<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> देशभर में शनिवार (12 अक्टूबर) को दशहरे का पर्व मनाया जाएगा. मेरठ में दशहरे पर रावण के पुतलों के साथ साथ प्राइवेट हॉस्पिटल और प्राइवेट स्कूलों के पुतले फूकें जाएंगे. ये पुतले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक अतुल प्रधान फूकेंगे. शहर के भामाशाह पार्क में सपा विधायक अतुल प्रधान ने प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट हॉस्पिटल की लूट के खिलाफ जनांदोलन कर रखा है. सपा विधायक के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर आला अफसर धरना स्थल पर पहुंचे और सपा विधायक को समझाने का प्रयास किया. जिस पर सपा विधायक ने उन पर सवाल के तीर छोड़ दिये. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक ने ऐलान कर दिया है विक्टोरिया पार्क में कल प्राइवेट स्कूल और प्राइवेट हॉस्पिटल के पुतले फुकूंगा. हालांकि अतुल प्रधान से बातचीत करने के लिए कई अफसर पहुंचे थे, लेकिन अतुल प्रधान ने उनकी क्लास लगा दी. सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया, डीआईओएस राजेश कुमार, एडीएम आईटीआई बृजेश कुमार, ड्रग विभाग के अफसर सबको सुना डाला. अतुल प्रधान ने कहा डॉक्टर की फीस 200 रुपये और 500 रुपये सीनियर डॉक्टर की होनी चाहिये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा विधायक अतुल प्रधान ने अफसरों से पूछे सवाल</strong><br />अतुल प्रधान ने पूछा कि, राइट टू एजुकेशन (RTE) में प्राइवेट स्कूलों ने कितने एडमिशन किए, टाई बेल्ट स्कूल ड्रेस एक ही जगह से लेने का दबाव किस कानून से है और एनसीआरटी की किताब के बजाय कोई और किताब क्यों पढ़ाई जा रही है. इस पर भी अफसरों से जवाब तलब किया, तो अधिकारी बगले झांकने लगे. अतुल प्रधान ने एलान किया है कि कल तीन बजे फिर अफसरों के साथ बैठक होगी और दशहरे बाद कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर कूच करूंगा फिर जाना वहां चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-worship-ravana-pooja-in-temple-on-dussehra-founded-in-1868-year-ann-2801754″><strong>दशहरे के दिन यूपी के इस शहर में होती है रावण की पूजा, अनोखी है दशानन के मंदिर की मान्यता</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> देशभर में शनिवार (12 अक्टूबर) को दशहरे का पर्व मनाया जाएगा. मेरठ में दशहरे पर रावण के पुतलों के साथ साथ प्राइवेट हॉस्पिटल और प्राइवेट स्कूलों के पुतले फूकें जाएंगे. ये पुतले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक अतुल प्रधान फूकेंगे. शहर के भामाशाह पार्क में सपा विधायक अतुल प्रधान ने प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट हॉस्पिटल की लूट के खिलाफ जनांदोलन कर रखा है. सपा विधायक के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर आला अफसर धरना स्थल पर पहुंचे और सपा विधायक को समझाने का प्रयास किया. जिस पर सपा विधायक ने उन पर सवाल के तीर छोड़ दिये. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक ने ऐलान कर दिया है विक्टोरिया पार्क में कल प्राइवेट स्कूल और प्राइवेट हॉस्पिटल के पुतले फुकूंगा. हालांकि अतुल प्रधान से बातचीत करने के लिए कई अफसर पहुंचे थे, लेकिन अतुल प्रधान ने उनकी क्लास लगा दी. सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया, डीआईओएस राजेश कुमार, एडीएम आईटीआई बृजेश कुमार, ड्रग विभाग के अफसर सबको सुना डाला. अतुल प्रधान ने कहा डॉक्टर की फीस 200 रुपये और 500 रुपये सीनियर डॉक्टर की होनी चाहिये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा विधायक अतुल प्रधान ने अफसरों से पूछे सवाल</strong><br />अतुल प्रधान ने पूछा कि, राइट टू एजुकेशन (RTE) में प्राइवेट स्कूलों ने कितने एडमिशन किए, टाई बेल्ट स्कूल ड्रेस एक ही जगह से लेने का दबाव किस कानून से है और एनसीआरटी की किताब के बजाय कोई और किताब क्यों पढ़ाई जा रही है. इस पर भी अफसरों से जवाब तलब किया, तो अधिकारी बगले झांकने लगे. अतुल प्रधान ने एलान किया है कि कल तीन बजे फिर अफसरों के साथ बैठक होगी और दशहरे बाद कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर कूच करूंगा फिर जाना वहां चलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-worship-ravana-pooja-in-temple-on-dussehra-founded-in-1868-year-ann-2801754″><strong>दशहरे के दिन यूपी के इस शहर में होती है रावण की पूजा, अनोखी है दशानन के मंदिर की मान्यता</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भोपाल ड्रग्स कांड के आरोपी ने थाना परिसर में खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती