<p style=”text-align: justify;”><strong> Ashok Gehlot On Bhajanlal Sharma:</strong> राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में इन दिनों ‘सर्कस’ शब्द को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज है. दरअसल पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर जयपुर से दिल्ली तक हर छोटे बड़े फैसले के लिए ‘सर्कस’ की तरह उछल कूद करने का आरोप लगाया है. इस पर सीएम भजनलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘सर्कस’ तो गहलोत सरकार में होता था जब होटलों और दिल्ली के बीच कांग्रेस नेताओं को डोलते देखा जाता था. ऐसे में उन्हें सच्चाई से परे कोई बयान नहीं देना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> भजनलाल सरकार के सत्ता में आये करीब 10 महीने का वक़्त पूरे होने को है, लेकिन सरकार के कामकाज को लेकर प्रतिपक्ष कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस का आरोप है, ”इन 10 महीनों में सरकार ने एक भी योजना की नींव तक नहीं रखी. सीएम भजनलाल सारे फैसले के लिए दिल्ली के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. मंत्रियों के पास ट्रांसफर तो दूर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा तक का अधिकार नहीं है. ऐसे में जनता सरकार के कामकाज के तरीके को लेकर बेहाल-परेशान है”. गहलोत ने तो यहां तक कह दिया ”इन 10 महीनों में वादे के मुताबिक़ न तो कोई भर्ती परीक्षा करवाई गई और ना ही किसी को कोई नौकरी दी गई”. </p>
<p style=”text-align: justify;”> अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा, ”खाली दौरे हो रहे हैं. जयपुर से दिल्ली तक. जनता के बीच पहला इम्प्रेशन ठीक नहीं है. हमारे स्कीमों की चर्चा हो रही है. भजनलाल शर्मा से कहना चाहूंगा कि वे अपनी सरकार के कामकाज पर सर्वे करवा लें कि जनता क्या कह रही है. अभी इस सरकार को ज्यादा समय नहीं हुआ है. लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है. डेंगू बढ़ रहा है. हमारी स्कीम को बंद किया जा रहा है. गरीबों को राशन का किट बंद कर दिया गया है. मैंने दुर्भावना से यह बयान नहीं दिया है. चाहता हूं कि 5 साल उनकी सरकार अच्छे से चले. सर्कस मैं अकेला नहीं बल्कि इनकी पार्टी के लोग ही कह रहे हैं मंत्री इस्तीफा देकर बैठा है. ये लोग सरकार चलाने के लिए क्या क्या झूठ नहीं बोल रहे हैं. विपक्ष बोल रहा है तो सरकार को फीडबैक लेना चाहिए”. </p>
<p style=”text-align: justify;”> सीएम भजन लाल शर्मा ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. भजनलाल शर्मा ने कहा, ”उन्होंने पूरे पांच साल होटल से सर्कस ही किया था और उन्हें यह दिख रहा है कि ट्विटर पर भी लिख रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 10 महीने पुरानी घटनाओं पर ध्यान दें तो हकीकत पता चल जायेगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आदमी किसी पर एक उंगली करता है तो 4 उंगलियां उसकी तरफ तन जाती है. वे प्रदेश के तीन बार सीएम रह चुके हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कोई भी वक्तव्य दें तो छानबीन करके दें, तो अच्छा रहेगा. क्योंकि वे जिन बातों को कह रहे हैं वे खुद भी तो कर सकते हैं. इस पर विचार करना चाहिए”.</p>
<p style=”text-align: justify;”> <strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-chief-secretary-forms-committee-for-shri-ram-path-gaman-rules-around-narmada-ann-2800252″>एमपी में श्रीराम पथगमन‌ को लेकर मुख्य सचिव ने बनाई समिति, नर्मदा के आसपास नियम पालन पर सख्ती</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong> Ashok Gehlot On Bhajanlal Sharma:</strong> राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में इन दिनों ‘सर्कस’ शब्द को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज है. दरअसल पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर जयपुर से दिल्ली तक हर छोटे बड़े फैसले के लिए ‘सर्कस’ की तरह उछल कूद करने का आरोप लगाया है. इस पर सीएम भजनलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘सर्कस’ तो गहलोत सरकार में होता था जब होटलों और दिल्ली के बीच कांग्रेस नेताओं को डोलते देखा जाता था. ऐसे में उन्हें सच्चाई से परे कोई बयान नहीं देना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”> भजनलाल सरकार के सत्ता में आये करीब 10 महीने का वक़्त पूरे होने को है, लेकिन सरकार के कामकाज को लेकर प्रतिपक्ष कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस का आरोप है, ”इन 10 महीनों में सरकार ने एक भी योजना की नींव तक नहीं रखी. सीएम भजनलाल सारे फैसले के लिए दिल्ली के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. मंत्रियों के पास ट्रांसफर तो दूर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा तक का अधिकार नहीं है. ऐसे में जनता सरकार के कामकाज के तरीके को लेकर बेहाल-परेशान है”. गहलोत ने तो यहां तक कह दिया ”इन 10 महीनों में वादे के मुताबिक़ न तो कोई भर्ती परीक्षा करवाई गई और ना ही किसी को कोई नौकरी दी गई”. </p>
<p style=”text-align: justify;”> अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा, ”खाली दौरे हो रहे हैं. जयपुर से दिल्ली तक. जनता के बीच पहला इम्प्रेशन ठीक नहीं है. हमारे स्कीमों की चर्चा हो रही है. भजनलाल शर्मा से कहना चाहूंगा कि वे अपनी सरकार के कामकाज पर सर्वे करवा लें कि जनता क्या कह रही है. अभी इस सरकार को ज्यादा समय नहीं हुआ है. लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है. डेंगू बढ़ रहा है. हमारी स्कीम को बंद किया जा रहा है. गरीबों को राशन का किट बंद कर दिया गया है. मैंने दुर्भावना से यह बयान नहीं दिया है. चाहता हूं कि 5 साल उनकी सरकार अच्छे से चले. सर्कस मैं अकेला नहीं बल्कि इनकी पार्टी के लोग ही कह रहे हैं मंत्री इस्तीफा देकर बैठा है. ये लोग सरकार चलाने के लिए क्या क्या झूठ नहीं बोल रहे हैं. विपक्ष बोल रहा है तो सरकार को फीडबैक लेना चाहिए”. </p>
<p style=”text-align: justify;”> सीएम भजन लाल शर्मा ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. भजनलाल शर्मा ने कहा, ”उन्होंने पूरे पांच साल होटल से सर्कस ही किया था और उन्हें यह दिख रहा है कि ट्विटर पर भी लिख रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 10 महीने पुरानी घटनाओं पर ध्यान दें तो हकीकत पता चल जायेगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आदमी किसी पर एक उंगली करता है तो 4 उंगलियां उसकी तरफ तन जाती है. वे प्रदेश के तीन बार सीएम रह चुके हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कोई भी वक्तव्य दें तो छानबीन करके दें, तो अच्छा रहेगा. क्योंकि वे जिन बातों को कह रहे हैं वे खुद भी तो कर सकते हैं. इस पर विचार करना चाहिए”.</p>
<p style=”text-align: justify;”> <strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-chief-secretary-forms-committee-for-shri-ram-path-gaman-rules-around-narmada-ann-2800252″>एमपी में श्रीराम पथगमन‌ को लेकर मुख्य सचिव ने बनाई समिति, नर्मदा के आसपास नियम पालन पर सख्ती</a></strong></p> राजस्थान UP ByPolls 2024: ‘अखिलेश यादव ने बताई कांग्रेस को हैसियत,’ सपा उम्मीदवारों की लिस्ट पर बीजेपी ने ली चुटकी