फाजिल्का के रेड लाइट चौक में भयानक सड़क हादसा हो गया l मिट्टी से भरे एक टिप्पर ने स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मार दी l हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी लड़की व एक छोटा बच्चा जख्मी हो गया है l जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l मौके पर मौजूद लोगों ने टिप्पर चालक को पकड़ उसकी जमकर पिटाई की l मौके पर पहुंची पुलिस ने टिप्पर चालक को हिरासत में ले लिया है l मृतक महिला की पहचान गांव गुलाब सिंह वाले झुग्गे के सरपंच जोगिंदर की बहन जसवीर कौर के रुप में हुई है। जबकि घायल लड़की अनामिका और बच्चा गौतम है। टूटी बच्चे की टांग चश्मदीद राकेश कुमार ने बताया कि रेड लाइट चौक पर टिप्पर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है l टिप्पर से टक्कर होते देख स्कूटी सवार महिला ने अपने बच्चे को दूर फेंक दिया। टिप्पर की टक्कर से महिला की मौत हो गई l बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे की टांग टूट गई है ,जबकि एक लड़की भी जख्मी हुई है l जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l मृतक महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने टिप्पर चालक को पकड़ उसकी जमकर धुनाई की l जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने टिपपर चालक को जहां हिरासत में लिया l रेड लाइट पर रुका था टिप्पर टिप्पर चालक राजकुमार ने बताया कि वह मिट्टी से भरे टिप्पर को लेकर हाइवे की तरफ जा रहा था कि फाजिल्का में रेड लाइट चौक पर ट्रैफिक लाइट रेड होने के चलते उसने अपना टिप्पर रोक दिया l जैसे ही बत्ती हरी हुई उसने टिप्पर चलाया कि अचानक रॉन्ग साइड से स्कूटी सवार महिलाएं उसमें टकरा गई। जिस वजह से हादसा हो गया l पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी l बता दें कि मिट्टी से भरे टिप्पर लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं l हालांकि इसके लिए गांव के लोगों द्वारा भी धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से इन्हें रोकने की गुहार लगाई गई l लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा l जिस वजह से हादसों में बढ़ोतरी हो रही है l फाजिल्का के रेड लाइट चौक में भयानक सड़क हादसा हो गया l मिट्टी से भरे एक टिप्पर ने स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मार दी l हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी लड़की व एक छोटा बच्चा जख्मी हो गया है l जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l मौके पर मौजूद लोगों ने टिप्पर चालक को पकड़ उसकी जमकर पिटाई की l मौके पर पहुंची पुलिस ने टिप्पर चालक को हिरासत में ले लिया है l मृतक महिला की पहचान गांव गुलाब सिंह वाले झुग्गे के सरपंच जोगिंदर की बहन जसवीर कौर के रुप में हुई है। जबकि घायल लड़की अनामिका और बच्चा गौतम है। टूटी बच्चे की टांग चश्मदीद राकेश कुमार ने बताया कि रेड लाइट चौक पर टिप्पर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है l टिप्पर से टक्कर होते देख स्कूटी सवार महिला ने अपने बच्चे को दूर फेंक दिया। टिप्पर की टक्कर से महिला की मौत हो गई l बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे की टांग टूट गई है ,जबकि एक लड़की भी जख्मी हुई है l जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l मृतक महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने टिप्पर चालक को पकड़ उसकी जमकर धुनाई की l जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने टिपपर चालक को जहां हिरासत में लिया l रेड लाइट पर रुका था टिप्पर टिप्पर चालक राजकुमार ने बताया कि वह मिट्टी से भरे टिप्पर को लेकर हाइवे की तरफ जा रहा था कि फाजिल्का में रेड लाइट चौक पर ट्रैफिक लाइट रेड होने के चलते उसने अपना टिप्पर रोक दिया l जैसे ही बत्ती हरी हुई उसने टिप्पर चलाया कि अचानक रॉन्ग साइड से स्कूटी सवार महिलाएं उसमें टकरा गई। जिस वजह से हादसा हो गया l पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश का कहना है कि इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी l बता दें कि मिट्टी से भरे टिप्पर लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं l हालांकि इसके लिए गांव के लोगों द्वारा भी धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से इन्हें रोकने की गुहार लगाई गई l लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा l जिस वजह से हादसों में बढ़ोतरी हो रही है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें
जालंधर में CM पर भड़के प्रधान जाखड़:जाखड़ बोले- अंगुराल को FIR की धमकी देना आपको शोभा नहीं देता, पावर का दुरुपयोग न करें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने आज जालंधर पहुंचकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा- आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं और कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम करवाओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। जाखड़ ने कहा- आज भ्रष्टाचार पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल यानी मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। जाखड़ बोले- भगवंत मान दोगली पॉलसी खेल रहे जाखड़ ने कहा- भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, मगर अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है। जाखड़ ने कहा- आप ऐसा न करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने कहा- सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं नशा खत्म करने की। अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार पर भड़के जाखड़ अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा- पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जोकि दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं। आज पंजाब किसी तरफ जा रहा है, समझ से बाहर हैं। भगवंत मान आज अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जैसा काम आप कर रहे हो, ये काम स्टेज आर्टिस्ट को शोभा देते हैं, मुख्यमंत्री को नहीं।
मानसा में किसान ने लगाया मिनी जंगल:6 कनाल जमीन पर लगाए 52 तरह के पौधे, कहा- पर्यावरण से प्यार जरूरी
मानसा में किसान ने लगाया मिनी जंगल:6 कनाल जमीन पर लगाए 52 तरह के पौधे, कहा- पर्यावरण से प्यार जरूरी मानसा जिले के रायपुर गांव में किसान अवतार सिंह ने अपनी 4 कनाल जमीन में पौधारोपण कर मिनी जंगल लगाया है। जिसमें 52 प्रकार के करीब 2200 पेड़ लगाए गए हैं। अवतार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि किसान पेड़ काट रहे हैं, लेकिन हम उन लोगों को बताना चाहते हैं कि हमें भी पर्यावरण की चिंता है। किसान अवतार सिंह ने अपने मिनी जंगल में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं, जिसमें फल और फूलदार दोनों प्रकार के पौधे रौपे गए हैं। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के पौधे भी इस जंगल में लगाए गए हैं। हम भी पर्यावरण से प्यार करते हैं- किसान अवतार सिंह ने बताया कि वह 5 एकड़ जमीन का मालिक है। उन्होंने अपनी 6 कनाल जमीन में इस जंगल को लगाया है। उन्होंने बताया कि हम भी पर्यावरण से प्यार करते हैं, लेकिन लोग कहते हैं कि किसान पेड़ काट रहे हैं, जिससे हमारा पर्यावरण खराब हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों ने अपनी जमीन में जंगल लगाने शुरू कर दिए हैं, हमें भी अपने पर्यावरण और सेहत का ख्याल हैं। वहीं इस दौरान मौजूद कई लोगों ने किसान अवतार सिंह के इस कार्य की जमकर तारीफ भी की।
मूसेवाला के नन्हे भाई का वीडियो:छोटे बेटे से लाड लडाते दिखे मूसेवाला में माता-पिता; फैंस ने लिखा- किसी की नजर ना लगे
मूसेवाला के नन्हे भाई का वीडियो:छोटे बेटे से लाड लडाते दिखे मूसेवाला में माता-पिता; फैंस ने लिखा- किसी की नजर ना लगे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नन्हे भाई का नया वीडियो सामने आया है। इसमें मूसेवाला के नन्हे भाई के साथ उनके माता-पिता भी हैं। मूसेवाला का नन्हा भाई तकरीबन 6 महीने का हो चुका है। वीडियो में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर अपने छोटे बेटे के लाड लडाते दिख रहे हैं। वीडियो में मूसेवाला के छोटे भाई ने निक्कर और टीशर्ट पहन रखी है। उसके सिर पर कपड़ा बंधा है। ब्लैक एंड वाइट शेड वाले इस वीडियो में छोटा मूसेवाला खुशी में चहकता नजर आ रहा है। पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर उसे हंसा रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद मूसेवाला के फैंस भावुक हो गए हैं। इस वीडियो को लेकर मूसेवाला के फैंस के बीच अलग ही उत्साह नजर आता है। कई फैंस जहां वीडियो को ज्यादा से ज्यादा सर्कुलेट कर रहे हैं वहीं कुछ इसके बहाने मूसेवाला को मिस कर रहे हैं। परिवार के लिए दुआएं भी मांगी जा रही है। मार्च में हुआ जन्म सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग का कत्ल कर दिया था। मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। जवान बेटे की मौत से पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर बुरी तरह टूट गए। इसके बाद चरण कौर ने इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक से गर्भधारण किया। आम भाषा में इसे टेस्ट ट्यूब बेबी भी कहते हैं। चरण कौर ने 23 मार्च 2024 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। लगभग दो साल के लंबे अरसे के बाद परिवार के चेहरे पर मुस्कराहट देखने को मिली। मूसेवाला के छोटे भाई के जन्म पर माता-पिता ही नहीं, सिद्धू के लाखों फैंस ने भी खुशियां जताईं। IVF तकनीक को लेकर हो चुका कानूनी विवाद सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने इंग्लैंड जाकर इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक से गर्भधारण किया था। उस समय चरण कौर की उम्र 58 साल थी। भारतीय कानून के मुताबिक इतनी उम्र से गर्भधारण के लिए IVF तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बाकायदा पंजाब सरकार को लैटर लिखकर जवाब तलबी भी की थी। हालांकि जब मूसेवाला के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने IVF ट्रीटमेंट विदेश जाकर करवाया है और भारतीय धरती पर सिर्फ बच्चे ने जन्म लिया है। इसके बाद पूरा विवाद थम गया। लॉरेंस के 6 शूटरों ने मारी थी मूसेवाला को गोलियां सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 की शाम को मानसा जिले के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। उस समय मूसेवाला की उम्र 28 साल थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस ने ली। कनाडा में बैठे लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने पूरी साजिश को अंजाम दिया। इस पूरी साजिश में लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। मूसेवाला की दिनदहाड़े की गई हत्या के बाद उसके माता-पिता इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं।