Delhi Weather: दिल्ली में अब कब होगी बारिश? IMD के ताजा अपडेट में जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम Delhi Weather: दिल्ली में अब कब होगी बारिश? IMD के ताजा अपडेट में जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम दिल्ली NCR तीन दिन बाद भी पिंजरे में नहीं फंसे सियार,चिकन-मटन देखकर भी नहीं आए, लोगों में दहशत
Related Posts
लुधियाना में छात्र ने पी फिनायल:स्कूल में किसी छात्र ने चलाया था पटाखा, गुस्से में आकर टीचर ने की पिटाई
लुधियाना में छात्र ने पी फिनायल:स्कूल में किसी छात्र ने चलाया था पटाखा, गुस्से में आकर टीचर ने की पिटाई लुधियाना में एक छात्र द्वारा फिनायल पीने का मामला सामने आया है। हसनपुर में स्थित सरकारी स्कूल में बीते देर शाम समय हंगामा हो गया, जब स्कूल के बाथरूम में एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने फिनायल पी ली। छात्र के स्कूल में फिनायल पीने के बाद उसे साथी छात्रों ने एम्बुलेंस की सहायता से मुल्लापुर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। 12वीं कक्षा का है छात्र छात्र शिव कुमार ने बताया कि वह हसनपुर के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल में किसी छात्र ने पटाखा जला दिया। जिसे लेकर स्कूल में हंगामा हो गया। जिसके बाद स्कूल का एक पुरुष अध्यापक उनकी क्लास में आया और बिना किसी वजह से उसे उसकी क्लास में से बालों से घसीटते हुए प्रिंसिपल रूम तक मारते ले गया। जिसे देखकर सारा स्कूल उसपर हंसता रहा। मारपीट से आहत हो पी फिनायल उसने कई बार उक्त शिक्षक व प्रिंसिपल को बताया कि उसने पटाखा नही चलाया है। मारपीट की घटना से आहात होकर शिव ने स्कूल के बाथरुम में जाकर फिनायल पी। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उधर, इस मामले में स्कूल प्रशासन से बात करनी चाही तो किसी ने भी फ़ोन नही उठाया। वही अस्पताल में पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त मामले में गांव की पंचायत में फैंसला लेने के बाद ही अगली करवाई की जाएगी।
हरियाणा सीएम नायब सैनी का दिल्ली दौरा:NDA की मीटिंग में शामिल हुए; सेंट्रल हॉल में पहली पंक्ति में बैठे, UK सीएम से करते रहे चर्चा
हरियाणा सीएम नायब सैनी का दिल्ली दौरा:NDA की मीटिंग में शामिल हुए; सेंट्रल हॉल में पहली पंक्ति में बैठे, UK सीएम से करते रहे चर्चा संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बीजेपी सांसदों की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल हुए। उन्हें हॉल में पहली पक्ति में जगह मिली। उनके साथ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठे रहे। NDA की मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी वीरवार की रात को ही दिल्ली रवाना हो गए थे। संसद भवन रवाना होने से पहले उन्होंने हरियाणा निवास में प्रदेश के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। करनाल लोकसभा से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिल्ली में ही हैं। उनके अलावा सदन में हरियाणा के अन्य नवनिर्वाचित सांसद राव इंद्रजीत सिंह, नवीन जिंदल, चौधरी धर्मबीर और कृष्ण पाल भी सेंट्रल हॉल में मौजूद हैं। हरियाणा में 5 सीटों का इस बार नुकसान हरियाणा में भाजपा को इस बार लोकसभा चुनाव में 5 सीटों का नुकसान हुआ है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी को सिर्फ करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी-महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर ही जीत मिली है। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 7 सीटों पर जीत मिली थी। एक पर कांग्रेस और दो सीटों पर इनेलो को जीत मिली थी। यहां देखिए फोटो…
जालंधर के 19 साल के युवक की इंग्लैंड में मौत:ब्रेन हेमरेज से पीड़ित था मृतक, दो माह पहले गया था विदेश
जालंधर के 19 साल के युवक की इंग्लैंड में मौत:ब्रेन हेमरेज से पीड़ित था मृतक, दो माह पहले गया था विदेश पंजाब के जालंधर में रहने वाले एक युवक की इंग्लैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान लोहियां खास के गांव गिद्दड़ पिंडी के रहने वाले गुरवंशदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक की उम्र महज 19 साल थी, जोकि पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गया था। बीते दिन परिवार को बेटे की मौत के बारे में पता चला, जिसके बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। 14 जुलाई पहुंचा था इंग्लैंड गांव गिद्दड़पिंडी का रहने वाला गुरवंशदीप सिंह एक मध्य वर्गीय परिवार से संबंध रखता है। वह अपने सुनहरे भविष्य के लिए विदेश इंग्लैंड गया था। मगर वहां पर बीते दिन उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार को गुरवंशदीप की मौत की सूचना दी गई। गुरवंशदीप सिंह 13 जुलाई को भारत से इंग्लैंड गया था, 14 जुलाई को इंग्लैंड पहुंचा गया था। उनके दोस्तों ने परिवार को बताया कि वह दो-तीन हफ्ते ही ठीक थे, तभी उन्हें चक्कर आने लगे। 22 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों के मुताबिक, उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे। जिसके कारण वह जिंदगी की जंग हार गए। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई परिवार को बताया गया है कि गुरवंशदीप कोब्रेन हेमरेज था, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। परिवार ने भारत सरकार और संस्थाओं से गुहार लगाई है कि उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद की जाए।