हिमाचल प्रदेश के मंडी में 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध का 59वां विजय दिवस मनाया गया। मंडी के शहीद स्मारक में भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी ने काफी हर्षोल्लास के साथ विजय दिवस का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को शहिद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी मंडी रोहित राठौर व एडीएम मंडी डॉक्टर मदन कुमार भी उपस्थित रहे। युद्ध में पाकिस्तान के 475 टैंक हुए थे तबाह भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी के जिला महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच 6 सितंबर से 22 सितंबर 1965 तक युद्ध हुआ था। जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान का 1840 वर्ग मीटर का इलाका अपने कब्जे में ले लिया था। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान के 475 टैंक व भारत के मात्र 80 टैंक तबाह हुए थे और यूएनओ के दबाव में 23 सितंबर 1965 को युद्ध विराम हुआ। पाकिस्तान के 5988 सैनिक मारे गए इस युद्ध में पाकिस्तान के 5988 सैनिक मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में जिला मंडी के 28 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जिन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। हेतराम ने कहा कि मंडी में बने शहीद स्मारक के दूसरे चरण का कार्य भी अब जल्द ही शुरू हो जाएगा और इस स्मारक में पूर्व युद्ध में शहीदों के नाम भी अंकित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के मंडी में 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध का 59वां विजय दिवस मनाया गया। मंडी के शहीद स्मारक में भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी ने काफी हर्षोल्लास के साथ विजय दिवस का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को शहिद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी मंडी रोहित राठौर व एडीएम मंडी डॉक्टर मदन कुमार भी उपस्थित रहे। युद्ध में पाकिस्तान के 475 टैंक हुए थे तबाह भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी के जिला महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच 6 सितंबर से 22 सितंबर 1965 तक युद्ध हुआ था। जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान का 1840 वर्ग मीटर का इलाका अपने कब्जे में ले लिया था। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान के 475 टैंक व भारत के मात्र 80 टैंक तबाह हुए थे और यूएनओ के दबाव में 23 सितंबर 1965 को युद्ध विराम हुआ। पाकिस्तान के 5988 सैनिक मारे गए इस युद्ध में पाकिस्तान के 5988 सैनिक मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में जिला मंडी के 28 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जिन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। हेतराम ने कहा कि मंडी में बने शहीद स्मारक के दूसरे चरण का कार्य भी अब जल्द ही शुरू हो जाएगा और इस स्मारक में पूर्व युद्ध में शहीदों के नाम भी अंकित किए जाएंगे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में ED-IT की रेड दूसरे दिन भी जारी:क्रशर और रिजॉर्ट मालिक के प्रतिष्ठानों पर खंगाले जा रहे दस्तावेज; कई ओर निशाने पर
हिमाचल में ED-IT की रेड दूसरे दिन भी जारी:क्रशर और रिजॉर्ट मालिक के प्रतिष्ठानों पर खंगाले जा रहे दस्तावेज; कई ओर निशाने पर हिमाचल प्रदेश के नादौन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) की संयुक्त रेड आज भी जारी है। जांच टीम के सदस्य देर रात तक क्रशर मालिकों के ठिकानों पर जांच करते रहे। आज सुबह फिर से जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर नादौन से ताल्लुक रखने वाले तीन व्यवसायी है। इनके आवासों और स्टोन क्रशर पर जांच टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इनमें दो ठिकाने नादौन के कुनाह खड्ड के आसपास हैं, जबकि एक नादौन के साथ लगते कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी के अधवानी में है। जहां बीते रोज जांच टीम पानी के तेज बहाव में खड्ड किनारे स्थित क्रशर में फंस गई थी। देर रात को जांच एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी वहां से जेसीबी मशीन में निकाले गए। व्यापारियों के बाद अब नेता भी आ सकते हैं निशाने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई से खासकर सत्ता पक्ष से जुड़े हुए नेताओं और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। ईडी-आईटी टीम ने एक सप्ताह में दूसरी बार रेड की है। इस दौरान केंद्रीय टीम 8 से ज्यादा ज्वैलर, क्रशर मालिक और व्यापारियों पर छापेमारी कर चुकी है। एक दर्जन और निशाने पर सूत्रों की माने तो कई और व्यवसाईयों और सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखने वाले लोगों के ठिकानों पर भी जांच एजेंसियों की रेड पड़ सकती है। इस तरह की कार्रवाई अगले कुछ दिन में देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि अब तक व्यापारी ही ईडी-आईटी के निशाने पर रहे हैं। अब कुछ नेता भी दोनों जांच एजेंसी की रडार में आ सकते है। हमीरपुर में कुछ खास मिला है गोल्ड और शराब के कारोबारियों के पास जांच टीम को कुछ खास मिला है, इसमें स्टॉक से ज्यादा गोल्ड और पुरानी ऐसी मोहरें मिली हैं, जो अब रखी नहीं जा सकतीं। वायरल वीडियो के धुरंधर परेशानी में हमीरपुर में पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें करोड़ों के लेन-देन की बात कही जा रही थी। इस वायरल वीडियो में जिस पैसे के लेनदेन की चर्चा हुई है। जांच टीम की ‘धुरी’ उसी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अगले कुछ दिनों में इन पर शिकंजा कसने वाला है, क्योंकि कुछ अहम सबूत इसमें जहां टीम को मिले हैं।
HRTC कंडक्टर की बड़ी लापरवाही:भैया दूज पर महिलाओं का काट दिया टिकट; MD बोले- दोषियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
HRTC कंडक्टर की बड़ी लापरवाही:भैया दूज पर महिलाओं का काट दिया टिकट; MD बोले- दोषियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई शिमला में सरकारी उपक्रम HRTC (हिमाचल पथ परिवहन निगम) बस कंडक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है। कंडक्टर ने भैया दूज पर महिला यात्रियों से किराया वसूल लिया, जबकि हिमाचल सरकार ने रक्षा बंधन और भैया दूज पर महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रखी है। HRTC प्रबंधन ने इस पर कंडा संज्ञान लिया है। आज उसे नोटिस जारी कर इसकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। आरोप है कि सोलन डिपो की शिमला से पुलवाहल रूट पर जा रही बस के चालक ने महिला यात्रियों के बोलने के बावजूद उनसे किराया वसूल लिया। शिमला के चलौंठी में बस से उतरी महिला विद्या देवी के अनुसार, वह और उसकी बेटी बीते रविवार सुबह सरी पुलवाहल बस में शिमला के लिए आए। कंडक्टर ने मां-बेटी दोनों का 202 रुपए किराया वसूल लिया। विद्या देवी ने बताया, उन्होंने कंडक्टर को बताया कि आज भैया दूज है। आज के दिन महिलाओं की यात्रा निशुल्क है। इस पर कंडक्टर ने जवाब दिया उन्हें अभी ऐसी कोई अधिसूचना नहीं मिली है। फिर महिला ने कहा, आप अपने उच्च अधिकारियों से इस बारे बात कीजिए। मगर कंडक्टर नहीं माना और उसने मां-बेटी का पूरा किराया काट दिया। महिला ने आरोप लगाया कि कंडस्कटर ने बस में बैठी दूसरी महिलाओं का भी किराया काटा है। ठियोग पहुंचने के बाद कंडक्टर ने महिलाओं से किराया लेना बंद किया। लापरवाह कंडक्टर के खिलाफ लेंगे एक्शन: एमडी HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि भैया दू पर महिला से किराया लेना गलत है। इसमें लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हिमाचल में भैया दूज और रक्षा बंधन दो ऐसे पर्व है, जिस दिन महिलाओं को प्रदेश में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इस दिन सरकारी बसों में महिलाओं से किराया नहीं लिया जाता है। इसलिए कंडक्टर के रवैये को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
शिमला में 100 मीटर खाई में गिरा ट्रक:हादसे में ड्राइवर हुआ घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, बालूगंज की तरफ जा रहा था
शिमला में 100 मीटर खाई में गिरा ट्रक:हादसे में ड्राइवर हुआ घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, बालूगंज की तरफ जा रहा था शिमला के बालूगंज में आज सुबह एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में टिप्पर चालक को गंभीर चोटें आई है। टिप्पर चालक को गंभीर हालत में IGMC में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, आज सुबह बजरी से लदा टिप्पर तवी मोड़ के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। HP-92-2596 नंबर टिप्पट सुबह के वक्त टूटू से बालूगंज की ओर आ रहा था। तवी मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ड्राइवर को खाई से सड़क पर पहुंचाया और उपचार के लिए IGMC में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मोड़ पर आंखों पर लाइट पड़ने की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। शिमला के घणाहट्टी का रहने वाला है ड्राइवर घायल टिप्पर ड्राइवर चक्षु (22) शिमला के घणाहट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।