Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, देखिए पटना में खरीदारी की तस्वीरें Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, देखिए पटना में खरीदारी की तस्वीरें बिहार लकड़ी से बना डाली ‘Bullet’, बिजनौर के युवक का अनोखा कारनामा देख DM भी हुए दीवाने
Related Posts
अमृतसर में महिला का जलता हुआ शव बरामद:पास में पड़ी मिली पेट्रोल की बोतल, नग्न अवस्था में थी मृतका, नहीं हो सकी पहचान
अमृतसर में महिला का जलता हुआ शव बरामद:पास में पड़ी मिली पेट्रोल की बोतल, नग्न अवस्था में थी मृतका, नहीं हो सकी पहचान अमृतसर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला का जलता हुआ शव बरामद हुआ। महिला के पास ही पेट्रोल की बॉटल भी पड़ी थी। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। अमृतसर में रेलवे कॉलोनी बी ब्लॉक के खाली एरिया में राहगीरों ने एक शव को जलते हुए देखा। शव नग्न अवस्था में था। वहीं आधे से ज्यादा जल चुका था। उसके पास ही पेट्रोल की बोतल भी पड़ी थी। यह वाक्य तकरीबन सुबह 8 बजे का है। शव को देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राहगीरों के मुताबिक, सुबह 7 बजे तक यहां कुछ नहीं था। यह उसके बाद की घटना है। पुलिस कर रही मामले की जांचजानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची थाना हकीम गेट की पुलिस ने शव की पहले आग बुझाई फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह 8 भी सूचना मिली थी जिसके बाद वो मौके पहुंचे हैं। महिला की उम्र लगभग 40 से 45 साल है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। फोरेंसिक जांच के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। सीसीटीवी भी खंगाले जाएंगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुमशुदा की रिपोर्ट चेक की जा रही है। महिला ने खुद को आग लगाई जा फिर कत्ल के बाद आग लगाई गई इसकी भी जांच की जाएगी।
Bihar News: पप्पू यादव को लेकर किस रिश्तेदार के मन में है डर, बिना नाम लिए सांसद ने कर दिया बड़ा खुलासा
Bihar News: पप्पू यादव को लेकर किस रिश्तेदार के मन में है डर, बिना नाम लिए सांसद ने कर दिया बड़ा खुलासा <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Pappu Yadav News:</strong> लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आदमी के जरिए पप्पू यादव को धमकी देने का मामला बिहार में गर्म है. सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट भी किए जा रहे हैं, जिसमें पप्पू यादव को कहा जा रहा है कि वह डर गए. पप्पू यादव ने इसको लेकर बीते शुक्रवार को फेसबुक लाइव करके अपनी आपबीती सुनाई. इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा कर दिया कि उनके नीजी आदमी और रिश्तेदार के मन में भी डर बना हुआ है, लेकिन उन्होंने यह भी कह दिया कि मैं डर के कारण तो कुछ नहीं करूंगा. डर के जीने की आदत मुझमें में नहीं है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डर के जीने की आदत मुझमें नहीं- पप्पू यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पप्पू यादव ने बगैर किसी का नाम लेते हुए कहा कि जिनके मन में बहुत डर है, चाहे कोई भी हो मेरा कोई निजी आदमी हो या रिश्तेदार हो मैं डर के कारण तो कुछ नहीं करूंगा, जिसको जो मन में है करे. डर के जीने की आदत मुझमें नहीं है. सब कुछ छोड़ देना पड़ेगा छोड़ देंगे, लेकिन अपनी जिंदगी और इसके लिए अपने आईडियोलॉजी से कोई समझौता नहीं करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जो लोग आलोचना करते हैं कि डर गए तो भैया मरवा दो ना क्या दिक्कत है. हम तो चाहते हैं कि जल्दी हम मरे, आपको भी मारने की जल्दबाजी है तो जल्दी करिए खत्म करिए, हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए सुकरात को पता था कि उसको जहर दे दिया जाएगा. पप्पू यादव के इस बयान से कई मायने निकाले जा रहे हैं क्या वाकई में पप्पू यादव डरे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने दुहाई देते हुए कहा जो सच है वहीं बोलता हूं और सच्चाई के लिए ही बुद्ध जाने गए, नानक जाने गए जान गए, हो सकता है पप्पू यादव का जन्म इसीलिए हुआ हो. मारना न मारना तो ना आपके हाथ में है और ना मेरे हाथ में है, लेकिन कर्म करना और कर्तव्यों के रास्ते पर चलना तो है ना मेरे हाथ में.</p>
<p style=”text-align: justify;”> <strong>सुरक्षा न मिलने पर क्या बोले पप्पू यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने बीच-बीच में उन्होंने धमकी भरे लहजे में भी कहा कि हमने कब मांगा आपसे सुरक्षा. हम हर दिन लोगों के बीच होते हैं, लोगों के बीच चलते हैं. अर्जुन भवन में रात के 3:00 बजे तक जागे रहते हैं. आपको जब आना है आइए और मार कर के जाइए क्या हम आपको रोक रहे हैं कि नहीं मारिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही पप्पू यादव ने सुरक्षा न मिलने की टिस भी निकाली है और कहा है कि जब आप लोग सोशल मीडिया पर कुछ लिखते हैं डर गए, सुरक्षा मांग रहे हैं पप्पू यादव तो सुधीर चौधरी को किस बात की सुरक्षा की जरूरत थी, कंगना को किस बात की सुरक्षा की जरूरत थी, कभी भी आरएसएस के संरक्षक मोहन भागवत की पहले की हिस्ट्री उठाकर के देखिए बिना सुरक्षा के चलते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/after-formed-party-rcp-singh-new-challenge-in-bihar-politics-may-create-problems-for-jdu-in-2025-bihar-election-2815319″>Bihar Politics: 2020 में चिराग ने बिगाड़ा था खेल, इस बार नीतीश कुमार के करीबी कर गए खेला, 2025 का चुनाव होगा दिलचस्प!</a></strong></p>
मेरठ मेडिकल कॉलेज के AC में ब्लास्ट, आग लगी:गायनी वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में हादसा, 2 की वायरिंग में 6 AC चल रहे थे
मेरठ मेडिकल कॉलेज के AC में ब्लास्ट, आग लगी:गायनी वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में हादसा, 2 की वायरिंग में 6 AC चल रहे थे मेरठ मेडिकल कालेज में शुक्रवार सुबह AC में ब्लास्ट होने के बाद गायनी वार्ड के ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई। तीसरी मंजिल पर आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। यह मेडिकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग है। बताया जा रहा है कि 2AC की क्षमता वाली वायरिंग से 6 AC चलाए जा रहे थे। इसी वजह से शॉर्ट सर्किट और लोड बढ़ने से ब्लास्ट के साथ AC फट गया। पूरी बिल्डिंग है ओटी कॉम्प्लेक्स
मेडिकल कालेज के जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी है वो दरअसल पूरा ओटी काम्प्लैक्स है। इस काम्प्लैक्स के फर्स्ट फ्लोर पर जनरल ओटी, सेकेंड फ्लोर पर ENT ओटी और थर्ड फ्लोर पर गायनी ओटी है। आग इसी फ्लोर पर लगी है। हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। क्योंकि सभी ओटी 8 बजे के बाद चालू होते हैं। लेकिन आग उससे पहले करीब साढ़े 6 बजे लगी। इस दौरान मरीज भी नहीं थे। देखिए तस्वीरें… फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची
मेडिकल अस्पताल में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर फाइटर्स ने बिल्डिंग के बाहर और अंदर दोनों तरफ से पानी फेंका तब जाकर कहीं आग बुझी है। ब्लास्ट होने के बाद तुरंत बिल्डिंग से मेडिकल सेफ्टी इक्विपमेंट, बेड रोल, ऑक्सीजन सिलेंडर को भी मेडिकल स्टाफ ने बाहर निकाला। एंटी स्मोकर लगाकर निकाला गया धुआं
आग लगने के बाद पूरे कांप्लेक्स में धुआं इतना ज्यादा भर गया कि बिना मास्क लगाए वहां खड़ा होना मुश्किल हो गया। अंदर भरे धुएं को बाहर फेंकने के लिए स्मोक अब्जॉर्वर लगाना पड़ा। ताकि अंदर भरा धुआं वेंटिलेट हो सके। मौके पर थोड़ी देर बाद मेडिकल अस्पताल प्रिंसिपल आरसी गुप्ता भी पहुंचे। चीफ फायर ऑफिसर संतोष राय ने बताया कि चार फ्लोर के अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग लगी है। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी जो बाद में एसी तक पहुंची। मेडिकल अस्पताल के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने बताया- अस्पताल का ओटी कांप्लेक्स है। गायनी ओटी के एसी में आग लगी है। ओटी 8 बजे के बाद शुरू होती है। आग उससे पहले लगी है। इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कितना नुकसान हुआ है यह कहना अभी मुश्किल है। आग कैसे लगी इसकी भी जांच कराई जा रही है। नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में एसी फटने से गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। टावर नंबर-28 में 10वीं फ्लोर के फ्लैट में सुबह करीब 10 बजे स्प्लिट एसी में आग लग गई। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक एसी में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके से वहां भगदड़ जैसे हालत हो गए। आसपास के फ्लैट के लोग भागकर बाहर आए। अपार्टमेंट की सिक्योरिटी ने अलॉर्म बजाकर तुरंत सभी फ्लैट खाली करवाए। इधर, फ्लैट में बेडरूम व अन्य कमरों तक आग पहुंच गई। धुएं और आग की तपिश से बिल्डिंग का फायर सिस्टम एक्टिव हो गया। इसने आग को आगे बढ़ने से रोक लिया। तस्वीरे देखिए… आसपास के फ्लैट को खाली कराया गया
अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया भीषण गर्मी के कारण आग तेजी से फैल रही थी। शुक्र रहा कि बिल्डिंग का फायर सिस्टम एक्टिव हो गया। आग बाकी फ्लैट्स तक नहीं पहुंच पाई। वरना, 10वीं मंजिल होने के चलते फायर बिग्रेड के लिए मुश्किल हो रही थी। दमकल की गाड़ियों के बाद हाइड्रोलिक को बुलाया गया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर अपार्टमेंट में आग की सूचना मिली। कमरे में स्प्लिट एसी में आग के बाद ब्लास्ट हुआ। फ्लैट में लगे फायर इक्यूप्मेंट काम करने लगे। अब फ्लैट को ठंडा किया जा रहा है। ऐहतियात के तौर पर आसपास के फ्लैट के लोगों को भी बाहर निकाला। पानी की बौछारें अगल-बगल के फ्लैट पर भी की गईं, ताकि बिल्डिंग को ठंडा रखा जा सके। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। अगर आप भी AC का यूज करते हैं तो फिर नीचे ग्राफिक्स में लिखी सावधानी बरतें…