<p><strong>Lucknow JPNIC Live Updates:</strong> लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) जाने वाले थे. इससे पहले ही योगी सरकार ने गेट ढक दिया है. वहीं अखिलेश के घर से JPNIC को जाने वाले रास्तों पर कई जगह बैरिकेडिंग की गई है. अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. </p>
<p>सरकार द्वारा JPNIC गेट ढकने को लेकर सपा ने तीखा हमला किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर देर रात सपा ने लिखा- लोकतंत्र पर निरंतर कर रही प्रहार, निकम्मी भाजपा सरकार ! यूपी सरकार द्वारा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके नाम पर बने JPNIC पर दुबारा ताला लगाने का प्रयास, अत्यंत निंदनीय. जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देना भाजपा की गंदी राजनीति को दर्शाता है. इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने JPNIC जैसे विकास कार्य को बरबाद करके महापुरुषों का अपमान किया है. समाजवादी इन तानाशाहों के आगे झुकेंगे नहीं !</p>
<p>इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि ये टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाह रही है. कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो. “हर वर्ष जय प्रकाश जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकट्ठे होते थे, ये कोई पहली बार नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि JPNIC बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो.</p>
<p>सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अखिलेश ने लिखा- ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है. भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आज़ादी में भाग लिया था. ये देश की आज़ादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है. निंदनीय!</p> <p><strong>Lucknow JPNIC Live Updates:</strong> लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) जाने वाले थे. इससे पहले ही योगी सरकार ने गेट ढक दिया है. वहीं अखिलेश के घर से JPNIC को जाने वाले रास्तों पर कई जगह बैरिकेडिंग की गई है. अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. </p>
<p>सरकार द्वारा JPNIC गेट ढकने को लेकर सपा ने तीखा हमला किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर देर रात सपा ने लिखा- लोकतंत्र पर निरंतर कर रही प्रहार, निकम्मी भाजपा सरकार ! यूपी सरकार द्वारा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके नाम पर बने JPNIC पर दुबारा ताला लगाने का प्रयास, अत्यंत निंदनीय. जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देना भाजपा की गंदी राजनीति को दर्शाता है. इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने JPNIC जैसे विकास कार्य को बरबाद करके महापुरुषों का अपमान किया है. समाजवादी इन तानाशाहों के आगे झुकेंगे नहीं !</p>
<p>इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि ये टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाह रही है. कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो. “हर वर्ष जय प्रकाश जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकट्ठे होते थे, ये कोई पहली बार नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि JPNIC बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो.</p>
<p>सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अखिलेश ने लिखा- ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है. भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आज़ादी में भाग लिया था. ये देश की आज़ादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है. निंदनीय!</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Lucknow Traffic News: लखनऊ में आज सियासी संग्राम के आसार, लखनऊ में इन रास्तों पर जानें से बचें, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी