<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के सीएम पद के दावे के बाद हरियाणा बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी की तरफ से सीएम फेस को लेकर साफ जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही सीएम उम्मीदवार होंगे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के सीएम पद के दावे के बाद हरियाणा बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी की तरफ से सीएम फेस को लेकर साफ जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी ही सीएम उम्मीदवार होंगे. </p> हरियाणा बहराइच पहुंचेंगे आज सीएम योगी आदित्यनाथ, भेड़िया हमले के पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
Related Posts
फतेहगढ़ साहिब में आज प्रियंका गांधी का दौरा:राहौण मंडी में होगी न्याय संकल्प रैली, चुनाव प्रचार में झोंकेंगी ताकत
फतेहगढ़ साहिब में आज प्रियंका गांधी का दौरा:राहौण मंडी में होगी न्याय संकल्प रैली, चुनाव प्रचार में झोंकेंगी ताकत एक जून को पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होने जा रहा है। देशभर में मतदान के इस अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी पंजाब दौरे पर आ रही हैं। वे सबसे पहले शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलके में प्रचार करेंगी। खन्ना में हो रही रैली, सभी तैयारियां मुकम्मल फतेहगढ़ साहिब के अधीन आते खन्ना विधान सभा हलके में कांग्रेस की यह न्याय संकल्प रैली हो रही है। खन्ना सभी नौ विधान सभा हलकों में मध्य में होने के चलते यहां रैली की जा रही है। खन्ना से समराला जाते रोड पर स्थित राहौण मंडी में पंडाल सजाया गया है। यहां पंजाब कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप भी मौजूद रहेगी। प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर अमर सिंह के लिए प्रचार करेंगी। स्टेडियम में बनाया हेलीपैड, सुरक्षा चाकचौबंद प्रियंका गांधी पहले दिल्ली से सीधे चंडीगढ़ आएंगी। चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर में खन्ना पहुंचेंगी। खन्ना के एएस कॉलेज के स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया है। वहां से प्रियंका की गाड़ियों का काफिला करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रैली स्थल आएगा। जिसके बाद फिर प्रियंका हेलीकॉप्टर में पटियाला के लिए रवाना होंगी। डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि करीब साढ़े 11 बजे प्रियंका खन्ना आएंगी।
Himachal News: ‘नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी को…’ राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप
Himachal News: ‘नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी को…’ राजीव बिंदल का सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News Today:</strong> हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बीते 18 महीने में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को गाली देती है. जनता सच्चाई जानती है कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जनहित के मुद्दे उठाने वाले MLA प्रताड़ित'</strong><br />हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने उन विधायकों को प्रताड़ित करने का काम किया, जिन्होंने जनहित के मुद्दे उठाए. डेढ़ साल में ही 30 हजार करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी राज्य में विकास नहीं हुआ है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद सिर्फ और सिर्फ संस्थान बंद करने का काम किया. इसके अलावा राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. आज प्रदेश में माफिया अपने पैर पसार रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे सब कुछ देख रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर'</strong><br />प्रदेश की सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ. बिंदल ने कहा, “तीन विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस धनबल का इस्तेमाल कर रही है. यह चुनाव कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि कांग्रेस की सरकार लड़ रही है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, “कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से बैकफुट पर है. इसी वजह से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. आज चुनाव में सरकारी अधिकारी आगे हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता पीछे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कर्मचारियों को डराया जा रहा है'</strong><br />राजीव बिंदल ने कहा, “प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रांसफर के नाम पर डराया-धमकाया जा रहा है. स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यापारियों में भी डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हिमाचल की तीन सीटों पर 10 जुलाई को होंगे उपचुनाव, मतदान टाइमिंग के साथ जानें EC का यह खास नियम” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-by-elections-will-be-held-on-three-seats-on-10-july-know-election-commission-special-rule-ann-2731931″ target=”_blank” rel=”noopener”>हिमाचल की तीन सीटों पर 10 जुलाई को होंगे उपचुनाव, मतदान टाइमिंग के साथ जानें EC का यह खास नियम</a></strong></p>
पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा
पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा ‘मेरे पिता हाईस्कूल पास हैं। उन्होंने कम उम्र में पढ़ाई छोड़ दी और अपने पिता जी की दुकान देखने लगे। लेकिन, उन्होंने हमेशा हमें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मां ने एमए-बीएड सब किया। ऐसे में उसने मुझे बचपन से गाइड किया। आज इन्हीं दोनों की मेहनत का नतीजा है कि मैं IPS बन गई हूं।’ ये काशी की IPS बेटी आरफा उस्मानी के शब्द हैं। यह कहते हुए आरफा की आंखें भर आईं। वो इस समय दिल्ली में हैं। दैनिक भास्कर टीम जब उनके घर पहुंची तो उनके पिता मोहम्मद असलम खां और मां मेहनाज उस्मानी मिलीं। मां ने हमारी वीडियो काल पर आरफा से बात कराई। उनकी मां ने बेटी की सफलता का राज खोला और बहुत सारे अनकहे पहलुओं से पर्दा उठाया। पढ़िए रिपोर्ट… मां मेहनाज ने बताई सफलता की कहानी
दैनिक भास्कर आरफा के घर पहुंचा तो उनके पिता मोहम्मद असलम खां ने हमें अंदर बैठाया और दो मिनट बाद अंदर से पत्नी मेहनाज उस्मानी को लेकर आए और कहा- सब यहीं हैं भइया। इनकी मेहनत से बेटी आज इस मुकाम पर पहुंची है। हम तो हाईस्कूल पास हैं। इन्होंने ही बेटी को आगे तक पहुंचाया है। इसके बाद हमने मेहनाज से बात की और आरफा का हर पहलू जाना। बेटी ने किया मेरा सपना पूरा
मेहनाज ने बताया- मैं कानपुर की रहने वाली हूं और मैंने एमए-बीएड किया है। पढ़ाई की अहमियत मुझे पता है। शादी के बाद यहां आई तो मेरा जॉब करने का सपना टूट गया। क्योंकि यहां ससुराल में ऐसा माहौल नहीं था। हमारे हाथ तंग थे। पति से नौकरी के लिए कहा पर इजाजत नहीं मिली। हमने अपने तीन बच्चों पर ध्यान दिया और पढ़ने में मनमौजी आरफा ने इसी बीच हाईस्कूल में ICSE बोर्ड से एग्जाम दिया और पूरे जिले में टॉप कर गई। उस दिन पूरा घर खुश था। आज वह IPS बन गई है। मेरा सपना मेरी बेटी ने पूरा किया है। IIT-BHU से एमएनसी में किया कोर्स, फिर की जॉब
आरफा अभी दिल्ली हैं। ऐसे में मेहनाज ने बताया- आरफा ने हाईस्कूल के बाद इंटर किया और IIT का एंट्रेंस दिया जहां उसका एमएनसी में हो गया और उसने अपना कोर्स पूरा किया। यहां उसे अच्छा पैकेज मिला और इंटेल बेंगलुरु में उसने 2 साल काम किया। 2018 से 2020 तक आरफा ने जॉब की। बोली-मां कुछ अलग करना है, फिर छोड़ दी जॉब और शुरू की तैयारी
मेहनाज ने बताया- आरफा ने बांड पूरा करने के बाद कहा कि अम्मी अब नहीं करनी जॉब। लक्ष्य IAS बनने का है और अब तैयारी करूंगी। उसने हमेशा की तरफ अपने छोटे भाई मोहम्मद शादान खां जो RBI में कार्यरत हैं। उससे सलाह ली और कोरोना के बाद नई दिल्ली चली गई और तैयारी शुरू कर दी। घर में सिर्फ दो लोगों को था पता
मेहनाज के पिता मोहम्मद असलम ने बताया- आरफा तैयारी कर रही है और IPS बन गयी हैं। ये हमें आज पता चला। उसने सिर्फ अपने भाई और मां को मना किया था किसी को बताने के लिए की वो तैयारी कर रही है। मेहनाज ने बताया- आरफा ने तीसरे अटेम्प्ट में यह परीक्षा क्रैक की है। पहली बार में प्री और दूसरी बार में इंटरव्यू तक पहुंची थी। पढ़ाई में शुरू से मनमौजी रही आरफा
आरफा की मां मेहनाज ने बताया कि आरफा हमेशा बहुत ज्यादा किताबी कीड़ा नहीं रही। उसे अगर नींद आ रही है तो वह सो जाती थी। पढ़ना है तो पढ़ती थी। मनमौजी थी आराम से पढ़ना और उसी में सब काम करना। मनमौजी तरह से पढ़कर उसने हाईस्कूल में टॉप किया तभी हम जान गए कि यह जो भी पढ़ती है मन लगाकर पढ़ती है। अब पढ़िए काशी की IPS बेटी आरफा से हुई बात इंटरव्यू के बाद नहीं हुआ तो काफी हताश हो गई थी
आरफा ने दैनिक भास्कर से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने बताया- मैंने अपने भाई और मां से पूछकर तैयारी करना शुरू किया था। पिछले बार जब इंटरव्यू तक पहुंची और मेरा नहीं हुआ तो मुझे बड़ी हताशा हुई। मां से बात हुई तो मां ने कहा कि वापस आ जाओ पर मैंने कहा कि मां बहुत टफ होता है। एक कोशिश और करने दीजिए हो जाएगा और वही हुआ। आज IPS बन गयी हूं। अपने पेरेंट्स की मेहनत को वापस कर पा रहे हैं
बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से IPS बनी आरफा ने बताया कि मां-बाप की वजह से लगातार आगे बढ़ पा रहे हैं। बच्चों को क्या ही समझ होती है। जो मेरी फाउंडेशन है वो उन्हीं लोगों की देन है। उन्होंने बचपन से अच्छे स्कूल में पढ़ाया। उसी की देन है कि आज मै इस मुकाम पर हुन। उनका शुक्रिया कैसे अदा करना है यह नहीं सोच पा रही हूं। रोजाना 12 से 14 घंटे की पढ़ाई
आरफा ने बताया- दिल्ली आने के बाद सेल्फ स्टडी की और IAS बनने का सपना देखा। आरफा रोजाना 12 से 14 घंटे स्टडी करती थीं और उसके बाद अच्छी नींद लेती थीं। आरफा ने कहा कोई भी अभ्यर्थी हो उसे खुद पर भरोसा रखना चाहिए और मेहनत करनी चाहिए। निश्चित ही सफलता उसे मिलेगी। मां और भाई शादान के साथ पिता को दिया श्रेय
सलमान और मेहनाज उस्मानी के तीन बच्चे हैं। जिसमें आरफा सबसे बड़ी है। उसके बाद शादान और फिर आलिया उस्मानी। घर में दिक्कतों के बावजूद मां-बाप ने कभी बच्चों की पढ़ाई पर आंच नहीं आने दी। आरफा ने बताया- उनकी सफलता का श्रेय उनकी मां और भाई को जाता है जिन्होंने हर वक्त उन्हें मोटिवेट किया। बास्केटवाल की हैं बेहतरीन खिलाड़ी
आरफा उस्मानी IIT-BHU की बास्केट बाल टीम की बेहतरीन खिलाड़ी भी रही हैं। उन्होंने बास्केट बाल की टीम के साथ कई प्रतियोगिताएं खेली और टीम को जिताया। ये भी पढ़ें:- रेलवे एनटीपीसी में 10884 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी रेलवे एनटीपीसी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन 10884 पदों पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। रेलवे एनटीपीसी भर्ती के तहत स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क गार्ड और क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर…