रामपुर में बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला:गंभीर रूप से किया घायल, गौशाला में गाय को बचाने आया था

रामपुर में बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला:गंभीर रूप से किया घायल, गौशाला में गाय को बचाने आया था

शिमला जिले के रामपुर की शाहधार पंचायत के बठारा गांव में भालू ने गौशाला तोड़कर यहां बंधी गाय और उसके बछड़े पर हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए पहुंचे 72 वर्षीय व्यक्ति पर भालू ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। गाय को बचाने आया था बुजुर्ग मंगलवार रात 11 बजे भालू बठारा गांव में घुस गया। यहां उसने शालिग राम की गौशाला को तोड़कर उसके अंदर घुस गया। भालू ने गौशाला में बंधे गाय और बछड़े पर हमला किया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया। इस दौरान जब 72 वर्षीय शालिग राम ने गाय और बछड़े के कराहने की आवाजें सुनी तो वह अपने घर से तुरंत बाहर निकला और बीच बचाव में भालू ने उस पर ही जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले में शालिग राम के सिर पर गहरी चोट आई हैं। पत्नी के चिल्लाने भागा भालू इस दौरान शालिग राम की पत्नी बाहर निकली और जोर जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू मौके से फरार हो गया। जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे, और घायल अवस्था में शालिग को 108 एम्बुलेंस की मदद से खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है। गांव के प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को भी सूचित किया गया और विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से पीड़ित को हर संभव मदद देने की गुहार लगाई है। शिमला जिले के रामपुर की शाहधार पंचायत के बठारा गांव में भालू ने गौशाला तोड़कर यहां बंधी गाय और उसके बछड़े पर हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए पहुंचे 72 वर्षीय व्यक्ति पर भालू ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। गाय को बचाने आया था बुजुर्ग मंगलवार रात 11 बजे भालू बठारा गांव में घुस गया। यहां उसने शालिग राम की गौशाला को तोड़कर उसके अंदर घुस गया। भालू ने गौशाला में बंधे गाय और बछड़े पर हमला किया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया। इस दौरान जब 72 वर्षीय शालिग राम ने गाय और बछड़े के कराहने की आवाजें सुनी तो वह अपने घर से तुरंत बाहर निकला और बीच बचाव में भालू ने उस पर ही जानलेवा हमला कर दिया। भालू के हमले में शालिग राम के सिर पर गहरी चोट आई हैं। पत्नी के चिल्लाने भागा भालू इस दौरान शालिग राम की पत्नी बाहर निकली और जोर जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू मौके से फरार हो गया। जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे, और घायल अवस्था में शालिग को 108 एम्बुलेंस की मदद से खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है। गांव के प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को भी सूचित किया गया और विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से पीड़ित को हर संभव मदद देने की गुहार लगाई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर