<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा के पूर्व सीएम और गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी उनके खिलाफ बोलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हुड्डा ने कहा कि कुमारी सैलजा उनकी बड़ी बहन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>माना जाता है कि हरियाणा कांग्रेस तीन गुट हैं. एक गुट हुड्डा, दूसरा गुट सैलजा और तीसरा गुट रणदीप सुरजेवाला का है. सैलजा लोकसभा सांसद हैं और सुरजेवाला राज्यसभा के सदस्य हैं. तीनों ही हरियाणा के कद्दावर नेता हैं. बीते दिनों में हरियाणा में कई बार इन सियासी चर्चाओं की हवा मिली कि कांग्रेस के भीतर तीनों गुट की आपस में बनती नहीं है. हालांकि, तीनों नेता एक साथ मंच पर भी दिखे. अब हुड्डा ने बयान देकर एकजुटता का संदेश दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सैलजा जी मेरी बहन है, अगर उनके विरुद्ध बोला तो बख्शा नहीं जाएगा।<br /><br />कोई कांग्रेसी ऐसा नहीं बोल सकता… बीजेपी के मैनुपिलेटेड लोग ही ऐसा कर रहे हैं…. पार्टी में अगर किसी ने ऐसा किया तो उसकी कांग्रेस में कोई जगह नहीं…<a href=”https://twitter.com/BhupinderShooda?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BhupinderShooda</a> जी <a href=”https://t.co/Qv6AMcDt4C”>pic.twitter.com/Qv6AMcDt4C</a></p>
— Haryana Congress (@INCHaryana) <a href=”https://twitter.com/INCHaryana/status/1835657660064264504?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “सैलजा हमारी बहन हैं. सम्मानित नेता हैं. इस किस्म का कांग्रेस का आदमी कोई बात नहीं कह सकता. बीजेपी का तो काम ही धर्म और जात पात के नाम पर राजनीति करना है. कांग्रेस का नारा है न जात पर न पात पर मुहर लगेगी हाथ पर.” </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा के पूर्व सीएम और गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी उनके खिलाफ बोलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हुड्डा ने कहा कि कुमारी सैलजा उनकी बड़ी बहन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>माना जाता है कि हरियाणा कांग्रेस तीन गुट हैं. एक गुट हुड्डा, दूसरा गुट सैलजा और तीसरा गुट रणदीप सुरजेवाला का है. सैलजा लोकसभा सांसद हैं और सुरजेवाला राज्यसभा के सदस्य हैं. तीनों ही हरियाणा के कद्दावर नेता हैं. बीते दिनों में हरियाणा में कई बार इन सियासी चर्चाओं की हवा मिली कि कांग्रेस के भीतर तीनों गुट की आपस में बनती नहीं है. हालांकि, तीनों नेता एक साथ मंच पर भी दिखे. अब हुड्डा ने बयान देकर एकजुटता का संदेश दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सैलजा जी मेरी बहन है, अगर उनके विरुद्ध बोला तो बख्शा नहीं जाएगा।<br /><br />कोई कांग्रेसी ऐसा नहीं बोल सकता… बीजेपी के मैनुपिलेटेड लोग ही ऐसा कर रहे हैं…. पार्टी में अगर किसी ने ऐसा किया तो उसकी कांग्रेस में कोई जगह नहीं…<a href=”https://twitter.com/BhupinderShooda?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BhupinderShooda</a> जी <a href=”https://t.co/Qv6AMcDt4C”>pic.twitter.com/Qv6AMcDt4C</a></p>
— Haryana Congress (@INCHaryana) <a href=”https://twitter.com/INCHaryana/status/1835657660064264504?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “सैलजा हमारी बहन हैं. सम्मानित नेता हैं. इस किस्म का कांग्रेस का आदमी कोई बात नहीं कह सकता. बीजेपी का तो काम ही धर्म और जात पात के नाम पर राजनीति करना है. कांग्रेस का नारा है न जात पर न पात पर मुहर लगेगी हाथ पर.” </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> हरियाणा क्या दिल्ली की अगली सीएम बनेंगी आतिशी? सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा- ‘AAP की सरकार…’