Bihar News: नवादा पहुंची वंदे भारत तो लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, तस्वीरों में देखें लोगों का उत्साह Bihar News: नवादा पहुंची वंदे भारत तो लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, तस्वीरों में देखें लोगों का उत्साह बिहार कांग्रेस की ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ का समापन, करन माहरा ने धामी सरकार पर लगाए ये आरोप
Related Posts
Nawada Fire: नवादा आगजनी के मामले को लेकर मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला, ‘ये काम कोई…’
Nawada Fire: नवादा आगजनी के मामले को लेकर मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला, ‘ये काम कोई…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Nawada Fire Case:</strong> बिहार के नवादा जिले में दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी, जिसमें कई घर धधक उठे. इस घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. नवादा की घटना से बिहार की एनडीए सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की आलोचना हो रही है. इस बीच, दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना बीजेपी की दलित विरोधी राजनीति का एक और उदाहरण है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”बिहार के नवादा में महादलितों पर हुआ हमला बीजेपी की दलित विरोधी राजनीति का एक और उदाहरण है. पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे 80 बहुजन परिवारों के घर जला देना, ये काम कोई हैवान ही कर सकता है. दुख की बात है कि प्रदेश की बीजेपी गठबंधन की सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को अपनी ओछी राजनीति के लिए बढ़ावा देती है, जिसका परिणाम नवादा में हुई घटना के रूप में हमारे सामने आता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>नवादा के महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार को फायरिंग करते हुए करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची. आग लगते ही हरतरफ हाहाकार मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. हालांकि, इस घटना में कई मवेशियों के जलकर मरने की खबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये लोग नदी किनारे राज्य सरकार की जमीन पर बसे हुए थे. आग लगाए जाने की घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी</strong><br />फिलहाल पूरी बस्ती को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस पूरे मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गई. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत कई दलों के बयान आने शुरू हो गए हैं. पुलिस ने घटना के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, एचएएम के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि इस घटना में यादवों का हाथ है और यादव समाज के 12 लोगों को पकड़ा गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास योजना के तहत मकान दिया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”One Nation One Election: संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘दिल्ली में ही इलेक्शन करा दो, एक देश-एक चुनाव का कदम…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/sanjay-singh-big-statement-one-nation-one-election-delhi-vidhan-sabha-chunav-2786637″ target=”_self”>One Nation One Election: संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘दिल्ली में ही इलेक्शन करा दो, एक देश-एक चुनाव का कदम…'</a></strong></p>
हिमाचल CM सुक्खू आज डोडराक्वार जाएंगे:महिलाओं को 1500-1500 रुपए देंगे; ऑन स्पॉट लोगों की शिकायतों का करेंगे निवारण
हिमाचल CM सुक्खू आज डोडराक्वार जाएंगे:महिलाओं को 1500-1500 रुपए देंगे; ऑन स्पॉट लोगों की शिकायतों का करेंगे निवारण हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सचिवालय छोड़कर गांव में जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। मुख्यमंत्री शिमला जिला के रोहड़ू में दुर्गम क्षेत्र डोडराक्वार जाएंगे। यहां से CM ‘सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दौरान ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के तहत क्षेत्र की महिलाओं को 1500-1500 रुपए रुपए की राशि प्रदान करेंगे। डोडराक्वार के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर उनका समाधान निकालेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू ‘सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम’ के दौरान जनता से सीधा संवाद करेंगे और प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का धरातल पर स्वयं आकलन करेंगे। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को मौजूद रहने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दे दिए गए, ताकि मौके पर ही लोगों की समस्या का समाधान निकाला जा सके। मुख्यमंत्री सुक्खू शाम को आज डोडराक्वार में एक समर्थक के घर पर रुकेंगे। कैबिनेट मंत्री-विधायक भी करेंगे ऐसे कार्यक्रम सीएम सुक्खू आज खुद इस पहल की शुरुआत करने जा रहा है। इसके बाद कैबिनेट मंत्री भी अलग अलग क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। उन्होंने मंत्रियों के साथ साथ विधायकों को भी जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए है। गांव का रुख कर रही सरकार:CM मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भरता की ओर सरकार के इस अभियान में अब गांव का रुख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई पहल कर रही है, जिसके तहत सरकार दूर दराज तथा पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करेगी। सीएम पहली बार गांव में लोगों की समस्याएं सुनेंगे दावा किया जा रहा है मुख्यमंत्री पहली बार इस कार्यक्रम के तहत गांव में जाएंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। हालांकि पूर्व सरकार में भी कैबिनेट मंत्री अलग अलग जिलों में जाकर समस्याएं सुनते थे, लेकिन मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री खुद गांव में जाकर समस्याएं सुनेंगे। आज डोडराक्वार में जाएंगे और शाम को क्वार में ही अपने मित्र के घर पर रुकेंगे।
Tehri Garhwal News: कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के लापता होने पर तनाव, भीड़ ने कोतवाली का किया घेराव, दुकानों में तोड़फोड़
Tehri Garhwal News: कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के लापता होने पर तनाव, भीड़ ने कोतवाली का किया घेराव, दुकानों में तोड़फोड़ <p><strong>Utttarakhand News:</strong> उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने पहले कीर्तिनगर कोतवाली का घेराव किया और उसके बाद बाजार में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को शांत किया, लेकिन घटना के कारण क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.</p>
<p>बीजेपी नेता लखपत भंडारी ने इस मामले में कहा कि, लड़की पर निगरानी रखने की मांग पहले ही की जा चुकी थी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लड़की के गायब होने की सूचना भी दी थी. सोमवार रात लड़की अपने घर से गायब हो गई, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे भगाए जाने की आशंका जताई. परिजनों का कहना है कि लड़की अपनी मां के साथ सोई हुई थी और बाथरूम जाने के दौरान लापता हो गई. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि लड़की को जल्द नहीं लाया गया, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.</p>
<p><strong>कीर्तिनगर में दुकानों में तोड़फोड़, तनावपूर्ण माहौल</strong><br />लड़की के गायब होने से नाराज भीड़ ने कीर्तिनगर बाजार में विशेष समुदाय के कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे तनाव बढ़ गया. पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया और दुकान मालिकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. इसके बावजूद माहौल में तनाव बना हुआ है. लोग प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.</p>
<p><strong>पुलिस की कार्रवाई, तलाशी अभियान और जांच</strong><br />रात के समय लड़की की गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसकी बरामदगी के लिए कई टीमें गठित की. रातभर संभावित क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर नदी में भी सर्च ऑपरेशन चलाया, ताकि किसी भी संभावित स्थिति में लड़की को जल्द खोजा जा सके. इसके अलावा, बाहरी जिलों और राज्यों में भी लड़की की खोज के लिए टीमें भेज दी गई हैं और पुलिस ने जल्द लड़की की बरामदगी का भरोसा दिलाया है.</p>
<p><strong>धर्मांतरण के आरोप और मुकदमा दर्ज</strong><br />28 अक्टूबर को लड़की के गायब होने के साथ ही उसके धर्मांतरण का आरोप भी सामने आया है. पुलिस को इस संबंध में एक तहरीर मिली, जिसके आधार पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 की धारा 3/5 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले में नाबालिग लड़की के होने के कारण पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. </p>
<p>एडिशनल एसपी टिहरी गढ़वाल जेआर जोशी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज, लोगों के बयान और साइंटिफिक तरीके से साक्ष्य जुटाकर निष्पक्ष जांच कर रही है.</p>
<p><strong>बीजेपी नेता ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप</strong><br />बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में कुछ युवक फर्जी नाम से सोशल मीडिया पर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाने का प्रयास करते हैं. भंडारी ने कहा कि लड़की के गायब होने और धर्मांतरण के आरोप को लेकर कीर्तिनगर पुलिस प्रशासन को पहले ही सूचित किया गया था, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती है, जिसके कारण हालात बिगड़ गए हैं.</p>
<p>पुलिस और प्रशासन का आश्वासन<br />पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही लड़की को खोज लिया जाएगा. इसके अलावा, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: </p>