<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कहा है कि महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं. सरेआम गोलीबारी और हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुंबई में बाबा सिद्दीकी साहब को गोली मारे जाने के बाद इंतकाल की खबर बेहद अफसोसनाक है. मुंबई में सत्ता से जुड़े एक इंसान को सरेआम गोली मार दी जा रही है यह मुंबई जैसे महानगर की कानून-व्यवस्था का हाल है, खुदा बाबा सिद्दीकी के परिवार को से दुख सहने की हिम्मत अता करे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि शहर में क्या हो रहा है? इस घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दुख की इस घड़ी में मैं उनके (सिद्दीकी के) परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ खरगे ने कहा, ‘‘न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंताजनक है. पवार ने गृह मंत्री फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भी चिंताजनक है कि स्थिति को इतनी हल्के ढंग से लिया जा रहा है. शरद पवार ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सत्तारूढ़ पार्टी को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए और सत्ता छोड़ देनी चाहिए.</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कहा है कि महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं. सरेआम गोलीबारी और हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुंबई में बाबा सिद्दीकी साहब को गोली मारे जाने के बाद इंतकाल की खबर बेहद अफसोसनाक है. मुंबई में सत्ता से जुड़े एक इंसान को सरेआम गोली मार दी जा रही है यह मुंबई जैसे महानगर की कानून-व्यवस्था का हाल है, खुदा बाबा सिद्दीकी के परिवार को से दुख सहने की हिम्मत अता करे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि शहर में क्या हो रहा है? इस घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दुख की इस घड़ी में मैं उनके (सिद्दीकी के) परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ खरगे ने कहा, ‘‘न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंताजनक है. पवार ने गृह मंत्री फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भी चिंताजनक है कि स्थिति को इतनी हल्के ढंग से लिया जा रहा है. शरद पवार ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सत्तारूढ़ पार्टी को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए और सत्ता छोड़ देनी चाहिए.</p> राजस्थान बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर अबू आजमी का शिंदे सरकार पर निशाना, ‘कुछ लोग मस्जिदों में…’