आज 25 सितंबर को योगी सरकार 2.0 के ढाई साल पूरे हो रहे हैं। दैनिक भास्कर ने सरकार के कामकाज, योजनाओं और केशव-योगी के बीच चली खींचतान समेत 10 सवालों पर लोगों से राय जानी। एनकाउंटर पॉलिसी के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल पर 62% लोगों ने इसे सही बताया। जानिए 10 सवालों के लोगों ने क्या जवाब दिए… ये खबरें भी पढ़ें… साढ़े सात साल में 207 आरोपी ढेर, इनमें 67 मुस्लिम; मुठभेड़ का हिसाब-किताब दैनिक भास्कर ने योगी सरकार के साढ़े 7 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस मुठभेड़ की लिस्ट चेक की। देखा- किन बदमाशों पर कितना इनाम था, कितने केस दर्ज थे और उनकी जाति क्या थी? कितने पुलिस वालों ने जान गंवाई, किस जोन में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए? पढ़िए सिलसिलेवार… आज 25 सितंबर को योगी सरकार 2.0 के ढाई साल पूरे हो रहे हैं। दैनिक भास्कर ने सरकार के कामकाज, योजनाओं और केशव-योगी के बीच चली खींचतान समेत 10 सवालों पर लोगों से राय जानी। एनकाउंटर पॉलिसी के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल पर 62% लोगों ने इसे सही बताया। जानिए 10 सवालों के लोगों ने क्या जवाब दिए… ये खबरें भी पढ़ें… साढ़े सात साल में 207 आरोपी ढेर, इनमें 67 मुस्लिम; मुठभेड़ का हिसाब-किताब दैनिक भास्कर ने योगी सरकार के साढ़े 7 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस मुठभेड़ की लिस्ट चेक की। देखा- किन बदमाशों पर कितना इनाम था, कितने केस दर्ज थे और उनकी जाति क्या थी? कितने पुलिस वालों ने जान गंवाई, किस जोन में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए? पढ़िए सिलसिलेवार… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक अरेस्ट…एक अरेस्ट:पुलिस को देखते ही बदमाशों ने चला दी गोली, महिला से लूट के मामले में था फरार
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक अरेस्ट…एक अरेस्ट:पुलिस को देखते ही बदमाशों ने चला दी गोली, महिला से लूट के मामले में था फरार सहारनपुर में पुलिस और दो बदमाशों की आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला है। थाना सदर बाजार पुलिस 7 जुलाई को सुबह तीन बजे मिनी बाइपास चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मवी खुर्द की ओर से बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बदमाश बाइक से चुनहेटी की ओर भागने लगे। पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर दोबारा से गोली चला दी। पुलिस ने काउंटर फायरिंग की। जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वो नीचे गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश की पहचान गलीरा के रहने वाले मोंटी उर्फ अभिषेक के नाम से हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि दूसरे बदमाश की तलाश में काम्बिंग की। लेकिन दूसरा बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश 3 जुलाई को महिला के साथ हुई लूट में शामिल था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
हिमाचल के होटलों में 40% तक डिस्काउंट:HPTDC का ऐलान; 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक लागू रहेगी छूट, कई जगह 35% तक ऑक्यूपेंसी पहुंची
हिमाचल के होटलों में 40% तक डिस्काउंट:HPTDC का ऐलान; 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक लागू रहेगी छूट, कई जगह 35% तक ऑक्यूपेंसी पहुंची राज्य सरकार के उपक्रम HPTDC (हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम) ने अपने होटलों में विंटर सीजन के लिए डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। शिमला के विल्ली पार्क, काजा के स्पीति और सुंदरनगर के सुकेत होटल को छोड़कर प्रदेश के 53 होटलों में पर्यटक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे। HPTDC ने 10 से 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऐलान किया है। यह छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक दी गई है। प्रदेश में बीते 2 सप्ताह से पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। HPTDC के कमरों की बुकिंग पर्यटक निगम की वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं और निगम के होटलों में कमरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। फेस्टिवल को देखते हुए इन 2 होटलों में छूट नहीं रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी फेस्टिवल को देखते हुए 11 से 15 नवंबर तक बुशेहर रिजेंसी होटल और रेणुका मेले के दौरान होटल रेणुकाजी होटल में छूट नहीं दी जाएगी। शिमला में होली-डे होम (HHH) होटल में 25 फीसदी की छूट दी गई है। कसौली के रोस कॉमन, होटल नूरपुर, चिंदी के होटल ममलेश्वर, नगर में होटल कुंजम, कुल्लू के सिल्वरमून, नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के मणिमहेश और गीतांजलि, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल, मनाली के होटल हडिंबा कॉटेज और फागू के एप्पल ब्लॉसम में 30 फीसदी और मनाली के होटल लॉग हट्स में 40 फीसदी तक की छूट दी गई है। इन होटलों में 10 से 20 फीसदी की छूट HPTDC के हमीर होटल, रोहड़ू के चांशल, चंबा के होटल इरावती, चिंतपूर्णी हाइटस, होटल बघाल, होटल ज्वालाजी, स्वारघाट के हिल टॉप, रामपुर के बुशैहर रिजेंसी, धर्मशाला के कुणाल, होटल शिवालिक, पांवटा साहिब के होटल यमुना, पालमपुर के द न्यूगल होटल, पोंग बांध में कैपिंग स्थल, होटल चंपक, खड़ापत्थर में होटल गिरीगंगा, पालमपुर में होटल टी-बड, चामुंडाजी में यात्री निवास, कसौली में होटल रोमन, धर्मशाला में होटल धौलाधार और कश्मीर हाउस में 20 प्रतिशत छूट दी गई है। मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10% छूट सराहन में होटल श्रीखंड, जोगिंदरनगर में होटल उहल, खज्जियार के होटल देवधर, बरोग में होटल पाइनवुड, शिमला में होटल पीटरहॉफ, होटल रेणुकाजी, मैक्डोलगंज में होटल क्लब हाउस, राजगढ़ टूरिस्ट इन, भरमौर के होटल गौरीकुंड, केलांग के होटल चंद्रभागा, क्यारीघाट के मेघदूत, चायल के होटल पैलेस, मनाली के होटल रोहतांग मनालसू और कल्पा के किन्नर कैलाश होटल में 20 प्रतिशत और मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10 फीसदी की छूट दी गई है। प्रदेश में बढ़ने लगी ऑक्यूपेंसी शिमला, कसौली, नारकंडा, कुफरी के आसपास के क्षेत्रों में होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 फीसदी तक पहुंच गई है। वीकेंड पर यह 45 प्रतिशत हो रही है। वहीं मनाली, डलहौजी, धर्मशाला इत्यादि पर्यटन स्थलों में अभी 20 से 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। HPTDC द्वारा छूट के बाद होटलों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। निजी होटल भी अपने स्तर पर छूट दे रहे हैं।
दिल्ली में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़, निशाने पर होती थीं घरेलू महिलाएं, ऐसे लगाते थे चूना
दिल्ली में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़, निशाने पर होती थीं घरेलू महिलाएं, ऐसे लगाते थे चूना <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ठगी को अंजाम देनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साइबर जालसाजों के निशाने पर घरेलू महिलाएं होती थीं. पुलिस के मुताबिक गैंग करीब 200 महिलाओं से 2 करोड़ की धोखाधड़ी कर चुका है. एक महिला ने फेसबुक पर “लोटस स्टार किड्स मॉडलिंग फोटोशूट” ऐड देखा. उसने बेटी के लिए मॉडलिंग फोटोशूट की इच्छा जाहिर की. साइबर जालसाजों ने महिला को टेलीग्राम पर एक ग्रुप जॉइन कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के बाद महिला को पॉइंट्स बटोरने का सुझाव दिया गया. मां से कहा गया कि पॉइंट्स के जरिये बेटी को अलग अलग एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा. बेटी को एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का मौका दिलाने के नाम फीस की मांग मां से की गयी. साइबर ठगों की सलाह पर महिला ने खाते में रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर दिया. अलग अलग बहाने बनाकर साइबर जालसाजों ने महिला से करीब 5 लाख की रकम ट्रांसफर करवा ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साइबर जालसाजों के निशाने पर घरेलू महिलाएं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुदेश समझ रही थी कि जल्दी बेटी के लिए कोई बड़ा मॉडलिंग प्रोजेक्ट आएगा. बेटी के मॉडलिंग प्रोजेक्ट की उम्मीद में महिला रकम ट्रांसफर करती रही. पूछताछ करने पर महिला से साइबर जालसाज बहाने करने लगे. ठगी का एहसास होने के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान देवेंद्र सिंह और भूपेंद्र महामना का पता चला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/13/920e44ea5fa35c0c7d841e18c7b9a1d61731501885176211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का हुआ खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों आरोपी नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं. ठग गैंग के दोनों सदस्यों की बैंक से डिटेल्स निकलवाई गयी. बैंक डिटेल्स से खुलासा हुआ कि साइबर ठग गिरोह 200 महिलाओं को करीब 2 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है. पूछताछ के बाद पुलिस ने साइबर ठग गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो नेपाली नागरिक समेत तीन गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-airport-police-busts-syndicate-using-fake-documents-to-send-foreign-countries-arrests-three-agents-ann-2822590″ target=”_self”>फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेजने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो नेपाली नागरिक समेत तीन गिरफ्तार</a></strong></p>