त्योहारी सीजन में पटाखा व्यापारियों ने जगराओं शहर में पुलिस ने बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह की अगवाई मे रेड कर रिहायशी इलाको में स्टोर किए गए लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए। शहर के लाला लाज तराए कालेज रोड पर पुलिस ने सबसे पहले एक बंद पड़ी कोठी का ताला वार्ड के पार्षद की मौजूदगी में तोडा। पुलिस को कोठी से पटाखे तो मिले परंतु इन पटाखों के मालिक के बारे में किसी ने भी अपना दावा नहीं जताया। सूत्रों की माने तो यह पटाखें एक बीजेपी नेता की बताई जा रही है, लेकिन भाजपा नेता ने भी साफ मना कर दिया कि पटाखों से उसका कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद पुलिस नें नेहरु मार्किट स्थित एक दुकानदार के यहां रेड की। डीएसपी जसज्योत सिंह व एसएचओ सिटी अमृतपाल सिंह ने यहां से पटाखों की कई बंद पेटियां बरामद की। बरामद पटाखों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। बरामद हुए पटाखों को तीन टेंपू में लादकर सिटी थाने ले जाया गया है। बरामद पटाखों की जा रही जांच डीएसपी जसज्योत सिंह का कहना है कि कोठी से मिले पटाखों संबंधी जांच की जा रही है, जबकि नेहरु मार्किट से मिले पटाखो के संबध में पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस के साफ निर्देश हैं कि जो लोग रिहायशी इलाकों में पटाखे स्टोर करके रखते हैं या बेच रहे हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पटाखों के अवैध भंडार को पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। त्योहारी सीजन में पटाखा व्यापारियों ने जगराओं शहर में पुलिस ने बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह की अगवाई मे रेड कर रिहायशी इलाको में स्टोर किए गए लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए। शहर के लाला लाज तराए कालेज रोड पर पुलिस ने सबसे पहले एक बंद पड़ी कोठी का ताला वार्ड के पार्षद की मौजूदगी में तोडा। पुलिस को कोठी से पटाखे तो मिले परंतु इन पटाखों के मालिक के बारे में किसी ने भी अपना दावा नहीं जताया। सूत्रों की माने तो यह पटाखें एक बीजेपी नेता की बताई जा रही है, लेकिन भाजपा नेता ने भी साफ मना कर दिया कि पटाखों से उसका कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद पुलिस नें नेहरु मार्किट स्थित एक दुकानदार के यहां रेड की। डीएसपी जसज्योत सिंह व एसएचओ सिटी अमृतपाल सिंह ने यहां से पटाखों की कई बंद पेटियां बरामद की। बरामद पटाखों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। बरामद हुए पटाखों को तीन टेंपू में लादकर सिटी थाने ले जाया गया है। बरामद पटाखों की जा रही जांच डीएसपी जसज्योत सिंह का कहना है कि कोठी से मिले पटाखों संबंधी जांच की जा रही है, जबकि नेहरु मार्किट से मिले पटाखो के संबध में पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस के साफ निर्देश हैं कि जो लोग रिहायशी इलाकों में पटाखे स्टोर करके रखते हैं या बेच रहे हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पटाखों के अवैध भंडार को पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुक्तसर में एसी में हुआ ब्लास्ट:फर्नीचर के शोरुम में लगी आग, मालिक और स्टॉफ ने पाया काबू
मुक्तसर में एसी में हुआ ब्लास्ट:फर्नीचर के शोरुम में लगी आग, मालिक और स्टॉफ ने पाया काबू पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका मलोट में एक फर्नीचर हाऊस में अचानक एयर कंडीशन में ब्लास्ट हो गया, जिससे शोरूम का कुछ सामान जल गया। शोरूम मालिक की सुझबूझ से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी देते हुए चलाना फर्नीचर के मालिक अतुल चलाना ने बताया कि, आज दोपहर बाद शोरुम में चल रहे एसी से जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद एसी से निकली चिंगारी शोरूम में रखे गद्दे , बैड पर गिरी तो गद्दों ने आग पकड़ ली। एसी में ब्लास्ट होने के बाद लगी आग पर उन्होंने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया।अगर समय रहते इसका पता न चलता तो काफी नुकसान हो सकता था। एसी में हुए ब्लास्ट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। यह ब्लास्ट ज्यादा लाईट के कारण हुआ है या कम वोल्टेज के कारण, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम के पीछे वर्कशॉप है। इसके लिए ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिस पर ज्यादा लोड़ रहता है। उन्होंने इस घटना संबंधी पावरकाम के अधिकारियों को लिखित अर्जी दी है और ज्यादा लोड़ के कारण ट्रांसफार्मर बदला जाए ताकि आगे से कोई ऐसी घटना न हो।
गुरदासपुर में एक ही दिन में मिले 3 शव:झांडियों में पड़ी थी तीनों लाशें, नशे की ओवरडोल से हुई मौत
गुरदासपुर में एक ही दिन में मिले 3 शव:झांडियों में पड़ी थी तीनों लाशें, नशे की ओवरडोल से हुई मौत गुरदासपुर जिले के दीनानगर के निकटवर्ती गांव डीडा सासियां में रजवाहा के साथ झाड़ियां से दो युवकों जबकि गांव झंगी स्वरूप दास की झाड़ियां से एक युवक की लाश बरामद हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामलों को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। झाडियों में मिले शव जानकारी के अनुसार दीनानगर के साथ लगते गांव डीडा सासियां में बाद दोपहर रजवाहे के साथ झाड़ियां में कुछ राहगीरों ने दो युवकों की बहुत खराब अवस्था में लाशें देखी। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान जब पुलिस लाशें मिलने की कार्रवाई कर रही थी तो डीडा सासियां के थोड़ी दूरी पर ही गांव झंगी सरुपदास में भी झाड़ियों में एक युवक की लाश बरामद हुई। मामले की जांच में जुटी पुलिस बताया गया है कि डीडा सांसियां में नशों का कारोबार बड़े स्तर पर चलता है तथा दूर-दूर से नशेड़ी लोग इस गांव में नशा करने के लिए पहुंचते हैं। जिन युवकों की लाशें बरामद हुई है उनकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। इस गांव में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर नाकाबंदी करके सर्च अभियान कई बार चलाया गया जा चुका है। परंतु हर बार पुलिस खाली हाथ वापस लौट आई है। जबकि नशे का कारोबार निरंतर जारी है। पुलिस ने तीनों लाशें अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवारों से काटा,लुधियाना बंद रद्द:पुलिस बोली- 2 गिरफ्तार, बुड्ढा दल से जुड़े हुए; थापर की हालत गंभीर
निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवारों से काटा,लुधियाना बंद रद्द:पुलिस बोली- 2 गिरफ्तार, बुड्ढा दल से जुड़े हुए; थापर की हालत गंभीर पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को निहंगों ने शिवसेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा को सरेबाजार तलवारों से काट दिया। इस दौरान उनका गनमैन विरोध के बजाय एक किनारे खड़ा हो गया। इससे हिंदू संगठन भड़क उठे। वारदात का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। हमलावर निहंगों ने भी हमले के बाद वीडियो जारी कर कहा कि अगर कोई उनके धर्म, मर्यादा और शहीदों के बारे में कुछ बोलेगा तो उसका यही हश्र किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने शुक्रवार शाम को बताया कि 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे बाबा बुड्ढा दल से जुड़े हुए हैं। गनमैन के खिलाफ डिपार्टमैंटल इन्क्वायरी की जाएगी। इसके विरोध में हिंदू नेताओं ने शनिवार को लुधियाना बंद का ऐलान किया था, लेकिन देर रात हिंदू नेताओं ने लुधियाना बंद का आह्वान स्थगित कर दिया है। इस बीच, सीपी कुलदीप चहल ने शिवसेना नेता थापर का हालचाल जाना है। हिंदू नेताओं का कहना है कि पहले अमृतसर में सुधीर सूरी और अब संदीप थापर के मामले में गनमैन ने कुछ नहीं किया। अगर उन्होंने कुछ करना ही नहीं तो फिर पुलिस उनकी जान खतरे में डाल रही है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हिंदू नेताओं के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बाजारों में किसी तरह के टकराव को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। वहीं शिवसेना नेता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात से जुड़ी PHOTOS… स्कूटी से आ रहे थे शिवसेना नेता, रास्ते में घेर तलवारें मारी
शिवसेना नेता संदीप थापर किसी धार्मिक कार्यक्रम से स्कूटी पर लौट रहे थे। पीछे उनका गनमैन भी बैठा हुआ था। सिविल अस्पताल के बाहर निहंगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद तलवारों से काटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक निहंग गनमैन को धक्का देते हुए किनारे ले गया। तब गनमैन ने कोई विरोध नहीं किया और किनारे जाकर खड़ा हो गया। जब शिवसेना नेता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े तो भी निहंग उन्हें तलवार से काटता रहा। इसके बाद वह शिवसेना नेता की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए। निहंगों ने वीडियो जारी कर धमकाया
वारदात के बाद हमलावर निहंगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें निहंगों ने कहा कि जो भी हमारे धर्म, मर्यादा और शहीदों के खिलाफ बोलेगा, हम उसके साथ वैसा ही करेंगे जैसा हमने आज लुधियाना में किया। उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिख धर्म किसी का विरोध नहीं करता है और न ही यह जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। उन्होंने कहा कि जीभ में हड्डी नहीं होती लेकिन हड्डी तुड़वा देती है। हमारे धर्म और शहीदों के खिलाफ बोलने वालों को जुबां पर कंट्रोल करना चाहिए। हमें कहते हैं कि निहंग कुछ करते नहीं। मौका मिला तो इसी तरह खालसा अपना रूप दिखाता रहेगा। हिंदू नेताओं ने सड़क की थी जाम
वारदात के बाद हिंदू नेताओं ने सड़क जाम कर दिया धरना दिया था। मौके पर पहुंचे शिवसेना नेता भानु प्रताप और अमित कौंडल ने कहा कि संदीप थापर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यहां तक कि पुलिस कमिश्नर ने भी उनकी शिकायत को नजर अंदाज किया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। लुधियाना में गुंडागर्दी फैल चुकी है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि उन पर या किसी पर भी इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह से गलत हैं। हमने पहले ही उन्हें गनमैन मुहैया करा दिया है।