लुधियाना में पावरकॉम और नगर निगम आमने-सामने:STP-पंपिंग स्टेशनों के 11.75 करोड़ रुपए बकाया, निकाय को PSPCL से लेने हैं 138 करोड़

लुधियाना में पावरकॉम और नगर निगम आमने-सामने:STP-पंपिंग स्टेशनों के 11.75 करोड़ रुपए बकाया, निकाय को PSPCL से लेने हैं 138 करोड़

पंजाब के लुधियाना में पावर वर्क्स (पीएसपीसीएल) विभाग और नगर निगम विभाग आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले पावर वर्क्स ने 120 करोड़ रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की मांग की थी, लेकिन उसके जवाब में नगर निगम प्रशासन ने दावा किया है कि पावर वर्क्स पर अभी भी नगर निगम टैक्स के रूप में 138 करोड़ रुपये बकाया हैं। अगर निगम के एसटीपी-पंपिंग स्टेशनों की बात करें तो पंपिंग स्टेशनों का 11.75 करोड़ रुपये का बिजली बिल अभी भी बकाया है। सीवरेज बोर्ड ने बिल का भुगतान करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। वित्तीय संकट से जूझ रहा है निगम, 10 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला अगस्त का वेतन गौरतलब है कि नगर निगम पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है। निगम अधिकारी को भी जरूरी काम निपटाने की सलाह दी गई है। इन हालातों में बिजली बिल का भुगतान करना काफी मुश्किल है। सितंबर माह की बात करें तो आज 15 दिन बीत चुके हैं, निगम के 10 हजार कर्मचारियों को अभी तक अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी निगम को बजट से 312 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वर्ष 2023-24 के लिए 966 करोड़ का बजट पारित किया गया था। इसमें सिर्फ 614 करोड़ रुपए का लक्ष्य ही हासिल हो पाया है। इसमें भी 60 फीसदी से ज्यादा आय जीएसटी, एक्साइज ड्यूटी और नगर निगम टैक्स से होती है जो बिजली बिल पर लगाया जाता है। वेतन देने के लिए हर महीने करीब 50 करोड़ रुपए की जरूरत होती है जो उसके पास नहीं है। पावरकॉम ने सीवरेज बोर्ड को लिखा पत्र बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट के तहत 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया गया है। शहर के घरेलू डिस्चार्ज को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जमालपुर और बल्लोके ट्रीटमेंट प्लांट का करीब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशनों का करीब 1.75 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। नगर निगम को लिखे पत्र में सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि बिजली बिलों का भुगतान जल्द किया जाए ताकि भविष्य में प्लांट और पंपिंग स्टेशनों के संचालन को लेकर उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। अब पढ़े इन STP-पंपिंग स्टेशन्स का है इतना बिल बकाया
STP जमालपुर – 8,56,83080
टिब्बा रोड पंपिंग स्टेशन्स -34,84,650
गौशाला पंपिंग स्टेशन – 45,61,340
सुंदर नगर पंपिंग स्टेशन -16,71,290
कुंदनपुरी पंपिंग स्टेशन – 13,26,750
उपकार नगर पंपिंग स्टेशन -1,55,470
लार्ड महावीर नगर पंपिंग स्टेशन-23,09550
STP बल्लोके -15,20,0330
ETP हैबोवाल -22,35,940
ETP ताजपुर ब्लाक-ए -4,55,560
ETP ताजपुर ब्लाक-बी – 4,96,770
कुल- -11,75,80,730 पंजाब के लुधियाना में पावर वर्क्स (पीएसपीसीएल) विभाग और नगर निगम विभाग आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले पावर वर्क्स ने 120 करोड़ रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की मांग की थी, लेकिन उसके जवाब में नगर निगम प्रशासन ने दावा किया है कि पावर वर्क्स पर अभी भी नगर निगम टैक्स के रूप में 138 करोड़ रुपये बकाया हैं। अगर निगम के एसटीपी-पंपिंग स्टेशनों की बात करें तो पंपिंग स्टेशनों का 11.75 करोड़ रुपये का बिजली बिल अभी भी बकाया है। सीवरेज बोर्ड ने बिल का भुगतान करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। वित्तीय संकट से जूझ रहा है निगम, 10 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला अगस्त का वेतन गौरतलब है कि नगर निगम पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है। निगम अधिकारी को भी जरूरी काम निपटाने की सलाह दी गई है। इन हालातों में बिजली बिल का भुगतान करना काफी मुश्किल है। सितंबर माह की बात करें तो आज 15 दिन बीत चुके हैं, निगम के 10 हजार कर्मचारियों को अभी तक अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी निगम को बजट से 312 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वर्ष 2023-24 के लिए 966 करोड़ का बजट पारित किया गया था। इसमें सिर्फ 614 करोड़ रुपए का लक्ष्य ही हासिल हो पाया है। इसमें भी 60 फीसदी से ज्यादा आय जीएसटी, एक्साइज ड्यूटी और नगर निगम टैक्स से होती है जो बिजली बिल पर लगाया जाता है। वेतन देने के लिए हर महीने करीब 50 करोड़ रुपए की जरूरत होती है जो उसके पास नहीं है। पावरकॉम ने सीवरेज बोर्ड को लिखा पत्र बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट के तहत 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया गया है। शहर के घरेलू डिस्चार्ज को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जमालपुर और बल्लोके ट्रीटमेंट प्लांट का करीब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशनों का करीब 1.75 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। नगर निगम को लिखे पत्र में सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि बिजली बिलों का भुगतान जल्द किया जाए ताकि भविष्य में प्लांट और पंपिंग स्टेशनों के संचालन को लेकर उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। अब पढ़े इन STP-पंपिंग स्टेशन्स का है इतना बिल बकाया
STP जमालपुर – 8,56,83080
टिब्बा रोड पंपिंग स्टेशन्स -34,84,650
गौशाला पंपिंग स्टेशन – 45,61,340
सुंदर नगर पंपिंग स्टेशन -16,71,290
कुंदनपुरी पंपिंग स्टेशन – 13,26,750
उपकार नगर पंपिंग स्टेशन -1,55,470
लार्ड महावीर नगर पंपिंग स्टेशन-23,09550
STP बल्लोके -15,20,0330
ETP हैबोवाल -22,35,940
ETP ताजपुर ब्लाक-ए -4,55,560
ETP ताजपुर ब्लाक-बी – 4,96,770
कुल- -11,75,80,730   पंजाब | दैनिक भास्कर