अमृतसर | जिले समेत सूबे के व्यापारियों और कारोबारियों को दरपेश आती मुश्किलों को लेकर भारतीय व्यापार मंडल की बैठक प्रांतीय प्रधान राजीव अनेजा की अगुवाई में सिटी सेंटर स्थित दफ्तर में हुई। बैठक में अलग-अलग ट्रेड से संबंधित व्यापारी और कारोबारी शामिल हुए। बैठक में अन्य मुश्किलों समेत जीएसटी की परेशानी उभर कर सामने आई। अनेजा जी भरोसा दिया कि वह अपनी टीम के साथ जल्द केंद्रीय, प्रांतीय वित्त मंत्रियों से सूबे के वित्त कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और उनकी मुश्किल उनके समक्ष रखेंगे। अनेजा ने बताया कि इस मौके पर जिला प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन जसमीत सिंह सोढी, रूपेश गोइंका, पवन शर्मा, दलजीत सिंह, राष्ट्रीय मंत्री दिनेश गुप्ता आदि मौजूद थे। अमृतसर | जिले समेत सूबे के व्यापारियों और कारोबारियों को दरपेश आती मुश्किलों को लेकर भारतीय व्यापार मंडल की बैठक प्रांतीय प्रधान राजीव अनेजा की अगुवाई में सिटी सेंटर स्थित दफ्तर में हुई। बैठक में अलग-अलग ट्रेड से संबंधित व्यापारी और कारोबारी शामिल हुए। बैठक में अन्य मुश्किलों समेत जीएसटी की परेशानी उभर कर सामने आई। अनेजा जी भरोसा दिया कि वह अपनी टीम के साथ जल्द केंद्रीय, प्रांतीय वित्त मंत्रियों से सूबे के वित्त कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और उनकी मुश्किल उनके समक्ष रखेंगे। अनेजा ने बताया कि इस मौके पर जिला प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन जसमीत सिंह सोढी, रूपेश गोइंका, पवन शर्मा, दलजीत सिंह, राष्ट्रीय मंत्री दिनेश गुप्ता आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में फैक्ट्री वर्कर पर गोलीबारी:लिफ्ट के बाहने बदमाशों ने बाइक रोका, मोबाइल छीनने का किया विरोध तो पीठ मारी गोली
लुधियाना में फैक्ट्री वर्कर पर गोलीबारी:लिफ्ट के बाहने बदमाशों ने बाइक रोका, मोबाइल छीनने का किया विरोध तो पीठ मारी गोली पंजाब के लुधियाना में बीते रात करीब पौने 12 बजे फैक्ट्री से वापस घर जा रहे वर्करों से बदमाशों ने लूट की कोशिश की। बाइक सवारों से लिफ्ट मांगने के बहाने उन पर बदमाशों ने फायरिंग की। बाइक पर तीन युवक फैक्ट्री से घर वापस जा रहे थे। बदमाशों ने बाइक चालक से मोबाइल छीनना चाहा लेकिन जब उसने लुटेरों का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। गोलीबारी में वह युवक घायल है। घायल का नाम अमन कुमार है। घर लौटते समय ढोलेवाल पुल के नीचे बदमाशों ने की फायरिंग जानकारी देते हुए घायल अमन के दोस्त अजुर्न ने बताया कि अमन और राहुल उसके साथ एक ही बाइक पर दाना मंडी से काम खत्म करके वापस घर लौट रहे थे। वह लोग फैक्ट्री में चैकिंग-पैकिंग का काम करते है। रात पौने 12 बजे दो युवकों ने ढोलेवाल पुल के पास उनसे लिफ्ट मांगी। उसने जब बदमाशों को लिफ्ट देने से मना कर दिया तो उन लोगों के छिपे हुए 5 से 6 साथी भी हमला करने आ गए। उन लोगों ने उनसे लूट की कोशिश की। बदमाशों ने अपने बाइक पुल के नीचे पार्क किए थे। उन लोगों ने जब लुटेरों का विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके दोस्त अमन पर गोली चला दी। अमन की पीठ पर लगी गोली अर्जुन ने कहा कि गोली अमन की पीठ पर लगी है। घायल अवस्था में वह दोस्त राहुल की मदद से अमन को लहू लुहान हालत में सिविल अस्पताल लेकर आए है। अमन मुंडियां के राम नगर का रहने वाला है। उसके परिवार में उसके माता-पिता है। घायल अमन को उसके साथी लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल में लाये, जिसे भर्ती कर मामले की सूचना थाना डिवीजन 6 की पुलिस को दी गई। अजुर्न ने कहा कि वह आज सुबह थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को घटना स्थल दिखाएंगे ताकि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान हो सके। उधर, दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक अमन को अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसकी रीड की हड्डी की हालत देख अभी कुछ पता नहीं चल रहा है कि गोली हड्डी पर लगी या गोली का छर्रा लगा है।
होशियारपुर में टैंकर पलटने से 3 की मौत:खुरालगढ़ साहिब से माथा टेक कर लौट रही थी पटियाला की संगत, कई लोग घायल
होशियारपुर में टैंकर पलटने से 3 की मौत:खुरालगढ़ साहिब से माथा टेक कर लौट रही थी पटियाला की संगत, कई लोग घायल होशियारपुर में बीती रात गढ़शंकर के साथ लगते गांव टोरोवाल में कैंटर पलटने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव उड़न तहसील राजपुरा जिला पटियाला की संगत श्री खुरालगढ़ साहिब से माथा टेककर वापस आ रही थी कि गांव टोरोवाल के पास कैंटर की ब्रेक फेल हो जाने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर के अलावा अन्य स्थानों पर भेजा गया है। मृतकों में 2 लोगों की पहचान गुरमुख सिंह पुत्र नाजा राम उम्र 55 वर्ष और नवजोत कौर लाडो पुत्री जागर सिंह गांव उदन तहसील राजपुरा जिला पटियाला के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटियाला में फाड़ी एएसआई की वर्दी:आरोपी का पिता और पत्नी गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद सुलझाने गई थी पुलिस
पटियाला में फाड़ी एएसआई की वर्दी:आरोपी का पिता और पत्नी गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद सुलझाने गई थी पुलिस पटियाला के गांव हामझेड़ी में घरेलू झगड़े की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना बीती रात की बताई जा रही है जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने वर्दी फाड़ने वाले आरोपी के पिता और पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान हरि सिंह उसकी पत्नी रवीना और पिता निर्भय सिंह के तौर पर हुई है। इन लोगों ने एएसआई जयप्रकाश की वर्दी फाड़ी थी और उनके साथ मारपीट की थी। इन तीनों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। भाई से मारपीट कर रहा था आरोपी एफआईआर के अनुसार सोनी सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी कि उसका भाई घर के बरामदे में आग लगाने की कोशिश कर रहा है और परिवार के साथ मारपीट कर रहा है। आरोपी हरि सिंह शराब के नशे में चूर था और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद देखा तो हरि सिंह गाली गलौच कर रहा था। वह सोनी सिंह की स्कूटी को आग लगाने की कोशिश कर रहा था जिसे जयप्रकाश ने रोकने की कोशिश की तो उस पर हमला कर दिया। हमले में बचाव करने आए अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान जयप्रकाश की वर्दी फट गई थी।