लखनऊ में इकाना स्टेडियम में चल रहे UP T20 लीग मैचों में सटोरिया सक्रिय हैं। मैच का आंखों देखा हाल लेकर ऑनलाइन एप पर सट्टा खेलकर, पैसा लगाने वालों को टिप देकर लाखों का खेल कर रहे हैं। ऐसे ही दो लोगों को इवेंट टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस इनसे जुड़े लोगों के विषय में जानकारी जुटा रही है। इवेंट टीम ने दो युवकों को ऑनलाइन बेटिंग करते पकड़ा इकाना स्टेडियम में 5 सितंबर को कानपुर और काशी के बीच मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान दो युवक मोबाइल पर किसी एप को खोलकर मैच से जुड़ी जानकारी, चैटिंग के जरिए किसी को भेज रहे थे। इसी आशंका पर इवेंट देख रही कंपनी के इवेंट ऑफिसर हीतेश शुक्ल ने सहयोगी तिलक अली और अनुभव के साथ दोनों को पकड़ा। इसके बाद उनके मोबाइल को चेक किया तो सामने आया कि कानपुर के सटोरिया ऑनलाइन सट्टा खेल और खिलवा रहे थे। स्टेडियम के अंदर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले कानपुर शांति नगर निवासी अक्षय गुप्ता और नरेंद्र गंगवार को टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इनके पास दो मोबाइल, एक आईफोन और एक कीपैड बरामद हुआ। ओला बेट साइट और यूनीकॉन पर खेल रहे थे सट्टा
जांच में सामने आया कि यह लोग OLA Bet Site और Unicon 365.com site पर सट्टा खेल और खिलवा रहे थे। यह दोनों एप उनके मोबाइल में डाउनलोड थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह लोग ऑनलाइन अपडेट होने से पहले लाइव देखकर अपने से जुड़े सटोरियों को टिप दे रहे थे। जिससे हर बाल और विकेट पर लगने वाले सट्टे का रेट तय किया जाता था। हर मैच में टेलीग्राम और वाट्सएप पर बनता है ग्रुप
सट्टेबाज हर मैच में टेलीग्राम और वाट्सएप पर ग्रुप बनाते हैं। मैच के करीब एक घंटे पहले ग्रुप सक्रिय होता है। जिसके बाद टॉस जीतने और हारने से लेकर हर गेंद, ओवर और रन पर सट्टा लगना शुरू हो जाता है। मैच से पहले जारी करते हैं लिंक, उसी पर लगता सट्टा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सट्टा संचालक एंड्रॉइड मोबाइल पर एक लिंक के माध्यम से सट्टा खेलने वालों से जुड़ता है। यह लिंक जैसे ही सट्टा खेलने वाला ओपन करता है, ऑनलाइन सट्टा मार्केट से कनेक्ट हो जाता है। जिसमें सट्टे के भाव की जानकारी लगातार अपडेट होती है। लखनऊ में इकाना स्टेडियम में चल रहे UP T20 लीग मैचों में सटोरिया सक्रिय हैं। मैच का आंखों देखा हाल लेकर ऑनलाइन एप पर सट्टा खेलकर, पैसा लगाने वालों को टिप देकर लाखों का खेल कर रहे हैं। ऐसे ही दो लोगों को इवेंट टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस इनसे जुड़े लोगों के विषय में जानकारी जुटा रही है। इवेंट टीम ने दो युवकों को ऑनलाइन बेटिंग करते पकड़ा इकाना स्टेडियम में 5 सितंबर को कानपुर और काशी के बीच मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान दो युवक मोबाइल पर किसी एप को खोलकर मैच से जुड़ी जानकारी, चैटिंग के जरिए किसी को भेज रहे थे। इसी आशंका पर इवेंट देख रही कंपनी के इवेंट ऑफिसर हीतेश शुक्ल ने सहयोगी तिलक अली और अनुभव के साथ दोनों को पकड़ा। इसके बाद उनके मोबाइल को चेक किया तो सामने आया कि कानपुर के सटोरिया ऑनलाइन सट्टा खेल और खिलवा रहे थे। स्टेडियम के अंदर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले कानपुर शांति नगर निवासी अक्षय गुप्ता और नरेंद्र गंगवार को टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इनके पास दो मोबाइल, एक आईफोन और एक कीपैड बरामद हुआ। ओला बेट साइट और यूनीकॉन पर खेल रहे थे सट्टा
जांच में सामने आया कि यह लोग OLA Bet Site और Unicon 365.com site पर सट्टा खेल और खिलवा रहे थे। यह दोनों एप उनके मोबाइल में डाउनलोड थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह लोग ऑनलाइन अपडेट होने से पहले लाइव देखकर अपने से जुड़े सटोरियों को टिप दे रहे थे। जिससे हर बाल और विकेट पर लगने वाले सट्टे का रेट तय किया जाता था। हर मैच में टेलीग्राम और वाट्सएप पर बनता है ग्रुप
सट्टेबाज हर मैच में टेलीग्राम और वाट्सएप पर ग्रुप बनाते हैं। मैच के करीब एक घंटे पहले ग्रुप सक्रिय होता है। जिसके बाद टॉस जीतने और हारने से लेकर हर गेंद, ओवर और रन पर सट्टा लगना शुरू हो जाता है। मैच से पहले जारी करते हैं लिंक, उसी पर लगता सट्टा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सट्टा संचालक एंड्रॉइड मोबाइल पर एक लिंक के माध्यम से सट्टा खेलने वालों से जुड़ता है। यह लिंक जैसे ही सट्टा खेलने वाला ओपन करता है, ऑनलाइन सट्टा मार्केट से कनेक्ट हो जाता है। जिसमें सट्टे के भाव की जानकारी लगातार अपडेट होती है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर