<p style=”text-align: justify;”>झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी इंडिया गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी. सोमवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केऔर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच कां रोड़ स्थित आवास पर इस बात को लेकर सहमति बनी. सूत्रों की माने तो उम्मीद है कि आज गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा.</p> <p style=”text-align: justify;”>झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी इंडिया गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी. सोमवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केऔर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच कां रोड़ स्थित आवास पर इस बात को लेकर सहमति बनी. सूत्रों की माने तो उम्मीद है कि आज गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा.</p> झारखंड आदिवासी वोटबैंक तय करता है कौन होगा विजयपुर विधायक, रामनिवास रावत का रहा है गढ़
Related Posts
उकलाना में मामी को डंडे से पीटा:भांजे ने गाड़ी भी तोड़ी; गुस्से में घर में घुसा था युवक, पड़ोसियों ने छुड़वाया
उकलाना में मामी को डंडे से पीटा:भांजे ने गाड़ी भी तोड़ी; गुस्से में घर में घुसा था युवक, पड़ोसियों ने छुड़वाया हरियाणा के हिसार के उकलाना क्षेत्र के गांव चमारखेड़ा में एक युवक ने अपनी ही मामी पर हमला कर दिया। इसमें महिला को चोंटें लगी। आरोप है कि भांजे ने मामी को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार गांव चमारखेड़ा निवासी सुनीता ने उकलाना थाना में दी शिकायत में बताया कि उनके पति राजेश कोआपरेटिव बैक सनियाना में नौकरी करते हैं। उसके दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की है। वह शुक्रवार को अपने घर पर थी और तभी उनका भांजा जितेश निवासी गली न 4 आजाद नगर हिसार अपने हाथ मे कस्सी का बिंडा (डण्डा) हाथ मे लिये हुए घर में घुस आया और उस पर हमला कर दिया। उसने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी की ओट ली तो आरोपी ने गाड़ी को भी डंडों से तोड़ दिया और उसके हाथ व पांव पर डंडे से चोट मारी। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए और उसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। आरोपी ने उनकी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी है। महिला सुनीता को इलाज के लिए पहले बरवाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। उकलाना पुलिस ने महिला सुनीता की शिकायत पर आरोपी जितेश निवासी हिसार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जज पर हमले के 11 दिन बाद FIR:गाड़ी के 2 नंबर गायब; पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV देखे, 700 बोलेरो की सर्चिंग
जज पर हमले के 11 दिन बाद FIR:गाड़ी के 2 नंबर गायब; पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV देखे, 700 बोलेरो की सर्चिंग अलीगढ़ में जज डॉ. अनिल कुमार सिंह पर हमले के 11 दिन बाद FIR लिखी गई। पुलिस ने 100 CCTV देखे, मगर हमलावरों की बोलेरो गाड़ी का क्लू नहीं मिला। सोमवार देर शाम RTO ने छानबीन के बाद जांच और उलझा दी। क्योंकि, RTO दस्तावेज में हमलावरों की गाड़ी के नंबर से मैच करती हुई कोई गाड़ी नहीं मिली। उन्होंने इनपुट दिया कि अलीगढ़ में 700 बोलेरो चल रही है। मगर किसी का नंबर संदिग्ध गाड़ी से मैच नहीं करता है। हालांकि अभी सर्चिंग जारी हैं। अब पुलिस को 2 संदेह हैं। अलीगढ़ पुलिस ने हमलावरों को ट्रेस करने के लिए वेस्ट UP-NIC के सभी थानों के साथ डिटेल साझा की है। जज ने उस रात की कुछ तस्वीरें भी पुलिस को दी हैं। जिसमें सफेद बोलेरो दिख रही है। अंधेरा होने का फायदा बदमाशों को मिल रहा है। पुलिस ने कहा- हमें जब तहरीर मिली, तब FIR लिखी
पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बीच हमने अलीगढ़ पुलिस से जानने का प्रयास किया कि FIR इतनी लेट क्यों हुई? बताया गया कि जज डॉ. अनिल ने थाना प्रभारी से लेकर अफसरों को कॉल तो किया। मगर उन्होंने लिखित तहरीर नहीं सौंपी थी। यही वजह है कि लिखापढ़त में देरी हुई। 9 नवंबर को जज ने ई-मेल के जरिए अलीगढ़ पुलिस को अपनी तहरीर भेजी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बोलेरो को ढूंढने के लिए 2 पुलिस टीम लगाई गई हैं। अब जज डॉ. अनिल कुमार सिंह ने जो पुलिस को बताया, वो पढ़िए… मेरी गाड़ी का पीछा करते हुए वह लोग भला-बुरा बोल रहे थे
मैं 29 अक्टूबर की शाम को फर्रुखाबाद से नोएडा जा रहा था। करीब 7.50 बजे थे, हमारी गाड़ी गुमट चौराहा, खैर से होकर फतुरी की ओर बढ़ी, तभी एक सफेद बोलेरो कार ने हमारा पीछा किया। इस गाड़ी की नंबर प्लेट पर यूपी 81 7882 लिखा था। उस गाड़ी में 5 लोग मौजूद थे। उन्होंने मेरी गाड़ी को कई बार रोकने की कोशिश की। वो लोग अभद्र भाषा में मुझे धमका रहे थे। उनके पास हथियार भी थे। हमने अपनी गाड़ी को सोफा पुलिस चौकी तक मोड़ दिया। सुता पुलिस चौकी के सामने हमने अपनी गाड़ी रोक दी। ये लोग यू टर्न करके तेज स्पीड में भाग गए। इसके बाद चौकी प्रभारी संदीप कुमार को मैंने बताया कि मेरी गाड़ी को टक्कर मारी गई, इसलिए यह रोड रेज का मामला है। बाद में SSP के पीआरओ, थानाध्यक्ष को भी मोबाइल से रात 9:28 बजे बताया था। पुलिस की लापरवाही पर मुख्य सचिव को भेजा लेटर
30 अक्टूबर को SSP अलीगढ़ को ईमेल से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लेटर भेजा था। इसके बावजूद 10 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस की लापरवाही पर जज ने मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, आईजी जोन और डीआईजी को कार्रवाई के लिए लेटर भेजा है। जज ने सुंदर भाटी गैंग पर शक जाहिर किया
जज की तरफ से जो FIR दर्ज कराई गई, उसमें लिखा है कि 5 अप्रैल, 2021 को सुंदर भाटी गैंग के 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। तब मेरी पोस्टिंग गौतमबुद्धनगर कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में थी, जिन्हें सजा सुनाई, उनमें ऋषि पाल, राज सिंह, योगेश, विकास पंडित, कालू भाटी, नील कवींद्र, दिनेश भाटी, अनूप भाटी, यतेंद्र चौधरी, सोरू, बॉबी शेर सिंह और सुरेंद्र पंडित शामिल हैं। सुंदर भाटी के कनेक्शन तलाश रही पुलिस
पुलिस अब अलीगढ़ में सुंदर भाटी के कनेक्शन तलाशने में जुटी है। अलीगढ़ के कई राजनीतिक लोगों से सुंदर भाटी के संबंध रहे हैं। जिसके कारण वह अलीगढ़ आता-जाता रहा है। वहीं सुंदर भाटी गैंग का एक शार्प शूटर अलीगढ़ की जेल में बंद है। भाटी गैंग के शार्प शूटर अन्नी को नोएडा से ही अलीगढ़ में ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद कई लोगों का यहां आना-जाना लगा हुआ था। पुलिस इन सभी फैक्ट को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। CCTV में संदिग्ध बोलेरो नहीं दिखी
पुलिस ने गौमत चौराहे से लेकर आस-पास के CCTV देखे। अब तक पुलिस 100 से ज्यादा CCTV देख चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास सुराग नहीं लग सका है। थाना पुलिस के साथ फील्ड यूनिट, सर्विलांस, SOG की टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने मुखबिर नेटवर्क भी एक्टिव कर दिए हैं। SSP संजीव सुमन ने कहा- पुलिस की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। CCTV देखे जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ भी हो रही है। जल्दी ही पुलिस आरोपियों का पता लगा लेगी और घटना का खुलासा किया जाएगा। ——————– यह भी पढ़ें : ‘अफसरों के नाम हमें भेजना, हम इन्हें बाद में ढूंढेंगे’:कानपुर में शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से कहा-पुलिस बुलाए तो जाना नहीं, घर आए तो मिलना नहीं ‘सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस की पकड़ में न आएं। पुलिस बुलाए तो जाना नहीं, घर आए तो मिलना नहीं। प्रशासन या पुलिस अफसर आपका नाम लिखें तो आप उनका नाम लिखकर हमें जरूर भेजना, हम इन्हें बाद में ढूंढेंगे।’ यह बात सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में कार्यकर्ताओं को दी। पढ़िए पूरी खबर…
मंगेश यादव एनकाउंटर मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच, DM ने 15 दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट
मंगेश यादव एनकाउंटर मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच, DM ने 15 दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Sultanpur encounter: उ</strong>त्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में अब मजिस्ट्रेट जांच होगी. जांच के लिए सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिक ज्योत्सना ने आदेश दे दिया है. वहीं लभुआ एसडीएम विदुषी सिंह मामले की जांच करेगी. डीएम ने एसडीएम को 15 दिन में जांच पूरी करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस एनकाउंटर के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला सुल्तानपुर कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार में सर्राफा भरत जी सोनी के यहां 28 अगस्त को डकैती में एक लाख का इनामी जौनपुर का मंगेश यादव भी शामिल था. बीते 5 सितंबर को देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर कर मार गिराया था. वहीं इस मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव ने बताया था नकली एनकाउंटर</strong><br />समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांच लोगों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्राफा व्यापारी भरत जी सोनी के आवास में ही दुकान है और दोपहर करीब 12 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच व्यक्ति दुकान में घुसे. उन्होंने बताया कि दुकान में घुसे पांच बदमाशों में से तीन ने हेलमेट लगा रखा था जबकि एक व्यक्ति ने गमछे से मुंह ढक रखा था और एक ने सिर में गमछा लपेट रखा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने असलहे के बल पर दुकानदार और उसके बेटे को रोके रखा और तीन बदमाशों ने ज़ेवरात और नकदी को एक बैग में भरा लिया. उन्होंने बताया कि 10 मिनट में दुकान खाली कर बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://abplive.com/states/up-uk/greater-noida-dilapidated-house-roof-collapsed-due-rain-4-people-including-2-innocent-children-injured-ann-2778138″>ग्रेटर नोएडा: बारिश की वजह से जर्जर मकान की गिरी छत, 2 मासूम समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल</a></strong></p>