‘बालाजी की संपत्ति ज्यादा…’तिरुपति प्रसाद मामले में जीतन राम मांझी ने बिजनेस प्रतिस्पर्धा का दिया तर्क

‘बालाजी की संपत्ति ज्यादा…’तिरुपति प्रसाद मामले में जीतन राम मांझी ने बिजनेस प्रतिस्पर्धा का दिया तर्क

<p style=”text-align: justify;”><strong>Tirupati Laddus Row:</strong> तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद मामले को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. गया में शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. अब कोई व्यापार के दृष्टिकोण से भी कुछ कह देता है. साधारण बाजारों में भी कई बार ऐसा सुनने को मिल जाता है कि अमुक सामान में अमुक चीज है तो ऐसे में उसका बाजार डाउन हो जाता है. ऐसा दूसरा प्रतिद्वंदी कह देता है. तिरुपति में कुछ लोगों ने ऐसा किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि बालाजी की संपत्ति ज्यादा है और यहां तक कि <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> में भी कई टन लड्डू वहां से आया था. पॉपुलैरिटी बढ़ रही थी तो हो सकता है काउंटर करने के लिए ऐसा हुआ हो. अब इस मामले की जांच हो और जो उचित हो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नवादा आगजनी कांड पर बोले जीतन राम मांझी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, नवादा आगजनी कांड को लेकर महादलितों के घर का निरीक्षण करने रविवार को जीतन राम मांझी वहां जाएंगे. इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वहां आरजेडी के लोगो का हाथ है. महादलितों के जमीन पर आरजेडी के लोग कब्जा कर लेते हैं या फिर औने-पौने दाम पर जमीन को खरीद लेते हैं. बताया कि उस जमीन पर महादलित के लोग रहते आ रहे हैं उस पर केस चल रहा है तो लगा होगा कि केस हार जाएंगे. भगाने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी पर बड़ा आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में देखिए तो 100 केस अगर आता है तो उसमे 70 केस में आरजेडी के लोगों की बात सामने आती है. हमने विधानसभा में कई बार मांग की थी कि कमीशन बैठाकर इसकी जांच होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/train-routes-of-delhi-kolkata-and-mumbai-changed-due-to-flood-on-bhagalpur-munger-railway-section-2788639″>Bhagalpur Train: भागलपुर जोन से है आपकी यात्रा का शेड्यूल तो जानें रेलवे का नया अपडेट, किए गए बड़े बदलाव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tirupati Laddus Row:</strong> तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद मामले को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. गया में शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. अब कोई व्यापार के दृष्टिकोण से भी कुछ कह देता है. साधारण बाजारों में भी कई बार ऐसा सुनने को मिल जाता है कि अमुक सामान में अमुक चीज है तो ऐसे में उसका बाजार डाउन हो जाता है. ऐसा दूसरा प्रतिद्वंदी कह देता है. तिरुपति में कुछ लोगों ने ऐसा किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि बालाजी की संपत्ति ज्यादा है और यहां तक कि <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> में भी कई टन लड्डू वहां से आया था. पॉपुलैरिटी बढ़ रही थी तो हो सकता है काउंटर करने के लिए ऐसा हुआ हो. अब इस मामले की जांच हो और जो उचित हो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नवादा आगजनी कांड पर बोले जीतन राम मांझी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, नवादा आगजनी कांड को लेकर महादलितों के घर का निरीक्षण करने रविवार को जीतन राम मांझी वहां जाएंगे. इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वहां आरजेडी के लोगो का हाथ है. महादलितों के जमीन पर आरजेडी के लोग कब्जा कर लेते हैं या फिर औने-पौने दाम पर जमीन को खरीद लेते हैं. बताया कि उस जमीन पर महादलित के लोग रहते आ रहे हैं उस पर केस चल रहा है तो लगा होगा कि केस हार जाएंगे. भगाने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी पर बड़ा आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में देखिए तो 100 केस अगर आता है तो उसमे 70 केस में आरजेडी के लोगों की बात सामने आती है. हमने विधानसभा में कई बार मांग की थी कि कमीशन बैठाकर इसकी जांच होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/train-routes-of-delhi-kolkata-and-mumbai-changed-due-to-flood-on-bhagalpur-munger-railway-section-2788639″>Bhagalpur Train: भागलपुर जोन से है आपकी यात्रा का शेड्यूल तो जानें रेलवे का नया अपडेट, किए गए बड़े बदलाव</a></strong></p>  बिहार अरविंद केजरीवाल जल्द खाली करेंगे दिल्ली का 6 फ्लैग रोड आवास, अब कहां होंगे शिफ्ट?