‘आपको दिखाई नहीं देता क्या कि वहां (बहराइच) आपकी पहचान सिर्फ आपके लिबास और चेहरे से होती है। वहां आप सिर्फ इमरान भाई, फुरकान भाई और मसूद भाई हो..वहां आपके पीछे का लगा शब्द नहीं देखा जाता। बहराइच के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर उनका भी होना चाहिए, जिन्होंने वहां दुकानें फूंकीं और घरों में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की।’ यह भड़काऊ बयान है सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का। वह मुरादाबाद के कुंदरकी में मुस्लिम वोटर्स के बीच बोल रहे थे। बहराइच हिंसा पर कांग्रेस सांसद ने मंच कहा- दंगाई तो दंगाई हैं, उन्हें आप किसी धर्म के साथ क्यों जोड़ते हैं। दुकानें जलाने वालों का भी सरकार इलाज करे। मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ोगे
इससे पहले मंच से इमरान मसूद ने दावा किया- केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करने जा रही है। आपको समझना पड़ेगा कि अगर कल मस्जिद ही नहीं होगी तो आप नमाज कहां पढ़ोगे। कब्रिस्तान नही होंगे तो दफनाए कहां जाओगे। ये इमामबाड़े नही होंगे तो कहा बैठ कर मोहर्रम की मजलिस कहने का काम करोगे। 20 साल में लोकतंत्र खत्म होगा, तब आवाज कहां उठाओगे
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मसूद ने कहा कि 20 साल के बाद ये लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। ये लोग तानाशाह के रूप में राज करेंगे..जैसे चाइना और रसिया के अंदर है। फिर कोई अपनी आवाज नही उठा पाएगा। मसूद बोले- मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि सबसे पहले शिकार हम है। हमारे ऊपर हमला है। हमारे वक्फ को खत्म करने की तैयारी है। नया कानून लाकर ये हमें हमारी तमाम जायदाद से दूर करना चाहते हैं। आपकी समझ में नही आ रहा है। आप लोग आज भी बंटने की बातें करते हो। कभी डासना से नफरती बयान होते हैं, कभी बहराइच में दंगे
कांग्रेस सांसद ने कहा- कभी डासना से कोई नफरती बयानबाजी करता है, तो कभी बहराइच के अंदर दंगा फैलाया जाता है। वहां पर तुम सिर्फ फुरकान भाई, इमरान भाई, या मसूद भाई हो,,,,ऐसी जगह तुम्हारे नाम के पीछे लगा शब्द नहीं देखा जाता। फिर तुम्हारी पहचान तुम्हारे लिबास और चेहरे से होती है…मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि क्या तुम्हें ये समझ में नहीं आता है। यह भी पढ़िए… यूपी में भाजपा रामपुर मॉडल पर लड़ेगी उपचुनाव: मुस्लिम, यादव बहुल सीटों को जीतने का फॉर्मूला; अखिलेश की 4 सीटें टारगेट पर यूपी में विधानसभा उप-चुनाव योगी सरकार ‘रामपुर मॉडल’ पर लड़ेगी। उपचुनाव में 9 में से 7-8 सीटें जीतने के लिए भाजपा ने खास रणनीति बनाई है। यह रणनीति ऐसी है कि यादव और मुस्लिम बहुल सीट पर भी भाजपा को जीत दिला सकती है। विधानसभा की मिल्कीपुर, कटेहरी, करहल, सीसामऊ, मझवां, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट पर उपचुनाव होना है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। 9 सीटों पर ही 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। पढ़िए पूरी खबर… ‘आपको दिखाई नहीं देता क्या कि वहां (बहराइच) आपकी पहचान सिर्फ आपके लिबास और चेहरे से होती है। वहां आप सिर्फ इमरान भाई, फुरकान भाई और मसूद भाई हो..वहां आपके पीछे का लगा शब्द नहीं देखा जाता। बहराइच के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर उनका भी होना चाहिए, जिन्होंने वहां दुकानें फूंकीं और घरों में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की।’ यह भड़काऊ बयान है सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का। वह मुरादाबाद के कुंदरकी में मुस्लिम वोटर्स के बीच बोल रहे थे। बहराइच हिंसा पर कांग्रेस सांसद ने मंच कहा- दंगाई तो दंगाई हैं, उन्हें आप किसी धर्म के साथ क्यों जोड़ते हैं। दुकानें जलाने वालों का भी सरकार इलाज करे। मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ोगे
इससे पहले मंच से इमरान मसूद ने दावा किया- केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करने जा रही है। आपको समझना पड़ेगा कि अगर कल मस्जिद ही नहीं होगी तो आप नमाज कहां पढ़ोगे। कब्रिस्तान नही होंगे तो दफनाए कहां जाओगे। ये इमामबाड़े नही होंगे तो कहा बैठ कर मोहर्रम की मजलिस कहने का काम करोगे। 20 साल में लोकतंत्र खत्म होगा, तब आवाज कहां उठाओगे
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मसूद ने कहा कि 20 साल के बाद ये लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। ये लोग तानाशाह के रूप में राज करेंगे..जैसे चाइना और रसिया के अंदर है। फिर कोई अपनी आवाज नही उठा पाएगा। मसूद बोले- मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि सबसे पहले शिकार हम है। हमारे ऊपर हमला है। हमारे वक्फ को खत्म करने की तैयारी है। नया कानून लाकर ये हमें हमारी तमाम जायदाद से दूर करना चाहते हैं। आपकी समझ में नही आ रहा है। आप लोग आज भी बंटने की बातें करते हो। कभी डासना से नफरती बयान होते हैं, कभी बहराइच में दंगे
कांग्रेस सांसद ने कहा- कभी डासना से कोई नफरती बयानबाजी करता है, तो कभी बहराइच के अंदर दंगा फैलाया जाता है। वहां पर तुम सिर्फ फुरकान भाई, इमरान भाई, या मसूद भाई हो,,,,ऐसी जगह तुम्हारे नाम के पीछे लगा शब्द नहीं देखा जाता। फिर तुम्हारी पहचान तुम्हारे लिबास और चेहरे से होती है…मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि क्या तुम्हें ये समझ में नहीं आता है। यह भी पढ़िए… यूपी में भाजपा रामपुर मॉडल पर लड़ेगी उपचुनाव: मुस्लिम, यादव बहुल सीटों को जीतने का फॉर्मूला; अखिलेश की 4 सीटें टारगेट पर यूपी में विधानसभा उप-चुनाव योगी सरकार ‘रामपुर मॉडल’ पर लड़ेगी। उपचुनाव में 9 में से 7-8 सीटें जीतने के लिए भाजपा ने खास रणनीति बनाई है। यह रणनीति ऐसी है कि यादव और मुस्लिम बहुल सीट पर भी भाजपा को जीत दिला सकती है। विधानसभा की मिल्कीपुर, कटेहरी, करहल, सीसामऊ, मझवां, कुंदरकी, खैर, मीरापुर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट पर उपचुनाव होना है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। 9 सीटों पर ही 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर