प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर मेन इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 का उदघाटन:छह टीमें ले रही हिस्सा; लखनऊ में सीएम योगी हुए शामिल

प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर मेन इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 का उदघाटन:छह टीमें ले रही हिस्सा; लखनऊ में सीएम योगी हुए शामिल

लखनऊ में रविवार से शुरू हुई प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर मेन इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। नेशनल चैंपियनशिप शुरू, कुल छह टीमें लेंगी हिस्सा हॉकी इंडिया की देखरेख में पहले हॉकी इंडिया जूनियर मेंस इंटर जोन नेशनल चैंपियनशिप रविवार से शुरू हुआ। गोमती नगर के विजयंतखंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। कुल छह टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। इनमें नार्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, साई बाल और साई शक्ति शामिल हैं। चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले 6 सितंबर को और फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। रविवार को उद्घाटन मुकाबला साउथ जोन और साई शक्ति के बीच खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में नार्थ जोन के सामने साई बाल की चुनौती होगी। यह मैच दर्शकों के लिए पूरी तरह से फ्री है। लखनऊ में रविवार से शुरू हुई प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर मेन इंटर-जोन चैंपियनशिप-2024 का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। नेशनल चैंपियनशिप शुरू, कुल छह टीमें लेंगी हिस्सा हॉकी इंडिया की देखरेख में पहले हॉकी इंडिया जूनियर मेंस इंटर जोन नेशनल चैंपियनशिप रविवार से शुरू हुआ। गोमती नगर के विजयंतखंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। कुल छह टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। इनमें नार्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, साई बाल और साई शक्ति शामिल हैं। चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले 6 सितंबर को और फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। रविवार को उद्घाटन मुकाबला साउथ जोन और साई शक्ति के बीच खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में नार्थ जोन के सामने साई बाल की चुनौती होगी। यह मैच दर्शकों के लिए पूरी तरह से फ्री है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर