हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में एक लड़की ने से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पिछले 5 वर्षों से युवती से रेप की घटना को अंजाम दे रहा था, और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। युवती ने युवक से परेशान होकर केस दर्ज कराया हैं। आरोपी युवक भिवानी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। विरोध करने पर देता था धमकी कोसली कस्बे के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भिवानी जिले के गांव पपोसा निवासी एक युवक लगातार पिछले 5वर्षों से उसके साथ रेप कर रहा है। इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता हैं। युवती ने बताया कि युवक उसको रेवाड़ी के बस स्टैंड के पास एक जगह पर ले जाता था और उसके साथ गलत काम करता है। विरोध करने पर वो युवती को जान से मारने की धमकी देता था। मामले की जांच में जुटी पुलिस पीड़िता ने पहले तो डर की वजह से किसी को नहीं बताया। परन्तु युवक द्वारा लगातार परेशान करने की वजह से परेशान होकर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोसली पुलिस ने जीरो FIR कर केस मॉडल टाउन थाने में ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटा गई है। हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में एक लड़की ने से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पिछले 5 वर्षों से युवती से रेप की घटना को अंजाम दे रहा था, और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। युवती ने युवक से परेशान होकर केस दर्ज कराया हैं। आरोपी युवक भिवानी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। विरोध करने पर देता था धमकी कोसली कस्बे के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भिवानी जिले के गांव पपोसा निवासी एक युवक लगातार पिछले 5वर्षों से उसके साथ रेप कर रहा है। इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता हैं। युवती ने बताया कि युवक उसको रेवाड़ी के बस स्टैंड के पास एक जगह पर ले जाता था और उसके साथ गलत काम करता है। विरोध करने पर वो युवती को जान से मारने की धमकी देता था। मामले की जांच में जुटी पुलिस पीड़िता ने पहले तो डर की वजह से किसी को नहीं बताया। परन्तु युवक द्वारा लगातार परेशान करने की वजह से परेशान होकर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोसली पुलिस ने जीरो FIR कर केस मॉडल टाउन थाने में ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटा गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बंसीलाल को अफसर ने बाथरूम में बंद किया:देवीलाल ने हथकड़ी पहनाकर घुमाया; अविवाहितों की नसबंदी का आरोप भी लगा
बंसीलाल को अफसर ने बाथरूम में बंद किया:देवीलाल ने हथकड़ी पहनाकर घुमाया; अविवाहितों की नसबंदी का आरोप भी लगा साल 1977-78, इमरजेंसी के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल राज्य के दौरे पर निकले। इस दौरान वे एक गांव की पंचायत में बैठकर लोगों से बातचीत कर रहे थे। अचानक एक नौजवान खड़ा हुआ और भरी पंचायत में अपनी धोती खोल दी। सब हैरान रह गए कि इसे क्या हुआ। नौजवान ने बंसीलाल से कहा- ‘मैं चीख-चीखकर कह रहा था कि मेरी शादी नहीं हुई है। मैं कुंवारा हूं, लेकिन मुझे जबरन पकड़ लिया गया। नसबंदी कर दी गई।’ दरअसल, इमरजेंसी के दौरान बंसीलाल पर आरोप लगा था कि उन्होंने पुलिस को नसबंदी करने का टारगेट दिया था। पुलिस गांव में घुसकर पुरुषों-नौजवानों को पकड़ती और उनकी जबरन नसबंदी करवा देती। उस दौरान नारा चलता था- ‘नसबंदी के तीन दलाल: इंदिरा, संजय, बंसीलाल।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त हरियाणा में 164 अविवाहित लोगों की नसबंदी की गई थी। ‘मैं हरियाणा का सीएम’ सीरीज के तीसरे एपिसोड में आज बंसीलाल के सीएम बनने की कहानी और उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से… साल 1966-67, हरियाणा बनने के दो साल के भीतर दो सरकारें गिर चुकी थीं। मुख्यमंत्री भगवत दयाल शर्मा की सरकार सिर्फ 13 दिन में ही गिर गई थी। कांग्रेस से बागी होकर सरकार बनाने वाले राव बीरेंद्र सिंह भी 9 महीने ही मुख्यमंत्री रह पाए थे। बार-बार दल-बदल के चलते राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा चुका था। उधर लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं। हालांकि कांग्रेस में उनकी स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी। वे पार्टी में ही अलग-अलग खेमों से मिल रहे राजनीतिक दबाव का सामना कर रही थीं। 1968 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री के लिए कई नामों की चर्चा चल रही थी। इसमें पंडित भगवत दयाल शर्मा, चौधरी देवीलाल, शेर सिंह, चौधरी रणबीर सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता के नाम शामिल थे। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के पिता चौधरी रणबीर सिंह अपनी किताब ‘स्वराज के स्वर’ में लिखते हैं, ‘सीएम पद को लेकर आम राय नहीं बन पा रही थी। केंद्रीय मंत्री गुलजारी लाल नंदा को इसका हल निकालने का जिम्मा सौंपा गया। 18 मई 1968 को नंदा के आवास पर नई दिल्ली में बैठक हुई। इसमें 48 में से 32 विधायक शामिल हुए। पंडित भगवत दयाल को नेता चुना गया, लेकिन इंदिरा गांधी राजी नहीं हुईं। उनका कहना था विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुना जाए। तब भगवत दयाल विधायक नहीं थे।’ अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष एस निजलिंगप्पा की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। ‘द स्टेट्समैन’ अखबार में बैठक का विवरण छपा था। अखबार के मुताबिक रिटायर्ड ब्रिगेडियर रण सिंह ने चौधरी बंसीलाल के नाम का प्रस्ताव रखा। ओमप्रभा जैन के नाम की भी चर्चा हुई। दोनों नामों पर चर्चा के लिए विधायकों को आधे घंटे का समय दिया गया। आखिर में बंसीलाल के नाम पर सहमति बनी। उनके नाम पर चौधरी देवीलाल और शेर सिंह भी राजी हो गए। इस तरह चौधरी बंसीलाल मुख्यमंत्री चुन लिए गए। दिल्ली में बंसीलाल का शपथ ग्रहण, भीड़ इतनी कि पत्रकार वेन्यू तक पहुंच नहीं पाए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बंसीलाल पहली बार किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे। एक पत्रकार ने पूछा कि राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद और हरियाणा में चुनाव लड़ने के बीच आप क्या कर रहे थे? बंसीलाल ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया- ‘पापड़ बेलते रहे।’ 22 मई 1968 को मुख्यमंत्री का शपथग्रहण था। राज्यपाल बीएन चक्रवर्ती बीमार चल रहे थे। इलाज के लिए दिल्ली में थे। इस वजह से बंसीलाल का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के हरियाणा भवन में रखा गया। उधर हरियाणा में बंसीलाल के समर्थकों के बीच खबर फैल गई थी कि बंसीलाल मुख्यमंत्री बनाए जा रहे हैं। उनके सैकड़ों समर्थक दिल्ली के लिए निकल पड़े। शपथ ग्रहण, पहली मंजिल पर ड्राइंग रूम में था और बाहर इतनी भीड़ थी कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी, PIB के अधिकारी भी बाहर ही रह गए। हम तो सड़क किनारे कार रोककर शौच कर लेंगे, लेकिन महिलाएं कहां जाएंगी बंसीलाल से जुड़े एक दिलचस्प किस्से का जिक्र करते हुए राम वर्मा अपनी किताब ‘थ्री लाल्स ऑफ हरियाणा में लिखते हैं- एक बार करनाल के पास जीटी रोड पर मुख्यमंत्री बंसीलाल से मेरी मुलाकात हुई। कार से उतरते ही उन्होंने अपने सचिव एसके मिश्रा से कहा कि मिश्रा जी, अगर इस सड़क पर दिल्ली जाते हुए मुझे या आपको पेशाब लग जाए, तो हम कार रोककर झाड़ियों में जा सकते हैं, लेकिन आपकी पत्नी आपके साथ बैठी हो तो उसका क्या होगा? बंसीलाल पांच सेकेंड तक रुके। फिर बोले- ये जगह चंडीगढ़ और दिल्ली के बिल्कुल बीच में है। आप यहां एक छोटा सा रेस्तरां बना दें, जिसमें साफ टॉयलेट हों, तो यहां से गुजरने वाले लोग आपको हमेशा दुआएं देंगे। जब एक अफसर ने बंसीलाल को किया बाथरूम में बंद तब पंडित भगवत दयाल शर्मा मुख्यमंत्री थे। राव बीरेंद्र उनकी सरकार गिराने की जुगत में थे। बंसीलाल पहली बार विधायक बने थे। बगावती विधायकों को लग रहा था कि बंसीलाल उनके साथ वोट नहीं डालेंगे। ऐसे में रणनीति बनी कि उन्हें सदन ही नहीं पहुंचने दिया जाए। एक अफसर को यह काम सौंपा गया। उसने बंसीलाल को अपने घर बुलाया। जब वे बाथरूम गए, तो अफसर ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। उन्हें तब तक बाथरूम से बाहर नहीं आने दिया, जब तक भगवत दयाल शर्मा की सरकार गिरा नहीं दी गई। बाद में जब बंसीलाल मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने सबसे पहला काम उस अफसर को सस्पेंड करने का किया था। हरियाणा में शराबबंदी, लेकिन सरकारी पार्टियों में शराब परोसने की मंजूरी रिटायर्ड आईएएस राम वर्मा अपनी किताब ‘थ्री लाल्स ऑफ हरियाणा’ में लिखते हैं- ‘CM बनने के बाद बंसीलाल ने मुझे डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक रिलेशन यानी, DPR का जिम्मा सौंपा। सरकार के कामों को मीडिया और लोगों के बीच प्रचार करने की जिम्मेदारी इसी विभाग की होती है। कुछ दिन बाद पत्रकारों से मेल-मुलाकात के लिए सरकार की तरफ से डिनर का प्रोग्राम रखा गया। उस समय चंडीगढ़ में किसी भी अखबार के पास अपना फोटोग्राफर नहीं था। उन्हें सरकार के विभाग पर ही निर्भर रहना होता था। अगले दिन डिनर के बिल वाउचर पास करने के लिए मुझे दिए गए। उसमें 80 पत्रकारों के डिनर की मेजबानी लिखी थी, जबकि डिनर में सिर्फ 20 पत्रकार ही थे। मैंने इसका कारण पूछा तो बताया गया कि डिनर में पत्रकारों को शराब परोसी जाती है, लेकिन सरकार से इसका अप्रूवल नहीं है। इस वजह से शराब के खर्च को एडजस्ट करने के लिए ऐसा करना पड़ता है। मुझे डर था कि चौधरी बंसीलाल को इसका पता चलेगा तो वे न जाने क्या करेंगे। अगले दिन जब मैं बंसीलाल से मिला तो उन्हें पूरी बात बताई। वे मुस्कुराकर बोले- आप उन्हें शराब क्यों पिलाते हो, बंद कर दो। मैंने कहा कि फिर तो सरकार की डिनर पार्टियों में कोई पत्रकार आएगा ही नहीं। इस पर वे बोले कि शराब पिलाना इतना ही जरूरी है, तो मेरी परमिशन ले लो।’ हालांकि बाद में बंसीलाल ने राज्य में शराबबंदी लागू किया था। भारत को गन की जरूरत थी, ऑस्ट्रेलिया में बंद फैक्ट्री चालू कराई साल 1975, बंसीलाल करीब सात साल से मुख्यमंत्री थे। दूसरी बार उन्होंने अपने दम पर कांग्रेस को जीत दिलाई थी। उनकी गिनती इंदिरा के करीबियों में होने लगी थी। यही वजह थी कि इमरजेंसी लगने के छह महीने बाद 30 नवंबर को इंदिरा ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए दिल्ली बुला लिया। वे 20 दिन तक बगैर किसी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री रहे। इसके बाद उन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया। चौधरी बंसीलाल आईएएस एसके मिश्रा पर बहुत भरोसा करते थे। जब वे देश के रक्षा मंत्री बने तो मिश्रा को उन्होंने मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाकर बुला लिया। एसके मिश्रा अपनी किताब में लिखते हैं- रक्षा मंत्री बनने के बाद बंसीलाल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का इंस्पेक्शन करने चेन्नई गए। वे स्वदेशी विजयंत टैंक के निर्माण में देरी से नाराज थे। उस समय सेना में टैंकों की भारी कमी थी। बंसीलाल ने दो हफ्तों तक मुझे वहीं रहने और प्रोडक्शन में देरी का कारण जानने के लिए कहा। मैंने पाया कि मशीनरी अपडेट कर दी जाए तो प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकता है। इंदिरा गांधी भी इसके लिए तैयार हो गईं, लेकिन टैंकों में जो गन्स लगनी थीं वो इंग्लैंड से आनी थीं। कंपनी ने ज्यादा गन सप्लाई करने से मना कर दिया। इसका तोड़ निकालने के लिए बंसीलाल ने मुझे कोलकाता, रांची और कानपुर की गन फैक्ट्री में भेजा, लेकिन बात नहीं बनी। बहुत मशक्कत के बाद पता चला कि ऑस्ट्रेलिया में एक फैक्ट्री ब्रिटेन से लाइसेंस लेकर गन बनाती थी, लेकिन ऑर्डर न मिलने की वजह से बंद हो गई। कंपनी से संपर्क किया गया और फैक्ट्री चालू हुई। इसके बाद भारत को गन्स की सप्लाई हुई और सेना को विजयंत टैंक समय से मिलने शुरू हो गए। देवीलाल ने बंसीलाल को हथकड़ी पहनाकर सड़कों पर घुमाया एक बार बंसीलाल और देवीलाल एक ही कार से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में किसी बात पर देवीलाल, बंसीलाल को बार-बार सलाह दे रहे थे। बंसीलाल नाराज हो गए और उन्होंने बीच रास्ते में ही देवीलाल को कार से उतार दिया। कहा जाता है कि उस घटना के बाद देवीलाल, बंसीलाल से बदला लेने का मन बना चुके थे। 1977 में हरियाणा में जनता पार्टी की सरकार बनी और देवीलाल मुख्यमंत्री। कुछ दिनों बाद हरियाणा युवा कांग्रेस के फंड में गड़बड़ी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस, बंसीलाल को हथकड़ी पहनाकर भिवानी की सड़कों पर खुली जीप में बैठाकर कोर्ट ले गई। मौत की सजा पाया क्रिमिनल जेल से भागा, शक बंसीलाल पर एसके मिश्रा अपनी किताब में एक और किस्से का जिक्र करते हैं- ‘एक बार मुख्यमंत्री बंसीलाल कहीं जा रहे थे। उनका काफिला अंबाला के पास पहुंचा, तो एक बूढ़ी औरत ने उनकी गाड़ी रुकवा ली। वह रो रही थी। वजह पूछने पर पता चला कि उसके बेटे को मौत की सजा हुई है और उसकी दया याचिका भी खारिज हो चुकी है। दो दिन बाद उसे फांसी दी जानी थी। इस मामले में अब कुछ नहीं किया जा सकता था। बंसीलाल ने गाड़ी आगे बढ़ाने का आदेश दे दिया। उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने मुझसे कहा- चाहे उस लड़के ने कितना भी जघन्य अपराध किया हो, लेकिन मां के लिए वह उसका बेटा है। अगले दिन अखबारों में छपा कि वह लड़का जेल से भाग गया। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह महज संयोग नहीं था, लेकिन मैंने कभी बंसीलाल से इस बारे में नहीं पूछा और न ही उन्होंने कभी मुझसे कुछ जिक्र किया।’ सरकार बनाई बीजेपी की मदद से, सरकार बचाई कांग्रेस ने साल 1996, हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए। चौधरी बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। वोटों की गिनती हुई, तो हरियाणा विकास पार्टी को 33 और बीजेपी को 11 सीटें मिलीं। जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर सिमट गई। चौधरी बंसीलाल चौथी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। हालांकि वक्त के साथ बंसीलाल और बीजेपी के बीच रिश्तों में तल्खी आने लगी। 22 जून 1999 को बीजेपी ने हरियाणा विकास पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया। बंसीलाल की सरकार अल्पमत में आ गई। तीन दिन बाद यानी 25 जून को फ्लोर टेस्ट की तारीख तय हुई। सियासी गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी के हाथ खींचने के बाद कांग्रेस ने बंसीलाल को समर्थन दिया है। इधर, विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह पानी पी-पीकर बंसीलाल सरकार को कोस रहे थे। बंसीलाल के करीबी और उस समय संसदीय कार्य मंत्री रहे अतर सिंह सैनी एक इंटरव्यू में बताते हैं- ‘मैंने बंसीलाल से कहा- बात तो समर्थन की हुई थी। ये तो अपने खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाकर सुरेंद्र से बात करो। सुरेंद्र बंसीलाल के छोटे बेटे थे। मैं बाहर निकला तो पूर्व सीएम भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई मिल गए। मैंने पूछा, भाई क्या करोगे। बोले- ‘थारी मंजी ठोकांगे’ यानी ठिकाने लगाएंगे। जब मैं सुरेंद्र सिंह के पास पहुंचा तो वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र हुड्डा और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के साथ विधानसभा गैलरी में बैठे थे। मैंने सुरेंद्र से बात की तो वे बोले कि बात चल रही है। वहां से मैं सदन में वापस आया, तो देखा कि बीरेंद्र सिंह अभी भी सरकार के खिलाफ बोल रहे थे। उन्होंने इतनी कमियां गिनाईं कि मैं ये मान चुका था कि अब तो अपनी सरकार गई। थोड़ी देर बाद अहमद पटेल ने बीरेंद्र सिंह के पास एक पर्ची भिजवाई। पर्ची पढ़ते ही बीरेंद्र सिंह बोले- ‘सभी कमियां होते हुए भी हम चौधरी बंसीलाल की सरकार को समर्थन देते हैं।’ थोड़ी देर बाद कांग्रेस ने व्हिप जारी कर दिया। इस तरह बंसीलाल की सरकार बच गई। बंसीलाल, सोनिया का धन्यवाद करने गए, लेकिन लौटे तो सरकार गिर गई पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी बताते हैं- ‘सरकार बचने के बाद बंसीलाल को सोनिया गांधी का धन्यवाद करने जाना था। तय हुआ था कि HVP का कांग्रेस में विलय करके विधानसभा भंग की जाएगी और चुनाव कराए जाएंगे। सोनिया से मिलने से पहले बंसीलाल ने मुझे बुलाया और एक लिस्ट दिखाई। उसमें हमारे 33 विधायकों में से 21 के नाम थे। मैंने तीन नामों पर निशान लगा दिए कि अगर इनको टिकट न दें तो भी कोई बात नहीं। वे जब सोनिया से मिले तो उनका धन्यवाद किया और लिस्ट सामने रख दी। लिस्ट देखकर सोनिया ने कहा- ये मैं बाद में सोचूंगी। बंसीलाल, इंदिरा गांधी के साथ काम कर चुके थे, बड़े लीडर थे। उन्हें ये बात बर्दाश्त नहीं हुई। बंसीलाल ने भी कह दिया कि फिर मैं भी बाद में सोचूंगा और चले आए। कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया और सरकार गिर गई।’
रेवाड़ी में सड़क के बीच पार्किंग VIDEO:एंबुलैंस फंसने पर पुलिसकर्मी ने भागकर हटाई कार; गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदने में व्यस्त चालक
रेवाड़ी में सड़क के बीच पार्किंग VIDEO:एंबुलैंस फंसने पर पुलिसकर्मी ने भागकर हटाई कार; गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदने में व्यस्त चालक हरियाणा के रेवाड़ी शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरर्कुलर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसका सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण और सड़क पर खड़े होने वाले व्हीकल हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रेवाड़ी शहर के भीड़भाड़ वाले सबसे व्यस्तम नाईवाली चौक का एक VIDEO वायरल हुआ। इस वीडियो में सिल्वर कलर की एक स्विफ्ट कार नाईवाली चौक पर वन-वे के लिए लगाए गए बेरिकेड्स के बिल्कुल पास सड़क के बीचों बीच खड़ी दिखाई दे रही है। जबकि उसके ठीक पीछे बस स्टैंड की तरफ से आ रही एंबुलैंस सायरन बजाती रही, लेकिन कार में कंडक्टर सीट पर महिला बैठी हुई थी, जबकि चालक कार को बीच सड़क पर छोड़ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने चला गया। कार के कारण फंस गई एंबुलैंस एंबुलैंस में गंभीर रूप से बीमार एक शख्स था। जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना जरूरी था। ऐसे में एंबुलैंस के चालक सायरन बजाता रहा। पास में ही स्थित पुलिस बूथ से एक पुलिसकर्मी भागकर बेरिकेड्स हटाने पहुंचा। पुलिसकर्मी ने तुरंत बेरिकेड्स तो हटा दिया, लेकिन जब कार की तरफ नजर डाली तो चालक ही नहीं बैठा था। हालांकि कार अनलॉक होने की वजह से पुलिसकर्मी ने ही खुद कार को चलाकर दूसरी साइड में खड़ा किया। सड़कों पर वाहन खड़े होने से परेशानी दरअसल, इस तरह के वाक्या हर दिन शहर के सरर्कुलर रोड पर देखने को मिल जाते हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी सरर्कुलर रोड की ट्रैफिक व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात होते है, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से पार्क होने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी बावल चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक, रेलवे रोड पर बनी हुई है। नाईवाली चौक पर वन-वे ट्रैफिक नाईवाली चौक के जाम को खत्म करने के लिए ही पुलिस की तरफ से करीब एक साल से इस चौक पर ट्रैफिक को वन-वे किया हुआ है। बस स्टैंड की तरफ से आने वाले वाहनों को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से होकर वापस घुमकर नाईवाली चौक की तरफ आना होता है। इस तरह पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हुए हैं। जबकि रेलवे चौक की तरफ से आने वाले वाहन असानी से चौक क्रॉस कर निकल सकते है।
जींद में भाकियू-नौगामा खाप की बैठक:विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिला तो होगा आंदोलन, 15 अगस्त को निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा
जींद में भाकियू-नौगामा खाप की बैठक:विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिला तो होगा आंदोलन, 15 अगस्त को निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा हरियाणा के जींद जिला के गुलकनी गांव के शहीद स्मारक पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन तथा नौगामा खाप की पंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप घिमाना ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि 15 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन तथा नौगामा खाप द्वारा गुलकनी में शहीद स्मारक पर तिरंग झंडा फहराया जाएगा। इसके बाद गांव में ट्रैक्टरों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। फाइनल से पहले डिस्कवालीफाई करना साजिश वहीं विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्कवालीफाई करना साजिश बताया। साथ ही कहा गया कि मामले में जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल का हक है, इसलिए उसे सिल्वर मेडल दिया जाए। अगर विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला तो खापें आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगी। कमेटी का किया गठन भाकियू के प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल पोंकरी खेड़ी ने बताया कि 15 अगस्त के आयोजन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने गांवों में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। बैठक में राममेहर नंबरदार, जयबीर राजपुरा भैण, बिंद्र नंबरदार, सुरेश प्रधान बहबलपुर, रामफल जागलान, राजेंद्र पहलवान, रामेहर ढुल, उमेद जागलान, सज्जन, नरेश भी उपस्थित रहे। बैठक में 11 अगस्त को खटकड़ टोल पर दिए जाने वाले धरने को समर्थन देने का फैसला लिया गया।