Delhi Weather: उमस से कब मिलेगी राहत? IMD की चेतावनी, घर से निकलने से पहले बैग में रख लें ये सामान Delhi Weather: उमस से कब मिलेगी राहत? IMD की चेतावनी, घर से निकलने से पहले बैग में रख लें ये सामान दिल्ली NCR ‘भूपेंद्र हुड्डा ने महिलाओं के…’, विनेश फोगाट को लेकर बृजभूषण सिंह का बड़ा आरोप, बजरंग पूनिया की चुनौती पर क्या कहा?
Related Posts
टाइगर रिजर्व में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या, अब 25 जून तक जंगल की सैर कर सकेंगे पर्यटक
टाइगर रिजर्व में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या, अब 25 जून तक जंगल की सैर कर सकेंगे पर्यटक <p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>UP Tourism Summer Sesion: </span></strong>एक तरफ प्रचंड गर्मी पड़ रही है तो एक तरफ गर्मी की छुट्टी के कारण लोग अलग अलग जगहों पर घूमने फिरने जा रहे हैं. तमाम ठंडे प्रदेशों के अलावा इस बार उत्तर प्रदेश भी सैलानियों को खूब भा रहा है. पर्यटन सत्र 2023-24 में उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भारतीयों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी उत्तर प्रदेश पहुंचे. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 36 हजार से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में आनंद लेने पहुंचे. पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए इस बार का पर्यटन सत्र 10 दिन और बढ़ा दिया गया. 15 नवंबर से प्रारंभ हुए पर्यटन सत्र को पहले 15 जून तक चलाने की घोषणा हुई थी पर अब इसकी इसका समय बढ़ाकर 25 जून तक कर दिया गया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>2022-23 की अपेक्षा 2023-24 में कल 14 जून तक उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई. दुधवा टाइगर रिजर्व में 2022-23 में 41815 भारतीय और 137 विदेशी पर्यटक आए थे. वहीं इस वर्ष में<span class=”Apple-converted-space”> </span>56770 भारतीय और 292 विदेशी पर्यटक आए हैं. पीलीभीत में 2022-23 में 23525 और 54 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे. 2023-24 में यहां 38183 भारतीय और 164 विदेशी पर्यटक पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टाइगर रिजर्व में बढ़े पर्यटकों की संख्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमानगढ़ में पिछले वर्ष 3066 भारतीय और दो विदेशियों की अपेक्षा इस वर्ष 4084 भारतीय और 6 विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. रानीपुर टाइगर रिजर्व में 2022-23 में 4180 भारतीय पर्यटक पहुंचे थे. वहीं 2023-24 में यहां आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 9170 रही. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2022-23 की अपेक्षा 2023-24 में अब तक लगभग 36 हजार पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. दुधवा टाइगर रिजर्व में इस वर्ष 15110 पर्यटक बढ़े हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 14,768 पर्यटकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में 1022 और रानीपुर टाइगर रिजर्व में 4990 पर्यटक बढ़े हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 दिन और बढ़ा पर्यटन सत्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम को देखते हुए वन विभाग की ओर से इस वर्ष टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 10 दिन और बढ़ा दिया गया. 15 नवंबर 2023 से पर्यटन सत्र प्रारंभ हुआ था. पहले यह सत्र 15 जून तक ही चलना था पर अब 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के चारों टाइगर रिजर्व पीलीभीत, अमानगढ़, दुधवा व रानीपुर टाइगर रिजर्व अब 25 जून तक खुलेगा. पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए उनके प्रकृति से रूबरू होने तथा जंगल घूमने का आनंद लेने के लिए उत्तर प्रदेश वन निगम, ईकोटूरिज्म की वेबसाइट (<a href=”http://www.upecotourism.in/”>www.upecotourism.in</a>) के माध्यम से पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘BJP सरकार में प्रदेश में सूदखोरों का आतंक’, किसानों का जिक्र कर बोले अखिलेश यादव” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-attack-bjp-said-terror-of-moneylenders-in-up-2715883″ target=”_self”>’BJP सरकार में प्रदेश में सूदखोरों का आतंक’, किसानों का जिक्र कर बोले अखिलेश यादव</a></strong></p>
‘8 अक्टूबर के बाद ये झूठ की पोटली लेकर…’, सीएम नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला
‘8 अक्टूबर के बाद ये झूठ की पोटली लेकर…’, सीएम नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में किया था उसी के साथ वह हरियाणा भी आई है. सैनी ने कहा कि ”कांग्रेस झूठ का पुलिंदा लेकर हरियाणा की तरफ आई है लेकिन लोग समझदार हैं और इस पर भरोसा नहीं करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>नायब सिंह सैनी ने कहा, ”कांग्रेस ने हिमाचल में वादा किया था कि हर वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे. दूसरा वादा किया था कि महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे. हिमाचल के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. सेम का सेम हरियाणा में लेकर आ गई है. दो साल हो गए हैं हिमाचल और कर्नाटक को और एक साल से ज्यादा तेलंगाना में सरकार को हो गए हैं. इन्होंने एक भी बच्चे को हिमाचल में सरकारी नौकरी नहीं दी है.एड तक नहीं लाया गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>झूठ की पोटली लेकर चली जाएगी कांग्रेस – सीएम सैनी</strong><br />सीएम सैनी ने कहा, ”कांग्रेस ने किसी महिला को पांच पैसे नहीं दिए और किसी का भी एक यूनिट बिजली माफ नहीं किया और उलटा बिजली के भाव हिमाचल में और बढ़ा दिए और युवाओं को नौकरी देने की दूर की बात, वहां तो सरकार बोलती है कि सरकार कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए हमारे पास पैसा नहीं हैं.ये झूठ का पुलिंदा लेकर हरिायणा की तरफ आ गए हैं. हरियाणा के लोग समझदार हैं. इस पर भरोसा नहीं करेंगे. 8 अक्टूबर को जब रिजल्ट आएगा कांग्रेस इस झूठ की पोटली राहुल गांधी के पास लेकर चली जाएगी. ये यहां नहीं रहेगी.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Haryana CM Nayab Singh Saini says, “Congress had made a promise that every year 1 lakh youth will be given jobs, Rs 1500 will be given to women every month and that 300 units of electricity will be given free to the people of Himachal. Same promises they have brought in… <a href=”https://t.co/1QfQ3y4QOS”>pic.twitter.com/1QfQ3y4QOS</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1837475716243640778?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 21, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा से मांगा यह हिसाब</strong><br />नायब सिंह सैनी ने विपक्षी कांग्रेस पर हमला करना जारी रखते हुए आगे कहा, ”हरियाणा के लोगों ने इनका शासन भुगता है. हरियाणा में कहा कि दो लाख लोगों को रोजगार देंगे. मैं भूपेंद्र हुड्डा साहब से पूछता हूं कि आप हरियाणा में 10 साल सीएम रहे. हरियाणा का युवा पूछ रहा है कि आपने 10 वर्षों में कितने युवाओं को नौकरी दी. यह बताएं किस आधार पर नौकरी दी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर बोले- ‘संभावना…'” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/manohar-lal-khattar-reaction-on-congress-kumari-selja-randeep-surjewala-joining-bjp-haryana-election-2024-2788170″ target=”_self”>कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर बोले- ‘संभावना…'</a></strong></p>
फरीदाबाद में यमुना में डूबे 3 युवक:2 को लोगों ने बचाया, एक की मौत, दादी की अस्थि विसर्जन के लिए गए थे
फरीदाबाद में यमुना में डूबे 3 युवक:2 को लोगों ने बचाया, एक की मौत, दादी की अस्थि विसर्जन के लिए गए थे फरीदाबाद से एक परिवार के 10 से 12 सदस्य अपने बुजुर्ग की अस्थियां बहाने के लिए यमुना गए थे। अस्थि विसर्जन के लिए पर परिवार के 3 लोग यमुना में घुसे थे जैसे ही वे कुछ दूरी पर गए तो गहरे पानी में डूबने लगे। शोर सुनकर अन्य लोगों ने उन्हें बचाने के लिए यमुना में छलांग लगा दी। जिनमें से 2 को लोगों ने बाहर निकाल लिया। वहीं एक युवक गहरे पानी में डूब गया। अस्थि विसर्जन के लिए गए थे परिवार के लोग बता दे कि गुरुवार को फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। जिसकी अस्थियों को लेकर आज उसके तीन पोते सुमित, अमित और दीपक सहित घर के अन्य सदस्य छायासा इलाके से होकर गुजर रही यमुना में अपनी दादी की अस्थियों को लेकर बहाने के लिए गए थे। तीनों पोते अस्थियां लेकर यमुना में घुसे और कुछ दूर जाने के बाद डूबने लगे। शोर सुनकर पास के ग्रामीणों ने यमुना में छलांग लगा दी। सुमित और अमित को तो ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया। लेकिन 29 वर्षीय दीपक गहरे पानी में डूब गया। जिसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। दीपक शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे है। 6 घंटे बाद बरामद हुआ शव घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम डूबे हुए दीपक की तलाश में जुटी गई है। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यमुना में डूबे हुए दीपक के शव को बरामद कर लिया गया। फिलहाल दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।