मायावती ने बुलडोजर को लेकर सरकार पर साधा निशाना:बोलीं- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होनी चाहिए बुलडोजर की कार्रवाई

मायावती ने बुलडोजर को लेकर सरकार पर साधा निशाना:बोलीं- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होनी चाहिए बुलडोजर की कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार अपराधियों के घर पर बुलडोजर से की गई कार्रवाई और तोड़फोड़ को लेकर सुनवाई कर कड़ी आपत्ति जताई कोर्ट ने कहा कि अगर कोई किसी मामले में सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिरने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बुलडोजर नीति पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर मायावती ने किया ट्वीट बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर लिखा- “देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ‘क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ (Rule of Law By Law) स्थापित करके भी दिखाया है। बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है। जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।” सपा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोमवार को कहा कि बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई पर अब न्याय मिला है वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अखिलेश यादव ने स्वागत भी किया था। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार अपराधियों के घर पर बुलडोजर से की गई कार्रवाई और तोड़फोड़ को लेकर सुनवाई कर कड़ी आपत्ति जताई कोर्ट ने कहा कि अगर कोई किसी मामले में सिर्फ आरोपी है तो प्रॉपर्टी गिरने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बुलडोजर नीति पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर मायावती ने किया ट्वीट बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर लिखा- “देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ‘क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ (Rule of Law By Law) स्थापित करके भी दिखाया है। बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है। जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।” सपा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोमवार को कहा कि बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई पर अब न्याय मिला है वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अखिलेश यादव ने स्वागत भी किया था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर