फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन कैटेगरी में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है। फिल्म में आगरा के रहने वाले एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने दीपक और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल निभाया है। रवि किशन ने कहा- आज मेरी पत्नी प्रीति किशन का बर्थडे है। महादेव ने मुझे गिफ्ट के तौर पर इतना बड़ा प्रसाद दिया है। मैं बहुत खुश हूं। यकीन ही नहीं हो रहा कि मेरे 34 साल के करियर में मेरी पहली कोई फिल्म ऑस्कर में गई है। नेशनल अवार्ड में हमारी एक भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गौना हमार’ गई थी। यह फिल्म सुपर स्टार मनोज बाजपेयी के साथ थी। वहीं, स्पर्श श्रीवास्तव ने कहा- यह मेरे और लापता लेडीज की पूरी टीम के लिए एक भावनात्मक क्षण है। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। कब होगी अवॉर्ड सेरेमनी, जानिए… फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाहनु बरुआ ने बताया- फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 29 फिल्में रेस में थीं। इनमें विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैम्पियन’ प्रमुख थीं। 13 सदस्यों की ज्यूरी ने ‘लापता लेडीज’ को चुना। 97वें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन 17 जनवरी 2025 को अनाउंस किए जाएंगे। 2 मार्च 2025 को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि किशन के अलावा स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है। रवि किशन बोले- अब भारत के गांव देखेगी पूरी दुनिया
रवि किशन ने कहा- मेरी फिल्म ऑस्कर में जाएगी, मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं था। इसके लिए मैं पूरा क्रेडिट किरण राव को देना चाहूंगा। आमिर खान साहब को देना चाहता हूं। फिल्म के राइटर्स को देना चाहता हूं और मेरे साथी कलाकारों को देना चाहता हूं। क्योंकि, सभी की मेहनत रंग लाई। भारत की फिल्म, भारत मूल की फिल्म, भारतीय परिवेश की फिल्म, भारत में 80 प्रतिशत हिस्सा गांव है, वो अब पूरा विश्व देखेगा। इस फिल्म की स्टोरी बेहद शानदार
रवि किशन ने कहा- अब दुनिया देखेगी कि क्यों यह नया भारत, आत्मनिर्भर भारत, बेटियों वाला भारत जो आज पूरे विश्व में चर्चा में है। वो आज कैसे आगे आ रहा है। इसका कारण क्या है, यह फिल्म इसी बात को दिखाती है। आत्मनिर्भर भारत में एक बेटी कैसे अपनों के लिए लड़ती है। यह चीज मुझे काफी टच की। फिल्म में मैं एक पुलिस अफसर की भूमिका में हूं, जो करप्ट रहता है। लेकिन, मेरे अंदर एक मानव इंसानियत भी रहती है। आज ऑस्कर में मेरी फिल्म जाने पर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए
रवि किशन ने कहा- जब मैं इस फिल्म का प्रमोशन कर रहा था, उस वक्त कभी मैंने सोचा नहीं था कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए जाएगी। हां, इतना जरूर पता था कि फिल्म हिट होगी, नेशनल अवॉर्ड के लिए जाएगी, इतना भरोसा था। लेकिन, इतनी बड़ी कामयाबी मिलेगी, यह सच में मैंने नहीं सोचा था। मेरी मांग है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करके पूरे देश को दोबारा देखने का मौका देना चाहिए। बहुत कम बनती हैं ऐसी फिल्में
रवि किशन ने कहा- ऐसी फिल्म बहुत कम बनती हैं, जो दिल की छू जाती हैं। ऐसी फिल्मों से बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं। आपके सपनों की हत्या नहीं होनी चाहिए। यह फिल्म बहुत सारी चीजों की सीख देती है। यह फिल्म अपने आप में ही एक किताब है। जो लोग अपने आप में निराश होते हैं, जो भी सोचते हैं, बेटी है। टूट जाते हैं, उन लोगों के लिए सीख है। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव ने लीड रोल निभाया है, स्पर्श से भास्कर रिपोर्टर ने बात की… स्पर्श बोले- पहली ही मूवी ऑस्कर के लिए जा रही.. खुश हूं
स्पर्श श्रीवास्तव ने कहा- फिल्म को लेकर एक अलग ही फीलिंग हो रही है। OTT प्लेटफॉर्म पर दो-तीन मूवी आ चुकी हैं। लेकिन, बड़े पर्दे पर पहली मूवी है। पहली ही मूवी ऑस्कर के लिए जा रही है। एक एक्टर के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। बहुत ज्यादा खुश हूं। मेरी मां की मेहनत और आप सभी के आशीर्वाद से मेरे जीवन में यह पल आया है। स्पर्श की मां रागिनी श्रीवास्तव ने कहा- मुझे शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वाली फीलिंग हो रही है। 2010 से स्पर्श इस इंडस्ट्री में है। कई पल ऐसे आए, जिनमें गर्व हुआ। लेकिन, आज बेहद खुश हूं। स्पर्श की जल्द ही एक वेब सीरिज दुपहिया आने वाली है। इसके अलावा वो खुद के एक प्रोजेक्ट में भी बिजी हैं। अब बात फिल्म की…कैसी है कहानी?
फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है। गांव में शादियों का सीजन चल रहा है। दो युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें नीचे उतरती हैं और कहीं लापता हो जाती हैं। एक युवक ‘दीपक’ गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले आता है। उसकी असल पत्नी ‘फूल’ वहीं स्टेशन पर ही रह जाती है। दुल्हन शायद घूंघट नहीं लगाती तो गायब नहीं हुई रहतीं। रेस में शामिल थीं ये फिल्में
हनु-मान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट। जूरी के अनुसार लापता लेडीज के अलावा थंगालान, वाजहाई, उल्लोझुक्कू और श्रीकांत टॉप फाइव फिल्मों में शामिल थीं। लापता लेडीज ने 6 महीने में 25 करोड़ रुपए कमाए फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर की सेकंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। भले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो पर इस फिल्म की क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी। ये भी पढ़ें:- अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, जूते-चप्पल फेंके: आजमगढ़ में स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू…लाठीचार्ज आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल हो गया। अभिनेत्री के स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद जूते-चप्पल और पानी की बोतलें फेंकी गईं। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। यह सब देख अक्षरा कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। पढ़ें पूरी खबर… फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन कैटेगरी में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है। फिल्म में आगरा के रहने वाले एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने दीपक और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का रोल निभाया है। रवि किशन ने कहा- आज मेरी पत्नी प्रीति किशन का बर्थडे है। महादेव ने मुझे गिफ्ट के तौर पर इतना बड़ा प्रसाद दिया है। मैं बहुत खुश हूं। यकीन ही नहीं हो रहा कि मेरे 34 साल के करियर में मेरी पहली कोई फिल्म ऑस्कर में गई है। नेशनल अवार्ड में हमारी एक भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गौना हमार’ गई थी। यह फिल्म सुपर स्टार मनोज बाजपेयी के साथ थी। वहीं, स्पर्श श्रीवास्तव ने कहा- यह मेरे और लापता लेडीज की पूरी टीम के लिए एक भावनात्मक क्षण है। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। कब होगी अवॉर्ड सेरेमनी, जानिए… फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाहनु बरुआ ने बताया- फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 29 फिल्में रेस में थीं। इनमें विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैम्पियन’ प्रमुख थीं। 13 सदस्यों की ज्यूरी ने ‘लापता लेडीज’ को चुना। 97वें ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन 17 जनवरी 2025 को अनाउंस किए जाएंगे। 2 मार्च 2025 को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रवि किशन के अलावा स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई है। रवि किशन बोले- अब भारत के गांव देखेगी पूरी दुनिया
रवि किशन ने कहा- मेरी फिल्म ऑस्कर में जाएगी, मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं था। इसके लिए मैं पूरा क्रेडिट किरण राव को देना चाहूंगा। आमिर खान साहब को देना चाहता हूं। फिल्म के राइटर्स को देना चाहता हूं और मेरे साथी कलाकारों को देना चाहता हूं। क्योंकि, सभी की मेहनत रंग लाई। भारत की फिल्म, भारत मूल की फिल्म, भारतीय परिवेश की फिल्म, भारत में 80 प्रतिशत हिस्सा गांव है, वो अब पूरा विश्व देखेगा। इस फिल्म की स्टोरी बेहद शानदार
रवि किशन ने कहा- अब दुनिया देखेगी कि क्यों यह नया भारत, आत्मनिर्भर भारत, बेटियों वाला भारत जो आज पूरे विश्व में चर्चा में है। वो आज कैसे आगे आ रहा है। इसका कारण क्या है, यह फिल्म इसी बात को दिखाती है। आत्मनिर्भर भारत में एक बेटी कैसे अपनों के लिए लड़ती है। यह चीज मुझे काफी टच की। फिल्म में मैं एक पुलिस अफसर की भूमिका में हूं, जो करप्ट रहता है। लेकिन, मेरे अंदर एक मानव इंसानियत भी रहती है। आज ऑस्कर में मेरी फिल्म जाने पर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए
रवि किशन ने कहा- जब मैं इस फिल्म का प्रमोशन कर रहा था, उस वक्त कभी मैंने सोचा नहीं था कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए जाएगी। हां, इतना जरूर पता था कि फिल्म हिट होगी, नेशनल अवॉर्ड के लिए जाएगी, इतना भरोसा था। लेकिन, इतनी बड़ी कामयाबी मिलेगी, यह सच में मैंने नहीं सोचा था। मेरी मांग है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करके पूरे देश को दोबारा देखने का मौका देना चाहिए। बहुत कम बनती हैं ऐसी फिल्में
रवि किशन ने कहा- ऐसी फिल्म बहुत कम बनती हैं, जो दिल की छू जाती हैं। ऐसी फिल्मों से बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं। आपके सपनों की हत्या नहीं होनी चाहिए। यह फिल्म बहुत सारी चीजों की सीख देती है। यह फिल्म अपने आप में ही एक किताब है। जो लोग अपने आप में निराश होते हैं, जो भी सोचते हैं, बेटी है। टूट जाते हैं, उन लोगों के लिए सीख है। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव ने लीड रोल निभाया है, स्पर्श से भास्कर रिपोर्टर ने बात की… स्पर्श बोले- पहली ही मूवी ऑस्कर के लिए जा रही.. खुश हूं
स्पर्श श्रीवास्तव ने कहा- फिल्म को लेकर एक अलग ही फीलिंग हो रही है। OTT प्लेटफॉर्म पर दो-तीन मूवी आ चुकी हैं। लेकिन, बड़े पर्दे पर पहली मूवी है। पहली ही मूवी ऑस्कर के लिए जा रही है। एक एक्टर के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। बहुत ज्यादा खुश हूं। मेरी मां की मेहनत और आप सभी के आशीर्वाद से मेरे जीवन में यह पल आया है। स्पर्श की मां रागिनी श्रीवास्तव ने कहा- मुझे शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वाली फीलिंग हो रही है। 2010 से स्पर्श इस इंडस्ट्री में है। कई पल ऐसे आए, जिनमें गर्व हुआ। लेकिन, आज बेहद खुश हूं। स्पर्श की जल्द ही एक वेब सीरिज दुपहिया आने वाली है। इसके अलावा वो खुद के एक प्रोजेक्ट में भी बिजी हैं। अब बात फिल्म की…कैसी है कहानी?
फिल्म की कहानी एक ग्रामीण इलाके से शुरू होती है। गांव में शादियों का सीजन चल रहा है। दो युवक अपनी दुल्हनों को लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर घूंघट है, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। सफर खत्म होने के बाद दोनों दुल्हनें नीचे उतरती हैं और कहीं लापता हो जाती हैं। एक युवक ‘दीपक’ गलती से दूसरी दुल्हन ‘पुष्पा’ को अपने घर ले आता है। उसकी असल पत्नी ‘फूल’ वहीं स्टेशन पर ही रह जाती है। दुल्हन शायद घूंघट नहीं लगाती तो गायब नहीं हुई रहतीं। रेस में शामिल थीं ये फिल्में
हनु-मान, कल्कि 2898 AD, एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घरत गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, अर्टिकल 370, अट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट। जूरी के अनुसार लापता लेडीज के अलावा थंगालान, वाजहाई, उल्लोझुक्कू और श्रीकांत टॉप फाइव फिल्मों में शामिल थीं। लापता लेडीज ने 6 महीने में 25 करोड़ रुपए कमाए फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आमिर की सेकंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। भले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हो पर इस फिल्म की क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी। ये भी पढ़ें:- अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, जूते-चप्पल फेंके: आजमगढ़ में स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू…लाठीचार्ज आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल हो गया। अभिनेत्री के स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद जूते-चप्पल और पानी की बोतलें फेंकी गईं। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। यह सब देख अक्षरा कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर