लुधियाना में डाइंग और डायरी यूनिटों पर पावरकॉम की कार्रवाई:2 महीने में 117 बिजली कनेक्शन काटे, 250 फैक्टरीज पर लटकी तलवार

लुधियाना में डाइंग और डायरी यूनिटों पर पावरकॉम की कार्रवाई:2 महीने में 117 बिजली कनेक्शन काटे, 250 फैक्टरीज पर लटकी तलवार

पंजाब के लुधियाना में बुड्ढा दरिया को प्रदूषित करने वाली रंगाई इकाइयों के खिलाफ प्रदूषण बोर्ड ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदूषण बोर्ड ने डाइंगों और डायरी यूनिटों की सूची तैयार कर पावरकॉम विभाग को भेज दी है, जिसमें बुड्ढा दरिया में जहरीला पानी या गोबर और मूत्र फेंकने वाली फैक्ट्रियों और डाइंग यूनिटों के नाम हैं। पिछले दो महीनों में अब तक पावरकॉम ने 117 बिजली कनेक्शन काटे हैं। इनमें कुछ ऐसे लोग हैं जिनके अस्थाई कनेक्शन काटे गए हैं और कई ऐसे भी हैं जिनके कनेक्शन अनिश्चित काल के लिए काटे गए हैं। डाइंग यूनिटों में मचा हड़कंप
पावर काम की इस कार्रवाई के बाद डाइंग यूनिटों में भी हड़कंप मचा है। डाइंग यूनिटों के मालिकों को लगातार पॉल्यूशन बोर्ड और जिला प्रशासन चेतावनी देता आ रहा है कि वह एसटीपी प्लांट का इस्तेमाल करें लेकिन बहुत कम डाइंग इंडस्ट्री के लोग एसटीपी का इस्तेमाल कर रहे है। 250 के कनेक्शन काटने अभी बाकी पावर काम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने कहा कि 250 के करीब ऐसी फैक्ट्रियां है जिन पर एक्शन लेने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड़ ने लिखकर दिया हुआ है। पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा जिन फैक्ट्रियों या डायरी संचालकों की सूची दी गई है उन पर एक्शन लिया जा रहा है। पिछले 2 महीने में 117 लोगों के कनैक्शन काटे जा चुके है। अधिकतर यह वही फैक्ट्रियां है जो बुड्ढा दरिया को दूषित कर रही है। आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। पावर काम पिक एडं चूज पालिसी पर कर रहा काम- डाइंग एसोसिएशन के प्रधान कमल चौहान उधर, डाइंग एसोसिएशन के प्रधान कमल चौहान ने कहा कि पावर काम विभाग द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है वह उन फैक्ट्रियों पर हो रही है वातावरण को दूषित कर रहे है। इस तरह के लोगों पर एक्शन होना भी लाजमी बनता है। लेकिन पावर काम विभाग पिक एडं चूज पालिसी के साथ काम कर रहा है। कई फैक्ट्रियों पर एकदम से कार्रवाई हो रही है जबकि कइयों को सिर्फ नोटिस भेजे गए है लेकिन अभी भी वहां कोई एक्शन नहीं हुआ। पावर काम को पॉल्यूशन बोर्ड की सिफारिश मुताबिक काम करना चाहिए। पंजाब के लुधियाना में बुड्ढा दरिया को प्रदूषित करने वाली रंगाई इकाइयों के खिलाफ प्रदूषण बोर्ड ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदूषण बोर्ड ने डाइंगों और डायरी यूनिटों की सूची तैयार कर पावरकॉम विभाग को भेज दी है, जिसमें बुड्ढा दरिया में जहरीला पानी या गोबर और मूत्र फेंकने वाली फैक्ट्रियों और डाइंग यूनिटों के नाम हैं। पिछले दो महीनों में अब तक पावरकॉम ने 117 बिजली कनेक्शन काटे हैं। इनमें कुछ ऐसे लोग हैं जिनके अस्थाई कनेक्शन काटे गए हैं और कई ऐसे भी हैं जिनके कनेक्शन अनिश्चित काल के लिए काटे गए हैं। डाइंग यूनिटों में मचा हड़कंप
पावर काम की इस कार्रवाई के बाद डाइंग यूनिटों में भी हड़कंप मचा है। डाइंग यूनिटों के मालिकों को लगातार पॉल्यूशन बोर्ड और जिला प्रशासन चेतावनी देता आ रहा है कि वह एसटीपी प्लांट का इस्तेमाल करें लेकिन बहुत कम डाइंग इंडस्ट्री के लोग एसटीपी का इस्तेमाल कर रहे है। 250 के कनेक्शन काटने अभी बाकी पावर काम के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने कहा कि 250 के करीब ऐसी फैक्ट्रियां है जिन पर एक्शन लेने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड़ ने लिखकर दिया हुआ है। पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा जिन फैक्ट्रियों या डायरी संचालकों की सूची दी गई है उन पर एक्शन लिया जा रहा है। पिछले 2 महीने में 117 लोगों के कनैक्शन काटे जा चुके है। अधिकतर यह वही फैक्ट्रियां है जो बुड्ढा दरिया को दूषित कर रही है। आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। पावर काम पिक एडं चूज पालिसी पर कर रहा काम- डाइंग एसोसिएशन के प्रधान कमल चौहान उधर, डाइंग एसोसिएशन के प्रधान कमल चौहान ने कहा कि पावर काम विभाग द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है वह उन फैक्ट्रियों पर हो रही है वातावरण को दूषित कर रहे है। इस तरह के लोगों पर एक्शन होना भी लाजमी बनता है। लेकिन पावर काम विभाग पिक एडं चूज पालिसी के साथ काम कर रहा है। कई फैक्ट्रियों पर एकदम से कार्रवाई हो रही है जबकि कइयों को सिर्फ नोटिस भेजे गए है लेकिन अभी भी वहां कोई एक्शन नहीं हुआ। पावर काम को पॉल्यूशन बोर्ड की सिफारिश मुताबिक काम करना चाहिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर