पटियाला में फील्ड में उतरे स्वास्थ्य मंत्री:खुद तालाबों में किया एंटी लार्वा का स्प्रे, घर- घर जाकर की चेकिंग

पटियाला में फील्ड में उतरे स्वास्थ्य मंत्री:खुद तालाबों में किया एंटी लार्वा का स्प्रे, घर- घर जाकर की चेकिंग

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर शुक्रवार की सुबह डेंगू पर वार मुहिम के तहत डेंगू का लार्वा ढूंढने के लिए खुद फील्ड में उतर गए। डॉ. बलबीर ने सेहत विभाग की टीमों के साथ शिक्षण संस्थाओं में डेंगू का लार्वा ढूंढने के लिए चलाई राज्य स्तरीय मुहिम की अगुवाई की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ अलग-अलग टीमों ने सरकारी फिजिकल कॉलेज, सरकारी स्कूल सिविल लाइंस और सरकारी मल्टीपर्पज स्कूल समेत पंजाबी बाग में घर घर जाकर चेकिंग की। इस दौरान डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के लोगों को वैक्टर बोर्न बीमारियों से बचाने के लिए जागरूक करने की मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि ये स्टूडेंट्स आगे अपने घरों और आसपास डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करके इसके खात्मे के लिए योगदान देंगे। तालाब की कराई जांच अपने दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्टूडेंट्स को साथ लेकर सरकारी फिजिकल कॉलेज में पानी से भरे छोटे तालाब की जांच करवाई और उसमें पाए गए लार्वा पर लार्विसाइड दवाई की स्प्रे करवाते हुए उन्हें कहा कि इस लार्वा से पैदा होने वाला मच्छर कॉलेज के स्टूडेंट्स और साथ लगते हॉस्टल के स्टूडेंट्स को डेंगू की चपेट में ले सकता था। उन्होंने कहा कि सब्जी बनाने वाले बचे हुए तेल को खड़े पानी में डालकर लारवा नष्ट किया जा सकता है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर शुक्रवार की सुबह डेंगू पर वार मुहिम के तहत डेंगू का लार्वा ढूंढने के लिए खुद फील्ड में उतर गए। डॉ. बलबीर ने सेहत विभाग की टीमों के साथ शिक्षण संस्थाओं में डेंगू का लार्वा ढूंढने के लिए चलाई राज्य स्तरीय मुहिम की अगुवाई की। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ अलग-अलग टीमों ने सरकारी फिजिकल कॉलेज, सरकारी स्कूल सिविल लाइंस और सरकारी मल्टीपर्पज स्कूल समेत पंजाबी बाग में घर घर जाकर चेकिंग की। इस दौरान डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के लोगों को वैक्टर बोर्न बीमारियों से बचाने के लिए जागरूक करने की मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि ये स्टूडेंट्स आगे अपने घरों और आसपास डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करके इसके खात्मे के लिए योगदान देंगे। तालाब की कराई जांच अपने दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्टूडेंट्स को साथ लेकर सरकारी फिजिकल कॉलेज में पानी से भरे छोटे तालाब की जांच करवाई और उसमें पाए गए लार्वा पर लार्विसाइड दवाई की स्प्रे करवाते हुए उन्हें कहा कि इस लार्वा से पैदा होने वाला मच्छर कॉलेज के स्टूडेंट्स और साथ लगते हॉस्टल के स्टूडेंट्स को डेंगू की चपेट में ले सकता था। उन्होंने कहा कि सब्जी बनाने वाले बचे हुए तेल को खड़े पानी में डालकर लारवा नष्ट किया जा सकता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर