मुरादाबाद में मेडिसन नहीं देने पर लाइट कटवाई:बिना प्रिस्क्रिप्शन दवा लेने पहुंचे थे बिजली अफसर; 30 मिनट बाद बिजली वाले लाइन काट गए

मुरादाबाद में मेडिसन नहीं देने पर लाइट कटवाई:बिना प्रिस्क्रिप्शन दवा लेने पहुंचे थे बिजली अफसर; 30 मिनट बाद बिजली वाले लाइन काट गए

मुरादाबाद में एक मेडिकल स्टोर की बिजली काट दी गई। वजह थी कि एक व्यक्ति खुद को बिजली अफसर बताते हुए स्टोर पर आया। वो बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन ऐसी मेडिसिन देने के लिए कहता है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने बिना प्रिस्क्रिप्शन देने पर रोक लगा रखी है। लिहाजा मेडिकल स्टोर में मौजूद फार्मासिस्ट ने ये मेडिसन देने से मना कर दिया। इस वो फार्मासिस्ट से कहते हैं,-‘आधे घंटे में पता चल जाएगा मैं कौन हूं।’ इसके बाद बिजली विभाग की टीम पहुंची। मेडिकल स्टोर की लाइन काटकर चली गई। मामला आईआईटियन अमन भंडूला की फॉर्मेको कंपनी के मेडिकल स्टोर का है। सिविल लाइंस में भी इस कंपनी का एक मेडिकल स्टोर है। जिसकी बिजली काटी गई थी। बगैर किसी कारण के मेडिकल स्टोर की बिजली काटे जाने का मामला जिलाधिकारी अनुज सिंह तक पहुंचा। डीएम की फटकार के बाद आधे घंटे बाद ही बिजली विभाग की टीम मेडिकल स्टोर पर पहुंची। लाइन कनेक्ट कर गई। डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस तरह की मनमानी पर कड़ी फटकार भी लगाई। चीफ इंजीनियर बोले-एंजाइटी की मेडिसन मांगी थी, लाइट नहीं कटवाई उधर, देर रात इस मामले में हाईडिल डिर्पाटमेंट के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर के CCTV फुटेज में दिख रही तस्वीर उनकी है। चीफ इंजीनियर ने कहा कि वो एक महीना पहले ही मुरादाबाद ट्रांसफर होकर आए हैं। करीब सप्ताहभर पहले मेडिकल स्टोर पर एंजाइटी और बीपी की मेडिसन लेने गए थे। उनके पास 2022 का प्रिस्क्रिप्शन मोबाइल में था। मेडिकल पर मौजूद स्टाफ ने पुराने प्रिस्क्रिप्शन पर मेडिसन देने से इंकार कर दिया। इसके बाद वो चले आए थे। चीफ इंजीनियर ने कहा कि मेडिकल स्टोर की लाइट उन्होंने नहीं कटवाई थी। लाइट कटने की बात उनकी जानकारी में भी नहीं है, वो इसकी तह तक जाएंगे कि ऐसा क्यों हुआ। आइए जानते हैं पूरा मामला… बिजली अफसर बनकर धमकाया
अमन भंडूला के पिता कैलाश भंडूला ने बताया-खुद को बिजली अफसर बताने वाले शख्स से मेडिकल पर मौजूद फार्मासिस्ट ने कहा था कि ये दवाएं बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं दी जा सकतीं। सीएमओ की तरफ से इस पर सख्त आदेश हैं। इन दवाओं की बिक्री का पूरा डेटा रखने के निर्देश दिए गए हैं। कैलाश बताते हैं कि, वो व्यक्ति बिना प्रिस्क्रिप्शन के ऐसी दवाएं देने के लिए कह रहा था, जिन्हें बिना प्रिस्क्रिप्शन देने पर स्वास्थ्य विभाग ने रोक लगा रखी है। फार्मासिस्ट के इनकार करने पर उस व्यक्ति ने अपना परिचय बिजली अफसर के रूप में दिया। फार्मासिस्ट ने फिर भी बिना प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन देने से इनकार किया तो धमकाया भी। कहा- देखना आधे घंटे में मैं क्या करता हूं
कैलाश भंडूला बताते हैं, उस शख्स ने जाते हुए गुस्से में कहा था, देखना आधे घंटे में मैं क्या करता हूं। उसके जाने के बाद करीब आधे घंटे के भीतर ही बिजली विभाग की टीम पहुंची और मेडिकल स्टोर की बिजली काट गई। ये वाकया रात में करीब 8:30 बजे का था। बिजली विभाग की टीम से लाइन काटने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें साहब का आदेश मिला है। कैलाश बताते हैं, हमारे स्टाफ ने टीम को बताया कि बिजली का बिल समय पर जमा है, कोई बकाया भी नहीं है। इसलिए बिना किसी कारण आप बिजली नहीं काट सकते। लेकिन बिजली विभाग की टीम ने इस बारे में एक भी नहीं सुनी। लाइन काटी और चले गए। DM तक पहुंचा मामला, आधे घंटे बाद जुड़ी लाइट
बिना किसी कारण मेडिकल स्टोर की बिजली काटे जाने का मामला जिलाधिकारी अनुज सिंह तक पहुंचा। जिसके बाद डीएम ने बिजली विभाग के एसई को टाइट किया। डीएम ने संबंधित अधिकारी को ट्रेस कर कार्रवाई करने और तुरंत लाइट कनेक्ट कराने के आदेश दिए। जिसके बाद बिजली विभाग की टीम फिर से मेडिकल स्टोर पर पहुंची और आधे घंटे बाद रात 9 बजे मेडिकल स्टोर की लाइट कनेक्ट कर दी गई। डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस तरह की मनमानी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। एसडीओ ने कहा, शिकायत मिलने पर हमने लाइन जुड़वा दी थी
एसडीओ श्रीकांत वर्मा का कहना है कि शिकायत मिलते ही मेडिकल स्टोर की लाइट कनेक्ट करा दी गई थी। मेडिकल पर मेडिसन लेने जाने वाला शख्स कौन था, ये अभी पता नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है, उसे मैं नहीं पहचानता। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने स्वीकार किया कि बगैर प्रिस्क्रिप्शन दवा नहीं देने पर मेडिकल स्टोर की बिजली काट दिए जाने का मामला उनके संज्ञान में आया था। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को सप्लाई कनेक्ट करने के आदेश दिए गए थे। इस तरह की मनमानी को हरगिज स्वीकार नहीं किया जा सकता है। 24 घंटे खुले रहते हैं मेडिकल स्टोर
अमन भंडूला की कंपनी भारत सरकार और कुछ अमेरिकी कंपिनयों के साथ मिलकर हेल्थ सिस्टम को पेपरलेस बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी के देशभर में कई मेडिकल स्टोर भी हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं। ————– ये खबर भी पढ़ें :- कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले किडनैप किया, कार में हत्या की, फिर डीएम आवास में दफनाया कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले कारोबारी की पत्नी को किडनैप किया। कार में उसकी हत्या कर दी।। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पढ़ें आरोपी जिम ट्रेनर ने क्या कहा… मुरादाबाद में एक मेडिकल स्टोर की बिजली काट दी गई। वजह थी कि एक व्यक्ति खुद को बिजली अफसर बताते हुए स्टोर पर आया। वो बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन ऐसी मेडिसिन देने के लिए कहता है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने बिना प्रिस्क्रिप्शन देने पर रोक लगा रखी है। लिहाजा मेडिकल स्टोर में मौजूद फार्मासिस्ट ने ये मेडिसन देने से मना कर दिया। इस वो फार्मासिस्ट से कहते हैं,-‘आधे घंटे में पता चल जाएगा मैं कौन हूं।’ इसके बाद बिजली विभाग की टीम पहुंची। मेडिकल स्टोर की लाइन काटकर चली गई। मामला आईआईटियन अमन भंडूला की फॉर्मेको कंपनी के मेडिकल स्टोर का है। सिविल लाइंस में भी इस कंपनी का एक मेडिकल स्टोर है। जिसकी बिजली काटी गई थी। बगैर किसी कारण के मेडिकल स्टोर की बिजली काटे जाने का मामला जिलाधिकारी अनुज सिंह तक पहुंचा। डीएम की फटकार के बाद आधे घंटे बाद ही बिजली विभाग की टीम मेडिकल स्टोर पर पहुंची। लाइन कनेक्ट कर गई। डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस तरह की मनमानी पर कड़ी फटकार भी लगाई। चीफ इंजीनियर बोले-एंजाइटी की मेडिसन मांगी थी, लाइट नहीं कटवाई उधर, देर रात इस मामले में हाईडिल डिर्पाटमेंट के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर के CCTV फुटेज में दिख रही तस्वीर उनकी है। चीफ इंजीनियर ने कहा कि वो एक महीना पहले ही मुरादाबाद ट्रांसफर होकर आए हैं। करीब सप्ताहभर पहले मेडिकल स्टोर पर एंजाइटी और बीपी की मेडिसन लेने गए थे। उनके पास 2022 का प्रिस्क्रिप्शन मोबाइल में था। मेडिकल पर मौजूद स्टाफ ने पुराने प्रिस्क्रिप्शन पर मेडिसन देने से इंकार कर दिया। इसके बाद वो चले आए थे। चीफ इंजीनियर ने कहा कि मेडिकल स्टोर की लाइट उन्होंने नहीं कटवाई थी। लाइट कटने की बात उनकी जानकारी में भी नहीं है, वो इसकी तह तक जाएंगे कि ऐसा क्यों हुआ। आइए जानते हैं पूरा मामला… बिजली अफसर बनकर धमकाया
अमन भंडूला के पिता कैलाश भंडूला ने बताया-खुद को बिजली अफसर बताने वाले शख्स से मेडिकल पर मौजूद फार्मासिस्ट ने कहा था कि ये दवाएं बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं दी जा सकतीं। सीएमओ की तरफ से इस पर सख्त आदेश हैं। इन दवाओं की बिक्री का पूरा डेटा रखने के निर्देश दिए गए हैं। कैलाश बताते हैं कि, वो व्यक्ति बिना प्रिस्क्रिप्शन के ऐसी दवाएं देने के लिए कह रहा था, जिन्हें बिना प्रिस्क्रिप्शन देने पर स्वास्थ्य विभाग ने रोक लगा रखी है। फार्मासिस्ट के इनकार करने पर उस व्यक्ति ने अपना परिचय बिजली अफसर के रूप में दिया। फार्मासिस्ट ने फिर भी बिना प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन देने से इनकार किया तो धमकाया भी। कहा- देखना आधे घंटे में मैं क्या करता हूं
कैलाश भंडूला बताते हैं, उस शख्स ने जाते हुए गुस्से में कहा था, देखना आधे घंटे में मैं क्या करता हूं। उसके जाने के बाद करीब आधे घंटे के भीतर ही बिजली विभाग की टीम पहुंची और मेडिकल स्टोर की बिजली काट गई। ये वाकया रात में करीब 8:30 बजे का था। बिजली विभाग की टीम से लाइन काटने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें साहब का आदेश मिला है। कैलाश बताते हैं, हमारे स्टाफ ने टीम को बताया कि बिजली का बिल समय पर जमा है, कोई बकाया भी नहीं है। इसलिए बिना किसी कारण आप बिजली नहीं काट सकते। लेकिन बिजली विभाग की टीम ने इस बारे में एक भी नहीं सुनी। लाइन काटी और चले गए। DM तक पहुंचा मामला, आधे घंटे बाद जुड़ी लाइट
बिना किसी कारण मेडिकल स्टोर की बिजली काटे जाने का मामला जिलाधिकारी अनुज सिंह तक पहुंचा। जिसके बाद डीएम ने बिजली विभाग के एसई को टाइट किया। डीएम ने संबंधित अधिकारी को ट्रेस कर कार्रवाई करने और तुरंत लाइट कनेक्ट कराने के आदेश दिए। जिसके बाद बिजली विभाग की टीम फिर से मेडिकल स्टोर पर पहुंची और आधे घंटे बाद रात 9 बजे मेडिकल स्टोर की लाइट कनेक्ट कर दी गई। डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस तरह की मनमानी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। एसडीओ ने कहा, शिकायत मिलने पर हमने लाइन जुड़वा दी थी
एसडीओ श्रीकांत वर्मा का कहना है कि शिकायत मिलते ही मेडिकल स्टोर की लाइट कनेक्ट करा दी गई थी। मेडिकल पर मेडिसन लेने जाने वाला शख्स कौन था, ये अभी पता नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है, उसे मैं नहीं पहचानता। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने स्वीकार किया कि बगैर प्रिस्क्रिप्शन दवा नहीं देने पर मेडिकल स्टोर की बिजली काट दिए जाने का मामला उनके संज्ञान में आया था। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को सप्लाई कनेक्ट करने के आदेश दिए गए थे। इस तरह की मनमानी को हरगिज स्वीकार नहीं किया जा सकता है। 24 घंटे खुले रहते हैं मेडिकल स्टोर
अमन भंडूला की कंपनी भारत सरकार और कुछ अमेरिकी कंपिनयों के साथ मिलकर हेल्थ सिस्टम को पेपरलेस बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी के देशभर में कई मेडिकल स्टोर भी हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं। ————– ये खबर भी पढ़ें :- कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले किडनैप किया, कार में हत्या की, फिर डीएम आवास में दफनाया कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले कारोबारी की पत्नी को किडनैप किया। कार में उसकी हत्या कर दी।। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पढ़ें आरोपी जिम ट्रेनर ने क्या कहा…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर