लखनऊ में 20 दिन में डेंगू के 1062 संक्रमित:बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, 24 घंटे में मिले 64 मरीज

लखनऊ में 20 दिन में डेंगू के 1062 संक्रमित:बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, 24 घंटे में मिले 64 मरीज

लखनऊ में बेकाबू हुए डेंगू के अटैक से मरीज दम तोड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू संक्रमित हो रहे हैं। इनमें गंभीर मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा हैं। इस बीच गोमतीनगर वास्तु खंड निवासी 84 साल की महिला कमलेश की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। कमलेश बलरामपुर अस्पताल में भर्ती थीं। CMO डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि मौत का असल कारण जानने के लिए डेथ ऑडिट किया जाएगा। कमलेश राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार की मां थीं। वह बताते हैं, करीब एक सप्ताह पहले बुखार की शिकायत पर मां को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच में वह डेंगू पॉजिटिव पाई गई थी। इलाज के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। ICU में चल रहा था इलाज इंटर्नल ब्लीडिंग के साथ ही उन्हें खून की उल्टी भी हुई। शनिवार रात उनकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भेजा, मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों का कहना है कि कमलेश डेंगू शॉक सिंड्रोम की स्थिति में आ गई थीं। सरकारी आकंड़े में ड़ेंगू के इन मरीजों की मौत फैजुल्लागंज इलाके में 24 सितंबर को बुखार से पीड़ित महिला सामंती की मौत हो गई थी। सामंती कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाई गई थीं। इसी तरह 26 सितंबर को फैजुल्लागंज प्रथम के श्रीनगर के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव के बेटे श्रेयांश 18 की मौत हो गई थी। श्रेयांश भी डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। डेंगू से 40 साल की उम्र के विशाल गुप्ता की भी 26 सितंबर पॉजिटिव रहे काकोरी के व्यवसायी को ही मौत हो गई थी। डेंगू के 64 और मरीज मिले, सिल्वर जुबली में 9 इस बीच राजधानी में रविवार को डेंगू के 64 और मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में इस साल अब तक मिले डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1492 पहुंच गई। मच्छरों के पनपने का हालात का जायजा लेने के लिए टीमों ने 1098 घरों का जायजा लिया। 5 घरों में मच्छर का लार्वा मिलने नोटिस दिया गया। इन इलाकों में इतने मरीज मिले सीएमओ के प्रवक्ता योगेश के अनुसार सिल्वर जुबली इलाके में 9, इंदिरानगर और चंदरनगर में 8-8, अलीगंज व एनके रोड इलाके में 7-7, रेडक्रॉस व सरोजनीनगर में 5-5, ऐशबाग व टूडियागंज में 4-4, गोसाईंगंज में 3, मोहनलालगंज में 2 और मलिहाबाद व काकोरी इलाके में एक-एक मरीज मिले। चिकनगुनिया के भी तीन मरीज मिले रविवार को आई रिपोर्ट में डेंगू के अलावा चिकनगुनिया के भी तीन नए मरीज मिले हैं। अलीगंज, टूड़ियागंज व इंदिरानगर में एक-एक मरीज पाए गए। चिकनगुनिया के अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं। लखनऊ में बेकाबू हुए डेंगू के अटैक से मरीज दम तोड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू संक्रमित हो रहे हैं। इनमें गंभीर मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा हैं। इस बीच गोमतीनगर वास्तु खंड निवासी 84 साल की महिला कमलेश की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। कमलेश बलरामपुर अस्पताल में भर्ती थीं। CMO डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि मौत का असल कारण जानने के लिए डेथ ऑडिट किया जाएगा। कमलेश राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार की मां थीं। वह बताते हैं, करीब एक सप्ताह पहले बुखार की शिकायत पर मां को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच में वह डेंगू पॉजिटिव पाई गई थी। इलाज के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। ICU में चल रहा था इलाज इंटर्नल ब्लीडिंग के साथ ही उन्हें खून की उल्टी भी हुई। शनिवार रात उनकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भेजा, मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों का कहना है कि कमलेश डेंगू शॉक सिंड्रोम की स्थिति में आ गई थीं। सरकारी आकंड़े में ड़ेंगू के इन मरीजों की मौत फैजुल्लागंज इलाके में 24 सितंबर को बुखार से पीड़ित महिला सामंती की मौत हो गई थी। सामंती कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाई गई थीं। इसी तरह 26 सितंबर को फैजुल्लागंज प्रथम के श्रीनगर के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव के बेटे श्रेयांश 18 की मौत हो गई थी। श्रेयांश भी डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे। डेंगू से 40 साल की उम्र के विशाल गुप्ता की भी 26 सितंबर पॉजिटिव रहे काकोरी के व्यवसायी को ही मौत हो गई थी। डेंगू के 64 और मरीज मिले, सिल्वर जुबली में 9 इस बीच राजधानी में रविवार को डेंगू के 64 और मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में इस साल अब तक मिले डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1492 पहुंच गई। मच्छरों के पनपने का हालात का जायजा लेने के लिए टीमों ने 1098 घरों का जायजा लिया। 5 घरों में मच्छर का लार्वा मिलने नोटिस दिया गया। इन इलाकों में इतने मरीज मिले सीएमओ के प्रवक्ता योगेश के अनुसार सिल्वर जुबली इलाके में 9, इंदिरानगर और चंदरनगर में 8-8, अलीगंज व एनके रोड इलाके में 7-7, रेडक्रॉस व सरोजनीनगर में 5-5, ऐशबाग व टूडियागंज में 4-4, गोसाईंगंज में 3, मोहनलालगंज में 2 और मलिहाबाद व काकोरी इलाके में एक-एक मरीज मिले। चिकनगुनिया के भी तीन मरीज मिले रविवार को आई रिपोर्ट में डेंगू के अलावा चिकनगुनिया के भी तीन नए मरीज मिले हैं। अलीगंज, टूड़ियागंज व इंदिरानगर में एक-एक मरीज पाए गए। चिकनगुनिया के अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर