हरियाणा में पंजाब की स्कूल बस खाई में गिरी:15 बच्चे घायल, ड्राइवर की दोनों टांगें टूटीं; मोरनी हिल्स घूमने जा रहे थे

हरियाणा में पंजाब की स्कूल बस खाई में गिरी:15 बच्चे घायल, ड्राइवर की दोनों टांगें टूटीं; मोरनी हिल्स घूमने जा रहे थे

हरियाणा के पंचकूला में शनिवार दोपहर को बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में पलट गई। हादसे में बस के ड्राइवर के अलावा 10 से 15 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को इलाज के लिए मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बस ड्राइवर विनोद छाबड़ा की दोनों टांगें टूट गई हैं। उन्हें चंडीगढ़ PGI भेज दिया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चों को स्टाफ के सदस्य घुमाने के लिए पंचकूला में मोरनी हिल्स लेकर जा रहे थे। टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस अचानक पलट गई। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला। मौके पर पुलिस की टीमें भी पहुंच गईं। एम्बुलेंस बुलाकर घायल बच्चों और अन्य स्टाफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हादसे से जुड़ी PHOTOS… हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… हरियाणा के पंचकूला में शनिवार दोपहर को बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में पलट गई। हादसे में बस के ड्राइवर के अलावा 10 से 15 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को इलाज के लिए मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बस ड्राइवर विनोद छाबड़ा की दोनों टांगें टूट गई हैं। उन्हें चंडीगढ़ PGI भेज दिया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चों को स्टाफ के सदस्य घुमाने के लिए पंचकूला में मोरनी हिल्स लेकर जा रहे थे। टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस अचानक पलट गई। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला। मौके पर पुलिस की टीमें भी पहुंच गईं। एम्बुलेंस बुलाकर घायल बच्चों और अन्य स्टाफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हादसे से जुड़ी PHOTOS… हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…   हरियाणा | दैनिक भास्कर