पर्चे निरस्त करने का विरोध करते हुए किसान शुक्रवार से धरने पर बैठे हैं। वहीं वेस्ट यूपी में आज से सुबह और शाम को मौसम का मिजाज बदलने लगेगा।
धरने पर बैठे विजयपाल घोपला का कहना है कि वह तीन दिन से भूख हड़ताल पर हैं। किसानों ने मुख्य चुनाव अधिकारी और गन्ना समिति सचिव पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा केस दर्ज करने की मांग की।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी और गन्ना समिति सचिव ने जालसाजी करके चुनाव को प्रभावित किया है।
तदाता के डेलीगेट का नामांकन दाखिल कराकर निर्विरोध डेलीगेट चुन लिए गए हैं। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति चुनाव में हो रही धांधली के खिलाफ भाकियू किसान आंदोलन जारी रखेंगे।