मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में गुरुवार देर रात चोरों ने एक बाइक एजेंसी पर धावा बोल दिया। एजेंसी में 3 चोर घुसे थे। यहां चोरों ने एजेंसी पर सो रहे संचालक पर सरिया से हमला बोल दिया। इससे उनके पैर में गंभीर चोट आ गई। चीख पुकार सुन कर एजेंसी संचालक का भाई और गार्ड जाग गए। जिन्होंने एक चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल चोर को हिरासत में लेकर सीएचसी केंद्र भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में गुरुवार देर रात चोरों ने एक बाइक एजेंसी पर धावा बोल दिया। एजेंसी में 3 चोर घुसे थे। यहां चोरों ने एजेंसी पर सो रहे संचालक पर सरिया से हमला बोल दिया। इससे उनके पैर में गंभीर चोट आ गई। चीख पुकार सुन कर एजेंसी संचालक का भाई और गार्ड जाग गए। जिन्होंने एक चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल चोर को हिरासत में लेकर सीएचसी केंद्र भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरनाला में FCI गोदाम में लगी आग:चावल के कट्टे जले; कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
बरनाला में FCI गोदाम में लगी आग:चावल के कट्टे जले; कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू बरनाला के तपा में एफसीआई के गोदामों में आग लग गई। आग आग से गोदाम में पड़े बड़ी संख्या में चावल के कट्टे लपेट में आ गए। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची। उन्होंने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी। फायर ऑफिसर तरसेम सिंह ने कहा कि तपा मंडी में एफसीआई गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फायर गाड़ियां को मौके पर भेजा और आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। उन्होंने बताया कि गोदाम के चक्के में चावल की बोरियां रखी हुई थी, उसमें आग लग गयी। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि थोड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। आग से बोरियों की एक परत जल गई है। दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में चावल की बोरियां थीं, अगर दमकल की गाड़ियां जल्दी नहीं पहुंचती तो आग बढ़ सकती थी और नुकसान ज्यादा हो सकता था।
76KG भारवर्ग की पहली भारतीय ओलिंपियन रीतिका हुड्डा:कॉमनवेल्थ व एशियन में हारी तो छोड़ना चाहती थी कुश्ती, माता-पिता की प्रेरणा से ओलिंपिक में पहुंची
76KG भारवर्ग की पहली भारतीय ओलिंपियन रीतिका हुड्डा:कॉमनवेल्थ व एशियन में हारी तो छोड़ना चाहती थी कुश्ती, माता-पिता की प्रेरणा से ओलिंपिक में पहुंची रोहतक के गांव खरकड़ा हाल अस्थल बोहर की रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी रीतिका हुड्डा पेरिस ओलिंपिक के 76 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। जिन्होंने करीब करीब 9 साल पहले कुश्ती खेलना शुरू किया था। वहीं 2022 में ऐसा दौर आया जब कॉमनवेल्थ व एशियन खेलों में चयन नहीं हुआ तो कुश्ती खेल तक छोड़ने का फैसला ले लिया था। लेकिन माता-पिता की प्रेरणा से उन्होंने दोबारा खेलना शुरू किया। कड़ी मेहनत के बल पर वे ओलिंपिक तक का सफर तय करने में सफल रही। वहीं ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के सपने को पूरा करने के लिए वे स्पेशल रणनीति के तहत मैदान में उतरेंगी। जिसके लिए वे पेरिस के समय अनुसार हर रोज करीब 7 घंटे पसीना बहाती हैं। वहीं रीतिका ने इस ओलिंपिक के लिए फैसला लिया है कि वे दिमाग पर किसी का भी बोझ नहीं रखेंगी ओर खुलकर खेलेंगी। स्पीड वर्क व स्मार्ट वर्क पर भी फोकस
रीतिका हुड्डा ने कहा कि ओलिंपिक में चयन से वे काफी खुश हैं। वे पहली महिला हैं, जो ओलिंपिक में 76 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ओलिंपिक के लिए कड़ा अभ्यास किया है। हार्ड वर्क के साथ-साथ स्पीड वर्क व स्मार्ट वर्क पर भी फोकस रहा है। अब तो यही सपना है कि ओलिंपिक में बेस्ट प्रदर्शन करें। यहां तक पहुंचाने में कोच व माता-पिता का अहम योगदान
रीतिका हुड्डा ने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए उनके कोच व माता-पिता का अहम योगदान रहा है। उनके खाने पीने का सामान व खेल संबंधित सामान है, वह पिता जगबीर हुड्डा लेकर आते हैं। वहीं उनकी मां नीलम खान-पान का ध्यान रखती हैं। मैदान में उनके कोच मंदीप अच्छे से ट्रेनिंग देते हैं। आसपास के लोग भी पूरा सहयोग करते हैं। सभी को उम्मीद है कि बेटी गोल्ड लेकर आएगी। इस पर रीतिका ने कहा कि वे ओलंपिक में अपना बेस्ट देकर आएंगी। बाकी जो भगवान देगा उसमें खुश हूं। 2015 में शुरू की थी कुश्ती
रीतिका हुड्डा ने 2015 में कुश्ती खेल की शुरूआत की थी। रीतिका ने कहा कि उस समय खुद नहीं सोचा था कि कभी ओलिंपिक में क्वालीफाई करुंगी और भारत की पहली महिला बनूंगी। आज इस मुकाम पर पहुंचकर काफी खुश हूं। भगवान ने इतना जल्दी मेहनत का रिजल्ट दिया। आज मेहनत सफल होने जा रही है। बस अब मेडल लेकर आना है। हर खिलाड़ी के लिए अलग रणनीति
रीतिका हुड्डा ने कहा कि ओलिंपिक में कई देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उनको हराने के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी रहती है। सभी की बाउट देखी हैं और उन पर काम किया है। किसी के साथ अटैक करना है तो किसी के साथ डिफेंस। सभी के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी की हुई है। 2022 में कुश्ती छोड़ने का मन बना तो माता-पिता ने बढ़ाया हौसला
उन्होंने बताया कि यहां तक का सफर परेशानियों भरा रहा है। खेल के दौरान इंजरी से भी गुजरी हैं। एक समय था, जब उन्होंने हार मान ली थी। क्योंकि 2022 के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स की ट्रायल, सीनियर वर्ल्ड व एशियन गेम्स इन सभी में हार हो गई थी। इस हार के बाद कुश्ती नहीं करने का फैसला किया था। लेकिन परिवार वालों का पूरा सहयोग था। माता-पिता ने कहा कि अपनी प्रैक्टिस पर लगी रह, खाने-पीने का ध्यान हम रखेंगे। इसके बाद दौबारा से खेलने का मन बनाया और आज यहां तक पहुंची हैं। ओलिंपिक में खुलकर खेलेंगे रीतिका
रीतिका हुड्डा ने बताया कि ओलिंपिक में वे एक बात का विशेष ध्यान रखेंगी कि किसी को भी माइंड (दिमाग) पर हैवी नहीं होने देना। इसलिए वे किसी को भी अपने माइंड पर हैवी नहीं होने देंगी। वहीं ओलिंपिक में खुलकर खेलेंगी। उनका लक्ष्य यह है कि गोल्ड लेकर आना है। ओलिंपिक के हिसाब से उन्होंने यहां पर अभ्यास किया है। जिसके लिए वे सुबह-शाम को साढ़े 3-साढ़े 3 घंटे अभ्यास किया है। मां बोली- बेटी से गोल्ड की उम्मीद
रीतिका हुड्डा की मां नीलम हुड्डा ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो, उसके लिए परिवार के सभी लोगों को संघर्ष करना पड़ता है। आज गर्व महसूस कर रहे हैं कि आज बेटी ओलिंपिक में भाग लेने जा रही है। अभी तक 76 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कोई नहीं करता था। बेटी की महनत को देखकर हमें गोल्ड की उम्मीद है, बाकी भगवान के हाथ में हैं। रीतिका प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दे रही है, इसलिए अब पेरिस में जा रही हैं। अन्यथा इनके साथ की खिलाड़ी दो दिन पहले ही जा चुकी हैं। हमारा घर ज्यादा अमीर तो नहीं हैं, लेकिन रीतिका के पिता ने आर्थित परेशानी झेली। हमें तो रीतिका के पिता ने हर चीज लाकर दी है। अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी रीतिका
रीतिका हुड्डा वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंडर-23 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहवान हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अल्बानिया की राजधानी तिराणा में आयोजित अंडर-23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। जिसकी बदौलत रीतिका भारत की पहली महिला पहलवान बन गई, जिन्होंने अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भारत के केवल एक पुरुष पहलवान ने ही अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
‘ईद का चांद न दिखे…तो अगले दिन छुट्टी होती है’:मुरादाबाद में योगी बोले-गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में दर्द हो रहा
‘ईद का चांद न दिखे…तो अगले दिन छुट्टी होती है’:मुरादाबाद में योगी बोले-गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में दर्द हो रहा CM योगी शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे। भदासना एयरपोर्ट के पास महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा-ईद का चांद न दिखे, तो अगले दिन छुट्टी हो जाती है। गंगा स्नान के दिन छुट्टी होने पर सपा वालों के पेट में दर्द हो रहा। ये लोग हर अच्छे काम के लिए परेशान होते हैं। मैं अभारी हूं भारत निर्वाचन आयोग का। जो उन्होंने हर वर्ग का सम्मान करते हुए 13 के बदले 20 नवंबर चुनाव की डेट रखी। पढ़िए सीएम योगी के बड़े बयान जहां दिखाई दे सपाई, बिटिया वहां घबराई
CM योगी ने कहा-जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें होगा गुंडा। जहां दिखाई दे सपाई, बिटिया वहां घबराई। आप सबने कन्नौज में देखा होगा। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी बेटी के साथ कैसा व्यवहार कर रहे थे। समाजवादी पार्टी की पहचान बन गई है। हर माफिया इनका साथी है। समाजवादी पार्टी को शिष्टाचार से कोई मतलब नहीं। इनका मतलब सिर्फ इससे होता है, जमीन खाली देखो कब्जा कर लो। 2017 से पहले यही होता था। अगर कोई बैल गाड़ी लेके जा रहा है बैल गायब। प्रदेश में 64000 एकड़ लैंड को कब्जा मुक्त हमने करवाया है। अब 6,0200 के अधिक पुलिस भर्ती का रिजल्ट निकालने जा रहे हैं। सुना है कांग्रेस और सपा तलाक हो रहा
CM योगी ने कहा-हर समुदाय को स्वतंत्रता मिलती है। होली और दिवाली मनाई जाएगी, तो ईद और क्रिसमस भी धूम धाम से मनाई जाएगी। लेकिन, ताली दोनों हाथों से बजाई जाएगी। किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा। सुना है सपा और कांग्रेस में तलाक हो रहा है। हरियाणा में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से कहा है औकात में रहो। यूपी से बाहर न निकले। सपा की आदत है धोखा देने की। रामवीर सिंह बोले-बस मुझे ढाई साल दे दो कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया। रामवीर ठाकुर ने लोगों मार्मिक अपील की। बोले- मुझे तो बस ढाई साल दे दो। अगर मैं आपके काम न करूं तो बेशक मेरी गाड़ी पलट देना। रामवीर ने मुस्लिम मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कहा-14-15 में जो उन्होंने किया है आपके साथ। आज उसका बदला लेने का काम करना है। उनके मुंह पर थप्पड़ मारने का काम करना है।