पंजाब के डीजीपी आए एक्शन मोड में:मोहाली के थाने का औचक निरीक्षण, लोगों की दिक्कतों को सुना, मुलाजिम से सवाल-जवाब

पंजाब के डीजीपी आए एक्शन मोड में:मोहाली के थाने का औचक निरीक्षण, लोगों की दिक्कतों को सुना, मुलाजिम से सवाल-जवाब

पंजाब के DGP गौरव यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने मोहाली के फेज-11 के थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दी जा सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मुलाजिमों की दिक्कतों को जाना। इस दौरान उन्होंने थाने के एसएचओ रूम, मुंशी रूम, आईओ रूम और बैरक का निरीक्षण किया। DGP ने सांझ केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मित्रों से बातचीत की और उन्हें समुदाय की सेवा के प्रति निरंतर काम करने के लिए प्रेरित किया। तस्वीरों में डीजीपी की चेकिंग डीजीपी पहले बलौंगी गए, फिर थाने की चेकिंग की पंजाब पुलिस की तरफ से आज पूरे राज्य में CASO ऑपरेशन चलाया गया था। इसकी अगुवाई खुद DGP कर रहे थे। पहले डीजीपी ने बलौंगी एरिया का दौरा किया था। इसके बाद वह चंडीगढ़ से सटे फेज-11 के थाने में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पुलिस के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सारे थाने का जायजा लिया। केस दर्ज करवाने आए से लोगों की मुश्किलों को जाना । हालांकि किसी तरह कोई खामी चेकिंग में सामने नहीं आई। इस दौरान अन्य थानों के अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने मुलाजिमों से उनका वर्किंग भी समझा। मुलाजिमों की संख्या से लेकर सारी दिक्कतों का जाना ​​​डीजीपी ने सबसे पहले थाने के मुंशी ​​​के कमरों का जायजा लिया। जहां पर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों से सवाल जवाब किए। अधिकतर इमिग्रेशन वाले वहां पर आए हुए थे। इसके बाद उन्होंने सीनियर अधिकारियों से पूछा कि एक थाने में कितने मुलाजिम तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि 20 से 25 मुलाजिम। फिर थानों की संख्या पूछी गई। अधिकारियों ने कहा कि 21 थाने है। इस हिसाब से मुलाजिमों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 600 के करीब मुलाजिम काम कर रहे है। ऐसे में इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। पंजाब के DGP गौरव यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने मोहाली के फेज-11 के थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दी जा सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मुलाजिमों की दिक्कतों को जाना। इस दौरान उन्होंने थाने के एसएचओ रूम, मुंशी रूम, आईओ रूम और बैरक का निरीक्षण किया। DGP ने सांझ केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मित्रों से बातचीत की और उन्हें समुदाय की सेवा के प्रति निरंतर काम करने के लिए प्रेरित किया। तस्वीरों में डीजीपी की चेकिंग डीजीपी पहले बलौंगी गए, फिर थाने की चेकिंग की पंजाब पुलिस की तरफ से आज पूरे राज्य में CASO ऑपरेशन चलाया गया था। इसकी अगुवाई खुद DGP कर रहे थे। पहले डीजीपी ने बलौंगी एरिया का दौरा किया था। इसके बाद वह चंडीगढ़ से सटे फेज-11 के थाने में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पुलिस के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सारे थाने का जायजा लिया। केस दर्ज करवाने आए से लोगों की मुश्किलों को जाना । हालांकि किसी तरह कोई खामी चेकिंग में सामने नहीं आई। इस दौरान अन्य थानों के अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने मुलाजिमों से उनका वर्किंग भी समझा। मुलाजिमों की संख्या से लेकर सारी दिक्कतों का जाना ​​​डीजीपी ने सबसे पहले थाने के मुंशी ​​​के कमरों का जायजा लिया। जहां पर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों से सवाल जवाब किए। अधिकतर इमिग्रेशन वाले वहां पर आए हुए थे। इसके बाद उन्होंने सीनियर अधिकारियों से पूछा कि एक थाने में कितने मुलाजिम तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि 20 से 25 मुलाजिम। फिर थानों की संख्या पूछी गई। अधिकारियों ने कहा कि 21 थाने है। इस हिसाब से मुलाजिमों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 600 के करीब मुलाजिम काम कर रहे है। ऐसे में इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है।   पंजाब | दैनिक भास्कर