होशियारपुर के दसूहा हाजीपुर मार्ग पर कस्बा घोगरा के समीप एक सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। हादसा एक बाइक सवार को बचाते समय हुआ और कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दोनों युवक ऊना के दौलतपुर में डीडीएम की पढ़ाई कर रहे थे। घायल साहिल कुमार ने बताया कि वह और उसका दोस्त अजय कुमार उसकी (साहिल की कार) वरना कार में डेरा ब्यास जा रहे थे। कार अजय चला रहा था। जब वह घोगरा के समीप पहुंचे तो एक बाइक सवार उनकी कार के आगे आ गया और उसे बचाते हुए कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। होशियारपुर के दसूहा हाजीपुर मार्ग पर कस्बा घोगरा के समीप एक सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। हादसा एक बाइक सवार को बचाते समय हुआ और कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दोनों युवक ऊना के दौलतपुर में डीडीएम की पढ़ाई कर रहे थे। घायल साहिल कुमार ने बताया कि वह और उसका दोस्त अजय कुमार उसकी (साहिल की कार) वरना कार में डेरा ब्यास जा रहे थे। कार अजय चला रहा था। जब वह घोगरा के समीप पहुंचे तो एक बाइक सवार उनकी कार के आगे आ गया और उसे बचाते हुए कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में 2 युवकों की डूबने से मौत:मौसेरे भाई को बचाने के लिए दूसरे ने लगाई छलांग, भाखड़ा में उतारने वाले 3 दोस्त अरेस्ट
पटियाला में 2 युवकों की डूबने से मौत:मौसेरे भाई को बचाने के लिए दूसरे ने लगाई छलांग, भाखड़ा में उतारने वाले 3 दोस्त अरेस्ट पटियाला में तैरना न जानने के बावजूद एक युवक को उसके दोस्तों ने भाखड़ा नहर में नहाने के लिए उतार दिया। नहर में उतरने वाले 19 साल के गुरदास को बचाने के लिए उसका मौसेरा भाई अर्शदीप सिंह भी नहर में उतर गया। भाई को बचाने की कोशिश में अर्शदीप सिंह भी डूब गया, इन दोनों की डेड बॉडी नहर से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी दोस्तों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली। पुलिस ने मृतक गुरदास सिंह के पिता जसविंदर सिंह के स्टेटमेंट पर निर्मल सिंह, हरदीप सिंह और मनवीर सिंह वासी संगरूर को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी बोले समझा कि दोस्त मजाक कर रहा एफआईआर के अनुसार आईटीआई की पढ़ाई करने वाला गुरदास सिंह 26 जून को पेपर देने गया था, जिसके साथ उसकी मौसी का बेटा अर्शदीप सिंह भी था। गुरदास ने अपने पिता को फोन करके बताया कि सुबह के सेशन का एग्जाम हो गया और अब शाम को पेपर देना है। इस दौरान दोनों भाई अपने तीनों दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर पहुंचे, जहां पर बाकी नहाने लगे तो गुरदास ने कहा कि वह तैरना नहीं जानता है। इसके बाद भी आरोपियों ने उसे जबरन नहर में उतार दिया, जहां पर उसे डूबते देख अर्शदीप सिंह ने बचाने की कोशिश की थी लेकिन वह भी डूब गया। अरेस्ट किए आरोपियों ने कहा कि उन्होंने समझा कि गुरदास मजाक कर रहा है। थाना घग्गा के एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेंगे ताकि घटना की सच्चाई पता चल सके।
लुधियाना में सदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत:परिवार बोला-कोठी में करती थी काम;रेप कर पंखे से है लटकाया,परिजनों ने किया हंगामा
लुधियाना में सदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत:परिवार बोला-कोठी में करती थी काम;रेप कर पंखे से है लटकाया,परिजनों ने किया हंगामा पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। फंदे से उसका शव लटकता मिला है। शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। नाबालिग के परिजनों ने आज सर्कट हाउस चौक फिरोजपुर रोड पर जमकर हंगामा किया। कुछ एक लोगों ने ईंट-पत्थर भी चलाए। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा। घटना स्थल पर करीब 5 थानों की पुलिस पहुंची है। वहीं पक्खोवाल रोड पर कोठी मालिक के घर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। कोठी के बाहर पुलिस बल तैनात है। मृतक किशोरी का नाम अंजली है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का रेप करके उसके शव को पंखे से लटकाया गया है। 2 साल से कोठी में करती थी काम जानकारी मुताबिक परिजनों का आरोप है कि अंजली सराभा नगर नजदीक पक्खोवाल रोड पर एक कोठी में काम करती थी। कोठी मालिक ने किशोरी से रेप किया है। उन्होंने फोन करके बताया कि अंजली ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। अंजली पिछले 2 साल से कोठी में काम कर रही थी। धार्मिक संस्था से जुड़ा है कोठी मालिक अंजली को इंसाफ दिलवाने के लिए आज सभी लोगों ने धरना लगाया है। परिवार का आरोप है कि इस मामले में पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। कोठी मालिक एक बड़ी धार्मिक संस्था से जुड़ा हुआ है। इस कारण मामले को दबाया जा रहा है। बोले-ACP जतिन बांसल… उधर, मीडिया से बातचीत करते हुए ACP जतिन बांसल ने कहा कि लड़की का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम होगा। यदि उसके साथ कुछ गलत हुआ होगा तो बिना देरी तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पुलिस परिवार के साथ है। धरना दे रहे लोगों को समझाने की कोशिश लगातार जारी है।
जालंधर नगर निगम के सुपरिटेंडेंट की मौत:बिल्डिंग विभाग में थे तैनात, दिल का दौरा पड़ा, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
जालंधर नगर निगम के सुपरिटेंडेंट की मौत:बिल्डिंग विभाग में थे तैनात, दिल का दौरा पड़ा, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया जालंधर नगर निगम में तैनात प्रॉपटी टैक्स विभाग के सुपरिटेंडेंट भूपिंदर सिंह टिप्पी की आज सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सुबह करीब पांच बजे अचानक टिम्मी की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिम्मी की मौत से पूरे नगर निगम में शोक की लहर है। टिम्मी अपने विभाग के एक नेक स्वभावी कर्मचारी थे। नगर निगम कर्मचारियों के अनुसार, टिम्मी रोजाना की तरह मंगलवार को काम करने के लिए ऑफिस आए थे। सब कुछ नॉर्मल था, मगर सुबह उनकी मौत से पूरा विभाग हैरान था, क्योंकि वह बिल्कुल ठीक थे। विदेश में रह रहे रिश्तेदारों के लौटने के बाद टिम्मी का संस्कार किया जाएगा।