करनाल कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए EVM छेड़छाड़ के आरोप:बोली, अधिकतर मशीनों की 99 प्रतिशत बैटरी कैसे? तरलोचन सिंह के आरोपों पर भी दिया जवाब

करनाल कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए EVM छेड़छाड़ के आरोप:बोली, अधिकतर मशीनों की 99 प्रतिशत बैटरी कैसे? तरलोचन सिंह के आरोपों पर भी दिया जवाब

हरियाणा की करनाल विधानसभा में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हारी प्रत्याशी सुमिता सिंह ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का शक जताया है। उन्होंने सवाल खड़े किए है कि सारा दिन चुनाव चले, उसके बावजूद भी ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत तक थी, यह कैसे संभव हो सकता है। इसका मतलब है कि मशीन के साथ छेड़छाड़ हुई है। अगर आपको मोबाइल है वह सारा दिन यूज में आता है, उसकी बेटरी तो डाउन होगी ही, लेकिन ईवीएम के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसा कैसे हुआ, इसकी जांच को लेकर इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता के मेंडेट को भी स्वीकार किया है। भाजपा के जगमोहन ने क्या मैप बनाया है सुमिता सिंह ने जगमोहन आनंद को जीत की बधाई दी, लेकिन सवाल भी किया कि आने वाले पांच सालों के लिए जगमोहन आनंद ने करनाल के विकास को लेकर क्या रोडमैप तैयार किया है, कहीं ऐसा न हो, जिस तरह से पिछले दस साल निकले, ऐसे ही पांच साल भी निकल जाए। जिन्होंने साथ नहीं दिया उनका भी धन्यवाद सुमिता सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव में साथ दिया और जिन्होंने नहीं दिया, उनका धन्यवाद है। मैं किसी की शिकायत भी नहीं करने वाली कि इन नेताओं ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलने वाली, मेरा सभी ने साथ दिया है। अगर जनता के बीच में रहकर सभी मुद्​दे उठाए जाएंगे। भ्रष्टाचार के मुद्दे भी सामने लेकर आएगें और जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, उन लोगों पर करनाल के विधायक एक्शन ले। मैं किसी को नहीं धमकाया जगमोहन आनंद के कार्यक्रमों में लोगों को फोन पर धमकाने वाले सवाल पर सुमिता सिंह ने जवाब दिया कि ईडी और सीबीआई बीजेपी के पास है। प्रशासन उनके पास है और मैं किसी को कैसे धमका सकती हूं और न ही मैंने आज तक किसी को धमकाया है और फोन करके वोट मांगने का मेरा हक बनता है। तरलोचन सिंह के आरोपों पर जवाब कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह के आरोपों पर सुमिता सिंह ने कहा कि मैं न तो किसी की राजनीति खत्म करती हूं और न ही किसी से द्वेष रखती हूं। जो मेरा साथ देता है, मैं उसका साथ देती हूं। तरलोचन सिंह ने तो मेरा साथ दिया है, वह मेरा भाई है। मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। सुमिता सिंह के वन मैन शो के सवाल पर जवाब आया कि ऐसा कुछ नहीं था, पूरी टीम लगी हुई थी। हरियाणा की करनाल विधानसभा में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हारी प्रत्याशी सुमिता सिंह ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का शक जताया है। उन्होंने सवाल खड़े किए है कि सारा दिन चुनाव चले, उसके बावजूद भी ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत तक थी, यह कैसे संभव हो सकता है। इसका मतलब है कि मशीन के साथ छेड़छाड़ हुई है। अगर आपको मोबाइल है वह सारा दिन यूज में आता है, उसकी बेटरी तो डाउन होगी ही, लेकिन ईवीएम के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसा कैसे हुआ, इसकी जांच को लेकर इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता के मेंडेट को भी स्वीकार किया है। भाजपा के जगमोहन ने क्या मैप बनाया है सुमिता सिंह ने जगमोहन आनंद को जीत की बधाई दी, लेकिन सवाल भी किया कि आने वाले पांच सालों के लिए जगमोहन आनंद ने करनाल के विकास को लेकर क्या रोडमैप तैयार किया है, कहीं ऐसा न हो, जिस तरह से पिछले दस साल निकले, ऐसे ही पांच साल भी निकल जाए। जिन्होंने साथ नहीं दिया उनका भी धन्यवाद सुमिता सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव में साथ दिया और जिन्होंने नहीं दिया, उनका धन्यवाद है। मैं किसी की शिकायत भी नहीं करने वाली कि इन नेताओं ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलने वाली, मेरा सभी ने साथ दिया है। अगर जनता के बीच में रहकर सभी मुद्​दे उठाए जाएंगे। भ्रष्टाचार के मुद्दे भी सामने लेकर आएगें और जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, उन लोगों पर करनाल के विधायक एक्शन ले। मैं किसी को नहीं धमकाया जगमोहन आनंद के कार्यक्रमों में लोगों को फोन पर धमकाने वाले सवाल पर सुमिता सिंह ने जवाब दिया कि ईडी और सीबीआई बीजेपी के पास है। प्रशासन उनके पास है और मैं किसी को कैसे धमका सकती हूं और न ही मैंने आज तक किसी को धमकाया है और फोन करके वोट मांगने का मेरा हक बनता है। तरलोचन सिंह के आरोपों पर जवाब कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह के आरोपों पर सुमिता सिंह ने कहा कि मैं न तो किसी की राजनीति खत्म करती हूं और न ही किसी से द्वेष रखती हूं। जो मेरा साथ देता है, मैं उसका साथ देती हूं। तरलोचन सिंह ने तो मेरा साथ दिया है, वह मेरा भाई है। मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। सुमिता सिंह के वन मैन शो के सवाल पर जवाब आया कि ऐसा कुछ नहीं था, पूरी टीम लगी हुई थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर