<p style=”text-align: justify;”><strong>Arvind Kejriwal News Today:</strong> दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद यानी शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल बजरंग बली का दर्शन करेंगे. वह कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान दोपहर 12 बजे पहुंचेगे. हनुमान मंदिर में बजरंग बली की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद हासिल करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी वहां पर मौजूद रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के सीएम अरविंद आज हनुमान पहुंचकर करेंगे पूजा अर्चना </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Arvind Kejriwal News Today:</strong> दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद यानी शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल बजरंग बली का दर्शन करेंगे. वह कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान दोपहर 12 बजे पहुंचेगे. हनुमान मंदिर में बजरंग बली की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद हासिल करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी वहां पर मौजूद रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के सीएम अरविंद आज हनुमान पहुंचकर करेंगे पूजा अर्चना </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> दिल्ली NCR कानपुर: भेड़िये के आतंक से खौफजदा हैं ग्रामीण, दो दिन में चार लोगों पर किया हमला
Related Posts
गाजियाबाद की घटना के विरोध में उतरे अलीगढ़ के वकील, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
गाजियाबाद की घटना के विरोध में उतरे अलीगढ़ के वकील, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> गाजियाबाद में हाल ही में हुई एक सुनवाई के दौरान जज और वकीलों के बीच बहस के बाद पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज ने कई जिलों में विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है. इस घटना ने अलीगढ़ में भी गहरा असर डाला है, जहां वकीलों ने सड़कों पर उतरकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने एकत्रित होकर बड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसमें जज का तबादला और लाठी चार्ज में घायल हुए अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की मांग शामिल है. अलीगढ़ के वकील इस घटना से इतने आहत हैं कि उन्होंने यह निर्णय लिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे दीपावली का त्योहार नहीं मनाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संबंध में, अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया. उन्होंने एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई और प्रशासन से मांग की कि अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अन्याय और उत्पीड़न को रोका जाए. वकीलों का कहना है कि पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार पुलिस और न्यायालयों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जज के तबादले की मांग</strong><br />उनका मानना है कि उनकी मेहनत और ईमानदारी के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. लाठी चार्ज की घटना ने उनकी धैर्य की सीमा को पार कर दिया है. अब वे इस अन्याय के खिलाफ खड़े होने का संकल्प ले चुके हैं.प्रदर्शन के दौरान, वकीलों ने अपने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थीं, जिन पर नारे लिखे थे. “जज का तबादला हो”, “पुलिस की लाठी चार्ज का विरोध”, “अधिवक्ताओं को न्याय दो” जैसे नारों से पूरी जगह गूंज उठी. उनकी एकजुटता ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे इस मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि पुलिस का रवैया उनके साथ बेहद नकारात्मक है. वे यह मानते हैं कि वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. अगर पुलिस ऐसे ही बर्बरता का प्रदर्शन करती रही, तो वे अपनी आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. उनके लिए यह मुद्दा केवल लाठी चार्ज का नहीं है, बल्कि यह उनके अधिकारों और सम्मान का भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मांगे पूरी होने तक नहीं मनाएंगे उत्सव</strong><br />पूरे मामले पर जानकारी देते हुए रक्षपाल सिंह राघव वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया अलीगढ़ के वकीलों ने अपने प्रदर्शन के दौरान यह स्पष्ट किया कि दीपावली का त्यौहार मनाने का उनका कोई मन नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे किसी भी प्रकार का उत्सव नहीं मनाएंगे. यह निर्णय उनके लिए बहुत कठिन था, क्योंकि दीपावली का त्यौहार भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. लेकिन उन्होंने इस त्यौहार का त्याग करके एक संदेश देना चाहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/diwali-2024-up-cm-yogi-adityanath-deputy-cm-keshav-prasad-maurya-mayawati-wishes-diwali-ann-2814117″><strong>’500 साल बाद लौटे हैं भगवान राम’, CM योगी और मायावती समेत इन नेताओं ने दी दिवाली की शुभकामनाएं</strong></a></p>
यूपी में कैसी थी आजादी की पहली सुबह?:जालौन गुलाम ही रहा, गोरखपुर में जहां चौकी फूंकी, वहीं फहराया तिरंगा; मजाज लखनवी ने पढ़ा-राजसिंघासन डांवाडोल
यूपी में कैसी थी आजादी की पहली सुबह?:जालौन गुलाम ही रहा, गोरखपुर में जहां चौकी फूंकी, वहीं फहराया तिरंगा; मजाज लखनवी ने पढ़ा-राजसिंघासन डांवाडोल 15 अगस्त, 1947 को देश आजाद हुआ। इस आजाद भारत में उत्तर प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्रोविंस यानी संयुक्त प्रांत था। जैसे ही देश ने आजादी की पहली सुबह देखी, संयुक्त प्रांत इस आजाद हवा में खुशियां मनाने के लिए निकल पड़ा। संयुक्त प्रांत के प्रशासनिक केंद्र रहे तब के इलाहाबाद और आज का प्रयागराज में सबसे ज्यादा हलचल थी। इधर, लखनऊ भी प्रशासनिक केंद्र होने के नाते तरह-तरह के कार्यक्रमों में डूब गया। जानिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आजादी का जश्न कैसे मनाया गया था… सबसे पहले बात प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लखनऊ: निकलीं आजादी की प्रभात फेरियां, हजरतगंज में शायरों ने पढ़ा शेर
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर राय बताते हैं- तब संयुक्त प्रांत में प्रांतीय सरकार थी। यहां की सभी सरकारी इमारतों पर हर तरफ से जुलूस निकलकर पहुंच रहे थे। गली-गली में टोलियां निकल रही थीं। इस दिन सबसे खास जगह बने थे वो प्रतीक स्थल, जो किसी ना किसी रूप में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े थे। जैसे यहां लखनऊ के चिनहट में महात्मा गांधी ने एक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया था। 15 अगस्त को जब आजादी की पहली सुबह हुई, तो यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी तरह चारबाग स्टेशन के पास बने स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर राय आगे कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि यह भीड़ एकाएक सुबह निकली हो। एक दिन पहले से रात से लोग इन जगहों पर जमा होना शुरू हो गए थे। 1947 में लखनऊ में आजादी के जश्न को लेकर किस्सागो हिमांशु वाजपेई कहते हैं- उस दिन शहर के मशहूर शायर निकलकर हजरतगंज चौराहे पर आ गए थे। इसमें मजाज लखनवी और अली सरदार जाफरी जैसे शायर शामिल थे। चौराहे पर खड़े होकर मजाज लखनवी झूमझूमकर पढ़ने लगे- बोल! अरी ओ धरती बोल! राज सिंघासन डांवाडोल। इसी तरह अमीनाबाद में लोग इकट्ठा हो गए। यहां तब कांग्रेस का दफ्तर भी हुआ करता था। वहीं, झंडे वाले पार्क में लोग आ गए। इसके अलावा पूरे शहर में लोग निकल पर आजादी का जश्न मना रहे थे। इलाहाबाद: सरकारी भवनों पर भारत का झंडा और जश्न
प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर राय बताते हैं- इलाहाबाद तब अंग्रेजों के लिए एक महत्वपूर्ण जगह थी। एक समय ऐसा भी था, जब अंग्रेजों ने इसे संयुक्त प्रांत राजधानी भी बनाया था। ऐसे में, सरकारी कामकाज से जुड़ी कई महत्वपूर्ण इमारतें इलाहाबाद में थीं। इसमें एडिशनल जनरल का ऑफिस, हाईकोर्ट जैसी इमारतें शामिल थीं। इसलिए यहां पर ज्यादा उत्सव मनाया गया। जिला मुख्यालय पर जितनी सरकारी इमारतें थीं, वहां हजारों की संख्या में लोग जुट गए थे। इन इमारतों पर भारत का तिरंगा झंडा फहराया गया। बनारस: हजारों लोग आजादी की सुबह शिव के जलाभिषेक के लिए निकल पड़े
डॉमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स अपनी किताब फ्रीडम ऐट मिडनाइट में 15 अगस्त 1947 को बनारस की सुबह का सुंदर विवरण देते हैं। किताब में लिखते हैं- पंडित भवानी शंकर ऐसे इंसान थे, जो इस शहर में सबसे पहले उठा करते थे। वो भोर में उठ जाते और एक हाथ में कलश लेते, जिसमें गंगाजल भरा होता और दूसरे हाथ में घिसा हुआ चंदन। हर रोज की सुबह उस दिन पंडित भवानी शंकर ब्रह्म मुहूर्त में उठे और हर रोज की तरह घाट पर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए चल पड़े। लेखक आगे बताते हैं- बनारस में 15 अगस्त 1947 को जैसे ही सूरज की पहली किरण निकली, हर घर से हजारों लोग एक साथ भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए निकल पड़े। बनारस की हर गली, हर मंदिर, हर घाट और हर घर में शिवलिंग पर बेलपत्र और धतूरे का चढ़ावे का ढेर लगने लगा था। यह सब ऐसा था मानो लोग शिवलिंग पर चंदन लगाकर और जलाभिषेक कर अपने आराध्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहे थे। जैसे उनके इस प्रिय प्राचीन देश का पुनर्जन्म हुआ हो। गोरखपुर: जिस जगह किसानों को गोली मारी, वहां झंडा फहराया
गोरखपुर वही जगह है, जहां 1922 में चौरी-चौरा जगह पर ऐसी घटना घटी, जिसने अहसयोग आंदोलन की दिशा ही बदल दी थी। लेखक और इतिहासकार सुभाष चंद्र कुशवाहा 15 अगस्त 1947 को आजादी के जश्न को लेकर कहते हैं- जिस थाने को प्रदर्शनकारियों ने जलाया था, उसी पर 15 अगस्त की सुबह झंडा फहराया गया। इसके लिए आसपास के करीब 40 गांवों के किसान इकट्ठा हुए। और वहां आजादी का जश्न मनाया। पहले कुशीनगर और देवरिया एक ही जिला हुआ करता था। ऐसे में, बड़ी संख्या में किसानों का हुजूम जमा था। इसके अलावा 4 फरवरी 1922 को जहां-जहां क्रांतिकारियों ने झंडा फहराया था, वहां-वहां आजादी की सुबह झंडा फहराया गया और देशभक्ति गीत गाए गए। नारे लगे। इसमें पोस्ट ऑफिस और रेलवे स्टेशन भी शामिल था। सुभाष चंद्र कुशवाहा कहते हैं- चौरी-चौरा में आजादी का जश्न बहुत बड़े पैमाने पर मनाया गया। यहां का आजादी की सुबह का जश्न पूरे पूर्वांचल में खास था। गोरखपुर से लेकर चौरी-चौरा तक जश्न और मेले का माहौल था। हुजूम का एक हिस्सा चौरी-चौरा की तरफ जा रहा था, तो दूसरा हिस्सा गोरखपुर के परेड ग्राउंड में आजादी के जश्न में शामिल होने जा रहा था। बलिया: दोबारा आजादी के जश्न और जुलूसों में डूबा
सुभाष चंद्र कुशवाहा बलिया में 15 अगस्त 1947 को बलिया में जश्न को लेकर कहते हैं- यहां 1942 में हुए विद्रोह में कई क्रांतिकारी मारे गए थे। जब बलिया ने दो हफ्तों के लिए खुद को आजाद घोषित कर दिया और उसके बाद अंग्रेजों ने दमन चक्र चलाया, उसमें मरने वालों की संख्या सैकड़ों में थी। ऐसे में, जब देश आजाद हुआ तो इन शहीद क्रांतिकारियों के परिवार और तब बलिया सहित आज के गाजीपुर के गांवों के लोग जगह-जगह भारी संख्या में इकट्ठा हुए। जुलूस निकाला गया। लोगों को इस बात का एहसास था कि जिस बात के लिए हमारे अपनों ने खुद को कुर्बान कर दिया, वो मकसद आखिरकार पूरा हो गया है। इस खुशी के साथ शहर से लेकर गांव-गांव में हर दिशा से जुलूस निकाले गए। जालौन: पूरा देश आजाद हुआ, लेकिन जालौन नहीं
15 अगस्त 1947 को पूरा देश आजाद हो गया, लेकिन यूपी में एक ऐसी जगह थी, जिसे ये आजादी तब नसीब नहीं हुई। वो जगह थी जालौन। दरअसल, जालौन में हैदराबाद के निजाम की हुकूमत थी। उनके ही नियम-कानून यहां लागू होते थे। ऐसे में, 15 अगस्त 1947 को जो आजादी भारत को मिली, उसे हैदराबाद के निजाम ने ठुकरा दिया था। उन्होंने भारत से अलग देश बनाने का फैसला किया था। 15 अगस्त 1947 को जब पूरे देश सहित संयुक्त प्रांत यानी आज का उत्तर प्रदेश आजादी के जश्न में डूबा था, तब जालौन में कुछ क्रांतिकारियों के झंडा फहराने पर गोली चला दी गई थी। दरअसल, क्रांतिकारियों ने निजाम के आदेश का उल्लंघन करते हुए 15 अगस्त की सुबह एक तिरंगा यात्रा निकाली। इस पर निजाम ने उन पर गोलियां चलाने का आदेश दे दिया। इसमें 11 क्रांतिकारी शहीद हो गए और 26 घायल हुए। इस घटना की सूचना तेजी से पूरे देश में फैल गई। तब लोगों ने इसे दूसरा जलियांवाला बाग हत्याकांड बता दिया। आगरा: खूशी से झूमते हजारों लोग रामलीला मैदान में जुट गए
आजादी की शाम देखने वालों में जीवित कुछ लोगों में एक शशि शिरोमणि अब 89 साल के हैं। वो बताते हैं- शहर के रामलीला मैदान में रात से ही लोग जमा होना शुरू हो गए थे। सुबह के सिर्फ 7 बजे थे और वहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। तब आगरा के बड़े नेता श्रीकृष्ण दत्त पालीवाल ने सभा को संबोधित किया था। लोग नाच-गा रहे थे। इंतजार कर रहे थे कि कब आगरा के किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। जैसे ही किले पर से अंग्रेजों का झंडा यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहराया गया, लोग झूम उठे। भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से मैदान गूंज उठा। जो रुके वो सब इस आजादी के जश्न शामिल हुए
प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर राय कहते हैं- विभाजन का दर्द उत्तर प्रदेश पर कुछ ज्यादा ही बीता। इसकी वजह थी, यहां की जनसंख्या। यहां के रहवासियों में मुस्लिमों की आबादी बड़ी थी। विभाजन के बाद इस आबादी का एक बड़ा हिस्सा बाहर गया। इनमें भी उनकी संख्या ज्यादा थी, जो मुस्लिम धर्म के उच्च वर्ग से थे। उनके पास जाने के लिए अपना साधन था। पैसा था। ऐसे लोग पलायन कर चले गए, लेकिन जो आमजन थे, वो इस विभाजन के पक्ष में नहीं थे। इनमें से ज्यादातर लोग अपने मूल स्थान पर ही रहे और सभी ने इस आजादी का शानदार तरीके से जश्न मनाया। यह भी पढ़ें:- मंगल पांडे की फांसी से भड़की स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी:अंग्रेजों की छावनी में अकेले कर दिया विद्रोह; VIDEO में देखिए पूरी कहानी… 1857 में यह बात तेजी से फैली कि अंग्रेज जो नया कारतूस बना रहे हैं, उसमें गाय और सुअर की चर्बी मिली है। कारतूस को मुंह से खींचकर बंदूक में लगाना पड़ता था। भारतीय सैनिकों ने इसे अपने धर्म का अपमान माना। सैनिक मंगल पांडे ने विद्रोह कर दिया। मंगल पांडे के विद्रोह और उससे शुरू हुए भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की पूरी कहानी यहां क्लिक करके देखिए…
Governor vs government : AG opposes Arif Mohammed Khan’s decision to form search committees
Governor vs government : AG opposes Arif Mohammed Khan’s decision to form search committees The Kerala Advocate General (AG) has argued in the Kerala High Court that the governor of a state has no power to constitute a search committee unilaterally in the selection procedure of the Vice Chancellors.