भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन और राज्य परिवहन वर्कर्स यूनियन की ओर से ईसड़ू भवन में एक बैठक की गई। इस बैठक में दोनों यूनियनों के नेता उपस्थित रहे और साझा संघर्ष करने पर सहमति जताई। बैठक में सूबा प्रधान रेशम सिंह गिल, हरमिंदर सिंह, शमशेर ढिल्लो, और गुरमुख सिंह ने कहा कि 1 जुलाई को मुख्यमंत्री पंजाब ने ट्रांसपोर्ट विभाग को पनबस यूनियन की मांगों का हल करने के लिए एक महीने का समय दिया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। इससे कर्मचारियों को हड़ताल समेत संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस संदर्भ में, 21 अक्टूबर से तीखे संघर्ष के साथ हड़ताल का ऐलान किया गया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ एक बैठक 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि अगली बैठक 22 को चंडीगढ़ में ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ होगी। यदि इस बैठक में हल नहीं निकाला गया, तो पंजाब रोडवेज, पनबस/ पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन 25 नवंबर के लिए निर्धारित संघर्ष को आगे बढ़ाएगी। इसमें दोनों यूनियनों की ओर से हड़ताल का ऐलान किया जाएगा। दोनों यूनियनों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि सरकार उनकी मांगों का समाधान निकालकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे। इस मौके पर पनबस की दोनों यूनियनों के सभी डिपुओं के सूबा नेता मौजूद थे। भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन और राज्य परिवहन वर्कर्स यूनियन की ओर से ईसड़ू भवन में एक बैठक की गई। इस बैठक में दोनों यूनियनों के नेता उपस्थित रहे और साझा संघर्ष करने पर सहमति जताई। बैठक में सूबा प्रधान रेशम सिंह गिल, हरमिंदर सिंह, शमशेर ढिल्लो, और गुरमुख सिंह ने कहा कि 1 जुलाई को मुख्यमंत्री पंजाब ने ट्रांसपोर्ट विभाग को पनबस यूनियन की मांगों का हल करने के लिए एक महीने का समय दिया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। इससे कर्मचारियों को हड़ताल समेत संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस संदर्भ में, 21 अक्टूबर से तीखे संघर्ष के साथ हड़ताल का ऐलान किया गया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ एक बैठक 16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि अगली बैठक 22 को चंडीगढ़ में ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ होगी। यदि इस बैठक में हल नहीं निकाला गया, तो पंजाब रोडवेज, पनबस/ पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन 25 नवंबर के लिए निर्धारित संघर्ष को आगे बढ़ाएगी। इसमें दोनों यूनियनों की ओर से हड़ताल का ऐलान किया जाएगा। दोनों यूनियनों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि सरकार उनकी मांगों का समाधान निकालकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे। इस मौके पर पनबस की दोनों यूनियनों के सभी डिपुओं के सूबा नेता मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरुदासपुर के 12 विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल:चंडीगढ़ में पंजाब राजभवन में होगा कार्यक्रम, शिक्षा अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
गुरुदासपुर के 12 विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल:चंडीगढ़ में पंजाब राजभवन में होगा कार्यक्रम, शिक्षा अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी पंजाब शिक्षा बोर्ड की 2023-24 की परीक्षाओं में आठवीं और दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले होशियारपुर के 12 छात्र-छात्राओं को पंजाब के राज्यपाल की ओर से 16 जुलाई को पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ में सम्मानित किया जाएगा। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन की ओर से इसे लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। कार्यक्रम को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए डिप्टी डीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे स्कूल प्रमुखों की सहायता से बच्चों को राजभवन लाने और वापस ले जाने का प्रबंध करेंगे। गुरदासपुर से सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में पल्लवी, अभियाल मसीह, जसलीन कौर, सुखराज सिंह, ब्लेसी, जयदीप सिंह, शिवानी बग्गा, नेहा कुमारी, हर्षित सैनी, नवप्रीत कौर, खुशप्रीत कौर और सुखमनजीत कौर शामिल हैं। यह नियम होंगे लागू विद्यार्थियों को अपनी स्कूल यूनिफार्म और पहचान पत्र के साथ समारोह में शामिल होना होगा। विद्यार्थियों को राजभवन लाने के लिए नोडल अधिकारी जिले के नजदीकी स्कूलों के पुरुष व महिला अध्यापक की ड्यूटी लगाएंगे। उक्त अध्यापक भी अपनी स्कूल आईडी के साथ ही समागम में शामिल हो पाएंगे। हालांकि पंजाब राजभवन के गुरु नानक देव आडिटोरियम में सीटें सीमित होने के कारण बच्चों के स्वजनों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। उधर, डीईओ सैकेंडरी राजेश कुमार ने जिले के छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में जाने को लेकर खुशी जताई है। उनका कहना है कि जिले के बच्चे आगामी परीक्षाओं के दौरान भी शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
होशियारपुर में सीमेंट मिक्सर से टकराई बस:16 यात्री घायल, जालंधर से पठानकोट जा रही थी, ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाई
होशियारपुर में सीमेंट मिक्सर से टकराई बस:16 यात्री घायल, जालंधर से पठानकोट जा रही थी, ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाई जालंधर- पठानकोट नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस और सीमेंट के मिक्सर में टक्कर में 16 अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा होशियारपुर के टांडा के अड्डा खुडा के पास हुआ। हादसे में घायल हुए यात्रियों को दसूहा और टांडा के सिविल अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा। फिलहाल हादसे में अभी तक यह बात सामने निकल कर आई कि बस में सवार यात्रियों के गहरे जख्मों को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रेफर भी किया जा रहा। जगराओं डिपो की पंजाब रोडवेज की एक बस पठानकोट से जालंधर की और जा रही। जब यह बस होशियारपुर के टांडा अड्डा खुडा के पास पहुंची तो सीमेंट के मिक्सचर से टक्कर हो गई। बस यात्रियों से खचाखच भरी होने कारण 16 के करीब यात्री इस दुर्घटना में गंभीर जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद एस आर एफ टीम के सहयोग से घायल लोगों को एंबुलेंस की सहायता से टांडा और दसूहा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में सवार लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है क्योंकि वह बहुत तेज गति से बस चला रहा था और समय रहते ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाई।
नवांशहर के गैंस्टर की जेल में मौत:लुधियाना की जेल में बंद था गग्गू, पेट्रोल पंप दिया था हत्याकांड को अंजाम
नवांशहर के गैंस्टर की जेल में मौत:लुधियाना की जेल में बंद था गग्गू, पेट्रोल पंप दिया था हत्याकांड को अंजाम नवांशहर के गांव कंगा निवासी मक्खन सिंह की गांव कंगा में पेट्रोल पंप पर हत्या किए जाने के मामले में लुधियाना की जेल में बंद गैंगस्टर सुधा माजरा गांव निवासी कुलवंत सिंह का पुत्र खड़ग सिंह उर्फ गग्गू की सेंट्रल जेल लुधियाना में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। आज उसके ननिहाल गांव सुधा माजरा में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के लोग और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना काठगढ़ के एसएचओ पवित्र सिंह ने बताया कि खड़क सिंह उर्फ गग्गू पुत्र कुलवंत सिंह अपने ननिहाल गांव सुधा मजरा में परिवार के साथ रह रहा था, जिसके तार सोनू खत्री गैंग के साथ थे। गांव कंगा निवासी मक्खन सिंह की गांव कंगा में पेट्रोल पंप पर बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके तहत पिछले दो साल से खड़ग सिंह उर्फ गग्गू केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद था। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को वारिसों को सौंप दिया गया और उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों द्वारा गांव सुधा माजरा में अंतिम संस्कार किया गया।