अखिलेश ने पूछा-टूरिस्ट ताजमहल निहारें या समस्याओं से निपटे:X पर लिखा – गुंबद से पानी टपक रहा, पेड़ उग रहे; कलश में जंग लग रहा

अखिलेश ने पूछा-टूरिस्ट ताजमहल निहारें या समस्याओं से निपटे:X पर लिखा – गुंबद से पानी टपक रहा, पेड़ उग रहे; कलश में जंग लग रहा

आगरा में ताजमहल के रख-रखाव को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए। BJP पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने मुख्य गुंबद पर उगे पौधे, कलश पर जंग लगने की तस्वीर भी पोस्ट कीं। उन्होंने रख-रखाव पर के लिए जारी होने वाले करोड़ों रुपए का हिसाब भी मांगा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है- विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले अजूबे ताजमहल के रख-रखाव को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम है। सरकार एक जीता-जागता उदाहरण होना चाहिए, कोई स्मारक भर नहीं। X पर इन मुद्दों को उठाया अखिलेश बोले -पर्यटक ताजमहल को निहारें या समस्याओं से निपटे
अखिलेश यादव ने X पर लिखा – इन सब कारणों से दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के बीच देश की छवि वैश्विक स्तर पर धूमिल होती है। पर्यटक ताजमहल को निहारें या समस्याओं से निपटें। सवाल उठाया कि ताजमहल के रख-रखाव के लिए जो करोड़ों रुपये का फंड आता है, वो कहां जाता है। ताजमहल में हुई घटनाएं यह भी पढ़ें : ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव और जल चढ़ा देते हैं। पढ़िए पूरी खबर.. आगरा में ताजमहल के रख-रखाव को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए। BJP पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने मुख्य गुंबद पर उगे पौधे, कलश पर जंग लगने की तस्वीर भी पोस्ट कीं। उन्होंने रख-रखाव पर के लिए जारी होने वाले करोड़ों रुपए का हिसाब भी मांगा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है- विश्व भर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले अजूबे ताजमहल के रख-रखाव को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम है। सरकार एक जीता-जागता उदाहरण होना चाहिए, कोई स्मारक भर नहीं। X पर इन मुद्दों को उठाया अखिलेश बोले -पर्यटक ताजमहल को निहारें या समस्याओं से निपटे
अखिलेश यादव ने X पर लिखा – इन सब कारणों से दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के बीच देश की छवि वैश्विक स्तर पर धूमिल होती है। पर्यटक ताजमहल को निहारें या समस्याओं से निपटें। सवाल उठाया कि ताजमहल के रख-रखाव के लिए जो करोड़ों रुपये का फंड आता है, वो कहां जाता है। ताजमहल में हुई घटनाएं यह भी पढ़ें : ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया। युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव और जल चढ़ा देते हैं। पढ़िए पूरी खबर..   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर