<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024:</strong> जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 20 उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं. तीनों चरणों के लिए नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा ने बताया कि उसने हजरतबल से शाहिद हसन, बडगाम से ग़ज़नफ़र मकबूल शान, बीरवाह से निसार अहमद दार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारूक खान, ईदगाह से मेहराज उद्दीन अहमद, बारामूला से मंज़दोर अहमद, बांदीपोरा से ग़ुलाम मुस्तफा, वागुरा क्रेरी से अब्दुल गनी डार और करनाह से सजावल शाह को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/5d65b0ecf63bc68ce577b6b6b0d8b07f1726417191222487_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>पट्टन से वसीम गुलज़ार, कुपवाड़ा से बबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, लोलाब से शादाब शाहीन, बिशनन (एससी) से तरसीम खुल्लर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर पश्चिम से साहिल मन्हास, चेनानी से गीता मन्हास और नगरोटा से सतपाल को मैदान में उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं. तीन चरणों में मतदान के बाद चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 20 से 29 साल के बीच है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के तहत मैदान में हैं. जिसमें फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं सीपीआई(एम) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट मिली है. इसके साथ ही इस चुनाव में बीजेपी और पीडीपी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-crime-news-two-arrested-with-48-kg-of-ganja-in-udham-singh-nagar-ann-2784184″>उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48KG गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024:</strong> जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 20 उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. केंद्रशासित प्रदेश में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं. तीनों चरणों के लिए नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा ने बताया कि उसने हजरतबल से शाहिद हसन, बडगाम से ग़ज़नफ़र मकबूल शान, बीरवाह से निसार अहमद दार, हब्बाकदल से मोहम्मद फारूक खान, ईदगाह से मेहराज उद्दीन अहमद, बारामूला से मंज़दोर अहमद, बांदीपोरा से ग़ुलाम मुस्तफा, वागुरा क्रेरी से अब्दुल गनी डार और करनाह से सजावल शाह को उम्मीदवार बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/5d65b0ecf63bc68ce577b6b6b0d8b07f1726417191222487_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>पट्टन से वसीम गुलज़ार, कुपवाड़ा से बबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, लोलाब से शादाब शाहीन, बिशनन (एससी) से तरसीम खुल्लर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर पश्चिम से साहिल मन्हास, चेनानी से गीता मन्हास और नगरोटा से सतपाल को मैदान में उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं. इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं. इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं. तीन चरणों में मतदान के बाद चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं. इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है, जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 20 से 29 साल के बीच है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के तहत मैदान में हैं. जिसमें फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं. वहीं सीपीआई(एम) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट मिली है. इसके साथ ही इस चुनाव में बीजेपी और पीडीपी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-crime-news-two-arrested-with-48-kg-of-ganja-in-udham-singh-nagar-ann-2784184″>उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48KG गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘कांग्रेस पूरी तरह से तैयार, हम हर चुनौती…’, केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर बोले सचिन पायलट