<p style=”text-align: justify;”><strong>Nawab Malik Daughter:</strong> राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट ने मुंबई की अणुशक्तिनगर विधानसभा से नवाब मालिक की बेटी सना मलिक शेख को टिकट दिया है. सना मलिक 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि नवाब मलिक के एनसीपी में सक्रिय रहने को लेकर बीजेपी असहज दिखती रही है. खुद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इसको लेकर आपत्ति जता चुके हैं. इस बीच अजित पवार ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के पूर्व करीबी नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं और वो इस समय जमानत पर बाहर हैं. अजित पवार ने सना मलिक को पिछले दिनों प्रवक्ता नियुक्त किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MVA में सीटों के विवाद को सुलझा पाएंगे बालासाहेब थोराट? शरद पवार के बाद अब उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-balasaheb-thorat-will-meet-uddhav-thackeray-after-sharad-pawar-on-mva-seat-sharing-ann-2808384″ target=”_self”>MVA में सीटों के विवाद को सुलझा पाएंगे बालासाहेब थोराट? शरद पवार के बाद अब उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nawab Malik Daughter:</strong> राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित पवार गुट ने मुंबई की अणुशक्तिनगर विधानसभा से नवाब मालिक की बेटी सना मलिक शेख को टिकट दिया है. सना मलिक 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि नवाब मलिक के एनसीपी में सक्रिय रहने को लेकर बीजेपी असहज दिखती रही है. खुद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इसको लेकर आपत्ति जता चुके हैं. इस बीच अजित पवार ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के पूर्व करीबी नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं और वो इस समय जमानत पर बाहर हैं. अजित पवार ने सना मलिक को पिछले दिनों प्रवक्ता नियुक्त किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MVA में सीटों के विवाद को सुलझा पाएंगे बालासाहेब थोराट? शरद पवार के बाद अब उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-balasaheb-thorat-will-meet-uddhav-thackeray-after-sharad-pawar-on-mva-seat-sharing-ann-2808384″ target=”_self”>MVA में सीटों के विवाद को सुलझा पाएंगे बालासाहेब थोराट? शरद पवार के बाद अब उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात</a></strong></p> महाराष्ट्र Chirag Paswan: चिराग पासवान ने पटना में की पार्टी की बड़ी बैठक, सेट किया ‘मिशन 2025’ का टारगेट!