झांसी में सोमवार को ह्दय विदारक एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जवान बेटा अपनी वृद्ध मां को बेरहमी से पीट रहा है। मां उसके पैर पकड़कर चिल्ला रही है, मगर आरोपी को रहम नहीं आया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी बेटे को पकड़कर थाने ले आई। अब उससे पूछताछ की जा रही है। लोगों का कहना है कि आरोपी बेटा पैसों के लिए अक्सर अपनी बुजुर्ग मां की पिटाई करता है। मां के पास आती है पेंशन मूलरूप से तालपुरा निवासी ऊदल अहिरवार (45) पुत्र बुद्धिराज अपनी ससुराल अंबाबाय में रहता है। उसके पिता रेलवे में थे। रेलवे से रिटायर्ड होने के करीब 6 साल बाद पिता बुद्धिराज की मौत हो गई। अब उनकी पेंशन ऊदल की मां बैंदीबाई (75) के खाते में आती है। यह पैसा ऊदल ही निकलता है। 7 हजार रुपए अपने दो भाईयों को देकर 10 हजार रुपए अपने पास रख लेता है। परिजनों के मुताबिक ऊदल शराब का आदी है। पेंशन का पूरा पैसा हड़पने के बावजूद मां से पैसों की डिमांड करता है। इसी वजह से अक्सर अपनी मां बुजुर्ग मां को बुरी तरह मारता-पीटता है। कई बार पड़ोसी आकर बीच-बचाव कर चुके। रविवार को भी मां की निर्ममता से पिटाई कर रहा था। पड़ोसियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मां चिल्ला रही है मार डाला 16 सेकेंड के वीडियो में आरोपी मां को बेरहमी से पीट रहा है। मां चिल्ला रही है कि मार डाला। पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगा रही है, मगर आरोपी को कोई रहम नहीं आया। वह उसके ऊपर पानी भी डाल रहा है। वीडियो वायरल होने पर सीपरी बाजार पुलिस हरकत में आ गई। सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के मुताबिक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। झांसी में सोमवार को ह्दय विदारक एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जवान बेटा अपनी वृद्ध मां को बेरहमी से पीट रहा है। मां उसके पैर पकड़कर चिल्ला रही है, मगर आरोपी को रहम नहीं आया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी बेटे को पकड़कर थाने ले आई। अब उससे पूछताछ की जा रही है। लोगों का कहना है कि आरोपी बेटा पैसों के लिए अक्सर अपनी बुजुर्ग मां की पिटाई करता है। मां के पास आती है पेंशन मूलरूप से तालपुरा निवासी ऊदल अहिरवार (45) पुत्र बुद्धिराज अपनी ससुराल अंबाबाय में रहता है। उसके पिता रेलवे में थे। रेलवे से रिटायर्ड होने के करीब 6 साल बाद पिता बुद्धिराज की मौत हो गई। अब उनकी पेंशन ऊदल की मां बैंदीबाई (75) के खाते में आती है। यह पैसा ऊदल ही निकलता है। 7 हजार रुपए अपने दो भाईयों को देकर 10 हजार रुपए अपने पास रख लेता है। परिजनों के मुताबिक ऊदल शराब का आदी है। पेंशन का पूरा पैसा हड़पने के बावजूद मां से पैसों की डिमांड करता है। इसी वजह से अक्सर अपनी मां बुजुर्ग मां को बुरी तरह मारता-पीटता है। कई बार पड़ोसी आकर बीच-बचाव कर चुके। रविवार को भी मां की निर्ममता से पिटाई कर रहा था। पड़ोसियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मां चिल्ला रही है मार डाला 16 सेकेंड के वीडियो में आरोपी मां को बेरहमी से पीट रहा है। मां चिल्ला रही है कि मार डाला। पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगा रही है, मगर आरोपी को कोई रहम नहीं आया। वह उसके ऊपर पानी भी डाल रहा है। वीडियो वायरल होने पर सीपरी बाजार पुलिस हरकत में आ गई। सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के मुताबिक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल पहुंचे मंत्री विपुल गोयल:गाय चिकित्सा केंद्र का किया उद्घाटन, सड़कों पर गाय को छोड़ने वालों को दी चेतावनी
करनाल पहुंचे मंत्री विपुल गोयल:गाय चिकित्सा केंद्र का किया उद्घाटन, सड़कों पर गाय को छोड़ने वालों को दी चेतावनी हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने करनाल में गऊ चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया। गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे। जहां उन्होंने गोपाष्टमी पर गऊ सेवा का महत्व भी बताया। वहीं मंत्री विपुल गोयल ने बेसहारा गो वंश को गोशाला में पहुंचाने के निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही उन लोगों को भी सख्त चेतावनी दी, जो गाय का दूध पीकर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते है। ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की प्रक्रिया अमल में लाए जाने की बात कही। राइस मिलर्स के सवाल को लेकर मंत्री कन्नी काट गए। मंत्री विपुल गोयल ने गोपाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि करनाल में बहुत ही अच्छे और सुंदर गऊ चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन हुआ है। यहां पर गोवंश के लिए एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और अन्य तरह की मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई है। गोपाष्टमी पर गोवंश को एक बहुत बड़ा तोहफा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी ने देने का काम किया है। गोपाष्टमी का पर्व हमें यह शिक्षा देता है कि हमें किस तरह से गाय की सेवा करनी चाहिए और हमारे जीवन व धर्म में गाय का क्या महत्व है। गाय का दूध पीकर सड़कों पर न छोड़े सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश के सवाल पर विपुल गोयल ने कहा कि बेसहारा गोवंश को लेकर प्रयास शुरू हो चुके है। उन्होंने कहा कि सख्त निर्देश भी जारी कर दिए गए है कि जो भी गोवंश सड़कों पर विचर रहा है, उसको गौशाला में पहुंचाएं। इसके अतिरिक्त जो लोग गाय का दूध पीकर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते है, उन सभी से निवेदन है कि वे सड़कों पर गाय को न छोड़े, उन्हें घर में रखकर सेवा करे। अगर ऐसा किया जाता है तो 5100 या फिर 11000 रुपए के चालान के बाद गऊ सरकार की संपत्ति हो जाएगी। राइस मिलर्स के सवाल पर कन्नी काट गए विपुल गोयल मंत्री विपुल गोयल से राइस मिलर्स द्वारा सरकारी चावल पूरा न दिए जाने और डिफाल्टर हो जाने के सवाल पर कन्नी काटी। उन्होंने कहा कि आज गोपाष्टमी है , इसलिए आज गोमाता की बात कीजिए। राइस मिलर्स का मामला सरकार देख रही है।
Maharashtra में किसे CM बनाएगी महायुति? संजय राउत के इस दावे से मची हलचल
Maharashtra में किसे CM बनाएगी महायुति? संजय राउत के इस दावे से मची हलचल <p>महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर अटकलों और क़यासों का दौर जारी है. इस बीच राज्यसभा सांसद और शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है.</p>
<p>राउत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि बहुमत इतना बड़ा है कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना कर भेज सकते हैं. मोदी शाह तय मुख्यमंत्री करेंगे. वे गुजरात के फायदे की बात करेंगे. वे बहुमत के ताकत पर किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं. उन्होंने ऐसा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कर के दिखाया है. </p>
<p>सांसद ने कहा कि अगर मोदी जी देश के असली नेता होते तो ऐसा करने की उन्हें जरूरत नहीं पडती. पार्टी तोड़ने का काम नेहरू, इंदिरा और मनमोहन ने नहीं किया, ये वही करते हैं जो मन में भी कमजोर हैं और पार्टी में भी कमजौर हैं</p>
<p>संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में 400 से भी ज्यादा शिकायतें हमारे पास आई हैं हम उसपर चर्चा करेंगे </p>
<p>महाराष्ट्र का चुनाव बैलट पर लीजिए. अगर बैलट पर आप जीतते तब समझेंगे. बैलट पेपर में 145 में हम लीड पर हैं. शरद पवार जैसा नेता के पीछे महाराष्ट्र खड़ा था. ये सब जो खिचड़ी बनी है उसके लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार है. </p>
Firozabad Encounter News: पुलिस मुठभेड़ में रेप आरोपी घायल, बंगाल से आकर किशोरी को बनाया था हवस का शिकार
Firozabad Encounter News: पुलिस मुठभेड़ में रेप आरोपी घायल, बंगाल से आकर किशोरी को बनाया था हवस का शिकार <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> फिरोजाबाद पुलिस की पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक दुष्कर्म के आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी. जिसे पुलिस इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आई. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि आरोपी चार दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से फिरोजाबाद आया था और रविवार को एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया था. पुलिस ने मात्र 8 घंटे में आरोपी को दबोच लिया है. अब उससे पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूरा प्रकरण थाना उत्तर क्षेत्र का है. जहां एक 15 वर्षीय किशोरी को लेकर युवक गायब हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस भी कर रही थी. पुलिस ने अनुसार महेताप को परिजनों ने अटल पार्क में देखा परिजनों को आता देख आरोपी फरार हो गया. जब परिजनों ने अपनी बच्ची से पूछा तब उसने बताया कि आरोपी उससे फोन पर बात करता था. वो उसे हाइवे किनारे एक होटल में लेकर गया था. जहाँ उसने शारीरिक संबंध बनाए और परिवार को कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला पास्को एक्ट और विभिन्न धाराओं में दर्ज किया और आरोपी के तलाश में जुट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र</strong><br />एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उस पर दुष्कर्म का आरोप है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी दुष्कर्म का आरोपी बूंदी की पुलिया की तरफ जा रहा है. पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.पुलिस की जवाबी फायरिंग में मेहताप आलम नामक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. पुलिस ने आरोपी बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. </p>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”><strong>(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)</strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-will-bsp-chief-retire-from-politics-mayawati-made-this-claim-before-the-national-executive-meeting-2769164″>मायावती लेंगी राजनीति से संन्यास? BSP चीफ बोलीं- मुझे राष्ट्रपति बनाने की अफवाह भी उड़ी लेकिन…</a></strong></p>