फाजिल्का में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़:5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार, 5 लाख की नगदी व 15 लाख के चेक बरामद, पुलिसकर्मी भी शामिल

फाजिल्का में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़:5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार, 5 लाख की नगदी व 15 लाख के चेक बरामद, पुलिसकर्मी भी शामिल

फाजिल्का जिले के जलालाबाद में पुलिस ने प्रेम जाल में फंसा कर लोगों को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है l जिसमें पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह में एक पुलिस कर्मचारी भी शामिल है l फिलहाल पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है l जिनसे 5 लाख की नगदी, एक गाड़ी और 10 व 5 लाख के दो चैक बरामद हुए हैं l 5 महिलाओं को किया गिरफ्तार जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि सिटी जलालाबाद पुलिस ने भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है l जो हनीट्रैप के जरिए ये कारोबार चला रहे थे l जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है l डीएसपी ने बताया कि उक्त गैंग में शामिल महिलाओं द्वारा फोन के जरिए पहले व्यक्ति को पहले प्रेम जाल में फंसाया जाता था l जिसके बाद उक्त व्यक्ति को अपने ठिकाने पर बुला उसे कोल्डड्रिंक में नशीली वस्तु मिला कर पिलाने के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था l यही वजह पुलिस ने अब तक उक्त लोगों से एक गाड़ी, 5 लाख की नगदी, 5 और 10 लाख के चैक बरामद किए है l पीड़ित से की थी 50 लाख की मांग पुलिस का कहना है कि बग्गे के उताड़ के रहने वाले सुरिंदर कुमार नामक व्यक्ति को इस गिरोह ने ब्लैकमेल किया l जिसमें एक लड़की जोतम कौर ने हनीट्रैप में उक्त व्यक्ति को फंसा मक्खू इलाके में बुलाकर वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तु मिला उक्त व्यक्ति को पिला उसकी वीडियो बनाई, और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया l हालांकि इस मामले में राजीनामा के लिए 50 लाख की मांग की गई थी। लेकिन सौदा 20 लाख में तय हुआ था l तभी पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई कर दी l
लुधियाना की रहने वाली है सरगना गिरोह की सरगना लड़की जोतम कौर लुधियाना के रहने वाली है l जिसमें लड़की के साथ जसविंदर कौर निवासी लुधियाना, सुनीता कौर निवासी मक्खू, कृष्णा रानी निवासी जलालाबाद, छिंदो बाई निवासी जलालाबाद, अंग्रेज सिंह निवासी चक मोचन वाला, सुखचैन सिंह निवासी किडियावाली फाजिल्का, गोबिंद सिंह निवासी किडियावाली फाजिल्का और पुलिस कर्मचारी अमनदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है l पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है l फाजिल्का जिले के जलालाबाद में पुलिस ने प्रेम जाल में फंसा कर लोगों को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है l जिसमें पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह में एक पुलिस कर्मचारी भी शामिल है l फिलहाल पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है l जिनसे 5 लाख की नगदी, एक गाड़ी और 10 व 5 लाख के दो चैक बरामद हुए हैं l 5 महिलाओं को किया गिरफ्तार जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि सिटी जलालाबाद पुलिस ने भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है l जो हनीट्रैप के जरिए ये कारोबार चला रहे थे l जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है l डीएसपी ने बताया कि उक्त गैंग में शामिल महिलाओं द्वारा फोन के जरिए पहले व्यक्ति को पहले प्रेम जाल में फंसाया जाता था l जिसके बाद उक्त व्यक्ति को अपने ठिकाने पर बुला उसे कोल्डड्रिंक में नशीली वस्तु मिला कर पिलाने के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था l यही वजह पुलिस ने अब तक उक्त लोगों से एक गाड़ी, 5 लाख की नगदी, 5 और 10 लाख के चैक बरामद किए है l पीड़ित से की थी 50 लाख की मांग पुलिस का कहना है कि बग्गे के उताड़ के रहने वाले सुरिंदर कुमार नामक व्यक्ति को इस गिरोह ने ब्लैकमेल किया l जिसमें एक लड़की जोतम कौर ने हनीट्रैप में उक्त व्यक्ति को फंसा मक्खू इलाके में बुलाकर वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तु मिला उक्त व्यक्ति को पिला उसकी वीडियो बनाई, और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया l हालांकि इस मामले में राजीनामा के लिए 50 लाख की मांग की गई थी। लेकिन सौदा 20 लाख में तय हुआ था l तभी पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई कर दी l
लुधियाना की रहने वाली है सरगना गिरोह की सरगना लड़की जोतम कौर लुधियाना के रहने वाली है l जिसमें लड़की के साथ जसविंदर कौर निवासी लुधियाना, सुनीता कौर निवासी मक्खू, कृष्णा रानी निवासी जलालाबाद, छिंदो बाई निवासी जलालाबाद, अंग्रेज सिंह निवासी चक मोचन वाला, सुखचैन सिंह निवासी किडियावाली फाजिल्का, गोबिंद सिंह निवासी किडियावाली फाजिल्का और पुलिस कर्मचारी अमनदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है l पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है l   पंजाब | दैनिक भास्कर