<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Elections 2024:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सीएम योगी हरियाणा की चुनावी रैलियों में विपक्ष पर फायर हैं. हरियाणा में असंध विधान सभा पहुंचे सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने चुनावी मंच से कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. सीएम योगी ने इस दौरान अयोध्या के बाबरी ढांचे का भी जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने मंच से कहा कि आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में बाबरी ढांचा था. एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया और बाबरी ढांचा तो ध्वस्त हुआ गुलामी का ढांचा भी ध्वस्त हुआ. अयोध्या में <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में ‘बाबरी’ ढांचा था…<br /><br />’एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो’, यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया… <a href=”https://t.co/nJrZNY9a72″>pic.twitter.com/nJrZNY9a72</a></p>
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1837818796356055408?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 22, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि जो लोग जाति की राजनीति करके आपको विभाजित करना चाहते हैं, मैंने कहा था न बंटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो नेक रहेगे. कोई ऐसी गलती मत कर देना कि आपस में बंट जाएं, याद रखना बंटे तो कटे. कांग्रेस का जो हाथ है वह हालात को और बिगाड़ने आया है. सीएम योगी ने कहा कि साल 2014 के पहले का भारत जहां गुंडागर्दी थी, भ्रष्टाचार था, अराजकता थी, देश की आस्था के साथ खिलवाड़ होता था, सुरक्षा में सेंध लगती थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस साल 1984 में सिख बंधुओं की हत्या के लिए कटघरे में खड़ी है. इसको कभी बर्दाश्त मत करना, स्वीकार मत करना, एक सिरे से खारिज करो, यह अपनी अंतिम श्वास गिन रही है. इसे ऑक्सीजन दोगे, तो इसका विषबेल तेजी के साथ फैलकर फिर से देश के अंदर दंगे कराएगा. कांग्रेस ने श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर बनने में रोड़े अटकाए, राहुल गांधी ने सिखों को गाली दी. कांग्रेस भारत के महान गुरुओं की परंपरा का अपमान करती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mathura-police-arrested-five-people-on-conversion-religious-books-recovered-2788909″>मथुरा में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा, धार्मिक किताबें भी की बरामद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Elections 2024:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सीएम योगी हरियाणा की चुनावी रैलियों में विपक्ष पर फायर हैं. हरियाणा में असंध विधान सभा पहुंचे सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने चुनावी मंच से कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. सीएम योगी ने इस दौरान अयोध्या के बाबरी ढांचे का भी जिक्र किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने मंच से कहा कि आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में बाबरी ढांचा था. एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया और बाबरी ढांचा तो ध्वस्त हुआ गुलामी का ढांचा भी ध्वस्त हुआ. अयोध्या में <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे श्री अयोध्या जी में ‘बाबरी’ ढांचा था…<br /><br />’एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो’, यह नारा जब रामभक्त बोलने लगा था, तो बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया… <a href=”https://t.co/nJrZNY9a72″>pic.twitter.com/nJrZNY9a72</a></p>
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1837818796356055408?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 22, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि जो लोग जाति की राजनीति करके आपको विभाजित करना चाहते हैं, मैंने कहा था न बंटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो नेक रहेगे. कोई ऐसी गलती मत कर देना कि आपस में बंट जाएं, याद रखना बंटे तो कटे. कांग्रेस का जो हाथ है वह हालात को और बिगाड़ने आया है. सीएम योगी ने कहा कि साल 2014 के पहले का भारत जहां गुंडागर्दी थी, भ्रष्टाचार था, अराजकता थी, देश की आस्था के साथ खिलवाड़ होता था, सुरक्षा में सेंध लगती थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस साल 1984 में सिख बंधुओं की हत्या के लिए कटघरे में खड़ी है. इसको कभी बर्दाश्त मत करना, स्वीकार मत करना, एक सिरे से खारिज करो, यह अपनी अंतिम श्वास गिन रही है. इसे ऑक्सीजन दोगे, तो इसका विषबेल तेजी के साथ फैलकर फिर से देश के अंदर दंगे कराएगा. कांग्रेस ने श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर बनने में रोड़े अटकाए, राहुल गांधी ने सिखों को गाली दी. कांग्रेस भारत के महान गुरुओं की परंपरा का अपमान करती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mathura-police-arrested-five-people-on-conversion-religious-books-recovered-2788909″>मथुरा में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा, धार्मिक किताबें भी की बरामद</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड संभल रेप पीड़िता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, छात्रा के परिजन ही निकले हत्यारे