फाजिल्का में भारत पाक सरहद पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को बरामद किया है l जिसके साथ एक पीले रंग का पैकेट भी मिला है l जिसे चेक करने पर आधा किलो हेरोइन बरामद हुई। बाओपी सवारवाली के नजदीक हुई इस बरामदगी के बाद बीएसएफ ने इलाके को सील कर दिया है और सर्च की जा रही है l जानकारी देते हुए बीएसएफ 55 के सीईओ के एन त्रिपाठी ने बताया कि फाजिल्का के भारत पाकिस्तान सरहद की बाओपी सवारवाली के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारत में दाखिल हुआ l जिस पर संतरी की नजर पड़ी l जैसे ही उसने ड्रोन पर फायर करने के लिए पोजीशन ली तभी फायर करने से पहले ही ड्रोन अचानक नीचे गिर गया l मौके पर जाकर देखा ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट में बंद आधा किलो हेरोइन भी बरामद हुई l इसके बाद बीएसएफ जवानों को अलर्ट किया गया है तो इलाके को सील कर सर्च की जा रही है l फाजिल्का में भारत पाक सरहद पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को बरामद किया है l जिसके साथ एक पीले रंग का पैकेट भी मिला है l जिसे चेक करने पर आधा किलो हेरोइन बरामद हुई। बाओपी सवारवाली के नजदीक हुई इस बरामदगी के बाद बीएसएफ ने इलाके को सील कर दिया है और सर्च की जा रही है l जानकारी देते हुए बीएसएफ 55 के सीईओ के एन त्रिपाठी ने बताया कि फाजिल्का के भारत पाकिस्तान सरहद की बाओपी सवारवाली के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारत में दाखिल हुआ l जिस पर संतरी की नजर पड़ी l जैसे ही उसने ड्रोन पर फायर करने के लिए पोजीशन ली तभी फायर करने से पहले ही ड्रोन अचानक नीचे गिर गया l मौके पर जाकर देखा ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट में बंद आधा किलो हेरोइन भी बरामद हुई l इसके बाद बीएसएफ जवानों को अलर्ट किया गया है तो इलाके को सील कर सर्च की जा रही है l पंजाब | दैनिक भास्कर
