<p style=”text-align: justify;”><strong>Begusarai News:</strong> बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी गांव में गुरुवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो सगे भाइयों का शव एक गड्डे से बरामद हुआ. बताया जाता है कि दोनों बच्चे बुधवार की दोपहर से ही अपने घर से लापता थे. दोनों भाइयों की हत्या का आरोप उनके पिता पर लग रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल सिकंदर यादव और खुशबु देवी की शादी 2015 को हुई थी, लेकिन पति-पत्नी का विवाद शुरू हो गया. मामला न्यायलय तक पहुंच गया. सिकंदर यादव और खुशबु देवी के तीन पुत्र हैं. इनमें आयुष्मान कुमार (8 वर्ष), हिमांशु कुमार (6 वर्ष) और हर्ष कुमार (4 वर्ष) है. सिकंदर यादव और खुशबु देवी के बीच हमेशा मारपीट भी होती थी. जब दोनों के बीच विवाद गहरा गया तो खुशबु देवी अपने मायके चली गई. कई बार दोनों के बीच सामाजिक बातचीत कर मामले को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन बात बनी नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>खुशबु देवी के परिवार वाले न्यायलय चले गए और सिकंदर यादव के ऊपर दहेज का मामला दर्ज करवा दिया. कुछ दिन पहले न्यायलय में शपथपूर्वक सिकंदर यादव अपनी पत्नी और बच्चे को अपने घर लाया, लेकिन धीरे धीरे फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खुशबु देवी के भाई हीरा लाल यादव ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली की तीन भांजा में दो भांजा लापता है जिसके बाद हमलोग अयोध्या बाड़ी आकर उसे खोज बीन करने लगे. पता चला कि अयोध्या बाड़ी स्कूल के पीछे पानी भरे गड्डे में दोनों का शव बरामद हुआ है. हमलोग एसपी से भी गुहार लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसपी का आया बयान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी मनीष कुमार ने घटना के संबंध मे बताया कि गुरुवार की दोपहर मे अयोध्या बाड़ी की एक महिला खुशबु देवी उनके कार्यालय में पहुंची और अपने बच्चे के लापता होने शिकायत की थी. सदर एसडीपीओ 01 सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इस संबंध त्वरित कार्रवाई की गई. लाखों थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी स्कूल के पीछे पानी से भरे गड्डे से दो बच्चों का शव बरामद किया गया. दोनों शव की पहचान खुशबु देवी से कराई गई. घटना के बाद सिकंदर यादव और उनके घर वाले फरार हो गए हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-young-man-shot-dead-in-affair-of-love-marriage-in-nawada-ann-2805770″>Nawada News: साले ने दी थी जीजा को धमकी… अब हो गई हत्या, नवादा में युवक को प्रेम विवाह में मारी गोली</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Begusarai News:</strong> बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी गांव में गुरुवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो सगे भाइयों का शव एक गड्डे से बरामद हुआ. बताया जाता है कि दोनों बच्चे बुधवार की दोपहर से ही अपने घर से लापता थे. दोनों भाइयों की हत्या का आरोप उनके पिता पर लग रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल सिकंदर यादव और खुशबु देवी की शादी 2015 को हुई थी, लेकिन पति-पत्नी का विवाद शुरू हो गया. मामला न्यायलय तक पहुंच गया. सिकंदर यादव और खुशबु देवी के तीन पुत्र हैं. इनमें आयुष्मान कुमार (8 वर्ष), हिमांशु कुमार (6 वर्ष) और हर्ष कुमार (4 वर्ष) है. सिकंदर यादव और खुशबु देवी के बीच हमेशा मारपीट भी होती थी. जब दोनों के बीच विवाद गहरा गया तो खुशबु देवी अपने मायके चली गई. कई बार दोनों के बीच सामाजिक बातचीत कर मामले को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन बात बनी नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>खुशबु देवी के परिवार वाले न्यायलय चले गए और सिकंदर यादव के ऊपर दहेज का मामला दर्ज करवा दिया. कुछ दिन पहले न्यायलय में शपथपूर्वक सिकंदर यादव अपनी पत्नी और बच्चे को अपने घर लाया, लेकिन धीरे धीरे फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खुशबु देवी के भाई हीरा लाल यादव ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली की तीन भांजा में दो भांजा लापता है जिसके बाद हमलोग अयोध्या बाड़ी आकर उसे खोज बीन करने लगे. पता चला कि अयोध्या बाड़ी स्कूल के पीछे पानी भरे गड्डे में दोनों का शव बरामद हुआ है. हमलोग एसपी से भी गुहार लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसपी का आया बयान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी मनीष कुमार ने घटना के संबंध मे बताया कि गुरुवार की दोपहर मे अयोध्या बाड़ी की एक महिला खुशबु देवी उनके कार्यालय में पहुंची और अपने बच्चे के लापता होने शिकायत की थी. सदर एसडीपीओ 01 सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इस संबंध त्वरित कार्रवाई की गई. लाखों थाना क्षेत्र के अयोध्या बाड़ी स्कूल के पीछे पानी से भरे गड्डे से दो बच्चों का शव बरामद किया गया. दोनों शव की पहचान खुशबु देवी से कराई गई. घटना के बाद सिकंदर यादव और उनके घर वाले फरार हो गए हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-young-man-shot-dead-in-affair-of-love-marriage-in-nawada-ann-2805770″>Nawada News: साले ने दी थी जीजा को धमकी… अब हो गई हत्या, नवादा में युवक को प्रेम विवाह में मारी गोली</a></strong></p> बिहार Exclusive: ‘अगर वह होशमंद हैं तो…’, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से कर दी ये बड़ी अपील