जिम ट्रेनर के कानपुर की 10 रईस महिलाओं से संबंध:1 साल पहले सगाई टूटी; कारोबारी की पत्नी की अफेयर से दफन तक की कहानी

जिम ट्रेनर के कानपुर की 10 रईस महिलाओं से संबंध:1 साल पहले सगाई टूटी; कारोबारी की पत्नी की अफेयर से दफन तक की कहानी

कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता के हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। 26 अक्टूबर की रात डीएम आवास कैंपस के पास दफन एकता की लाश मिली थी। 4 महीने पहले जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कार में उसकी हत्या कर दी थी। जिम ट्रेनर ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी। एकता शादी करने से मना कर रही थी। बहस के दौरान उसने गर्दन पर घूंसा मारा और उसकी मौत हो गई। लेकिन, इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की की मां ने कहा कि डेढ़ साल पहले सगाई हुई थी। गोत्र को लेकर सगाई 1 साल पहले टूट गई थी। वहीं, पुलिस के मुताबिक, जिम ट्रेनर की 10 रईस घर की महिलाओं से संबंध थे। वह जिम में आने वाली महिलाओं को प्रोटीन में नशा देता था। उसके मोबाइल फोन में महिलाओं से अश्लील चैट भी मिले हैं। 10 चैप्टर में पढ़िए जिम से अफेयर से लेकर दफन होने तक की पूरी कहानी… ————————- यह खबर भी पढ़ें कानपुर में रईस महिलाओं से नजदीकी बढ़ाता जिम ट्रेनर, नशीला शेक पिलाकर यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करता था कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर और फिर लाश को DM कंपाउंड में दफनाने के मामले में एक और खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल सोनी की वॉट्सऐप चैट और कॉल डिटेल से सामने आया कि वह ट्रेनिंग के दौरान रईस घराने की महिलाओं से पहले नजदीकी बढ़ाता। फिर प्रोटीन शेक में नशीली चीजें मिलाकर उनका यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करता। उसके संपर्क में एक-दो नहीं, 10 से ज्यादा महिलाएं थीं। जिनके साथ उसका बेहद नजदीकी रिश्ता था। यहां पढ़ें पूरी खबर कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता के हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। 26 अक्टूबर की रात डीएम आवास कैंपस के पास दफन एकता की लाश मिली थी। 4 महीने पहले जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कार में उसकी हत्या कर दी थी। जिम ट्रेनर ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी। एकता शादी करने से मना कर रही थी। बहस के दौरान उसने गर्दन पर घूंसा मारा और उसकी मौत हो गई। लेकिन, इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की की मां ने कहा कि डेढ़ साल पहले सगाई हुई थी। गोत्र को लेकर सगाई 1 साल पहले टूट गई थी। वहीं, पुलिस के मुताबिक, जिम ट्रेनर की 10 रईस घर की महिलाओं से संबंध थे। वह जिम में आने वाली महिलाओं को प्रोटीन में नशा देता था। उसके मोबाइल फोन में महिलाओं से अश्लील चैट भी मिले हैं। 10 चैप्टर में पढ़िए जिम से अफेयर से लेकर दफन होने तक की पूरी कहानी… ————————- यह खबर भी पढ़ें कानपुर में रईस महिलाओं से नजदीकी बढ़ाता जिम ट्रेनर, नशीला शेक पिलाकर यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करता था कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर और फिर लाश को DM कंपाउंड में दफनाने के मामले में एक और खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल सोनी की वॉट्सऐप चैट और कॉल डिटेल से सामने आया कि वह ट्रेनिंग के दौरान रईस घराने की महिलाओं से पहले नजदीकी बढ़ाता। फिर प्रोटीन शेक में नशीली चीजें मिलाकर उनका यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करता। उसके संपर्क में एक-दो नहीं, 10 से ज्यादा महिलाएं थीं। जिनके साथ उसका बेहद नजदीकी रिश्ता था। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर