को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की संभावना है। यहां रखी कई मशीनरी भी विदेशी हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर