बच्चों को पढ़ाने में बेहतरीन काम कर रहे 57 अध्यापक कल होंगे सम्मानित

भास्कर न्यूज | लुधियाना जिला शिक्षा विभाग एलिमेंट्री द्वारा बच्चों को पढ़ाने में बेहतरीन काम करने वाले 57 अध्यापकों को 21 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। डीईओ एलिमेंट्री रविंदर कौर ने बताया कि इन अध्यापकों का चुनाव स्कूलों में विभिन्न जांच और दौरे के दौरान किया गया है। बच्चों की पढ़ाई के लिए उनकी लग्न, नए तरीकों के इस्तेमाल कर पढ़ाई करवाना, एसीआर रिपोर्ट में अच्छे अंक, किसी तरह की कोई इनक्वायरी न चलने जैसे पहलुओं के आधार पर चुनाव किया गया है। इन्हें सम्मानित करने के लिए सोमवार को पंजाबी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अन्य अध्यापकों को भी अपने बेहतरीन काम को प्रदर्शित करने की प्रेरणा मिलेगी। इन अध्यापकों में डेहलों-1 से दो, डेहलों-2, दोराहा, जगराओं, खन्ना-1, खन्ना-2 से तीन. लुधियाना-1 से चार, लुधियाना-2 से तीन, माछीवाड़ा-1 से दो, माछीवाड़ा-2 से तीन, मांगट-1 से पांच, मांगट-2 से दो, मांगट-3 से तीन, पक्खोवाल से दो, रायकोट से तीन, समराला से तीन, सिधवां बेट-1 से तीन, सिधवां बेट-2 से तीन और सुधार से तीन अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि टीचर्स को प्रोत्साहित करने के लिए भविष्य में भी इसी तरह से अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। इन अध्यापकों में 13 सेंटर हेड टीचर और हेड टीचर भी शामिल हैं। भास्कर न्यूज | लुधियाना जिला शिक्षा विभाग एलिमेंट्री द्वारा बच्चों को पढ़ाने में बेहतरीन काम करने वाले 57 अध्यापकों को 21 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। डीईओ एलिमेंट्री रविंदर कौर ने बताया कि इन अध्यापकों का चुनाव स्कूलों में विभिन्न जांच और दौरे के दौरान किया गया है। बच्चों की पढ़ाई के लिए उनकी लग्न, नए तरीकों के इस्तेमाल कर पढ़ाई करवाना, एसीआर रिपोर्ट में अच्छे अंक, किसी तरह की कोई इनक्वायरी न चलने जैसे पहलुओं के आधार पर चुनाव किया गया है। इन्हें सम्मानित करने के लिए सोमवार को पंजाबी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अन्य अध्यापकों को भी अपने बेहतरीन काम को प्रदर्शित करने की प्रेरणा मिलेगी। इन अध्यापकों में डेहलों-1 से दो, डेहलों-2, दोराहा, जगराओं, खन्ना-1, खन्ना-2 से तीन. लुधियाना-1 से चार, लुधियाना-2 से तीन, माछीवाड़ा-1 से दो, माछीवाड़ा-2 से तीन, मांगट-1 से पांच, मांगट-2 से दो, मांगट-3 से तीन, पक्खोवाल से दो, रायकोट से तीन, समराला से तीन, सिधवां बेट-1 से तीन, सिधवां बेट-2 से तीन और सुधार से तीन अध्यापकों को सम्मानित करने के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि टीचर्स को प्रोत्साहित करने के लिए भविष्य में भी इसी तरह से अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। इन अध्यापकों में 13 सेंटर हेड टीचर और हेड टीचर भी शामिल हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर