लुधियाना में एक छात्र द्वारा फिनायल पीने का मामला सामने आया है। हसनपुर में स्थित सरकारी स्कूल में बीते देर शाम समय हंगामा हो गया, जब स्कूल के बाथरूम में एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने फिनायल पी ली। छात्र के स्कूल में फिनायल पीने के बाद उसे साथी छात्रों ने एम्बुलेंस की सहायता से मुल्लापुर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। 12वीं कक्षा का है छात्र छात्र शिव कुमार ने बताया कि वह हसनपुर के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल में किसी छात्र ने पटाखा जला दिया। जिसे लेकर स्कूल में हंगामा हो गया। जिसके बाद स्कूल का एक पुरुष अध्यापक उनकी क्लास में आया और बिना किसी वजह से उसे उसकी क्लास में से बालों से घसीटते हुए प्रिंसिपल रूम तक मारते ले गया। जिसे देखकर सारा स्कूल उसपर हंसता रहा। मारपीट से आहत हो पी फिनायल उसने कई बार उक्त शिक्षक व प्रिंसिपल को बताया कि उसने पटाखा नही चलाया है। मारपीट की घटना से आहात होकर शिव ने स्कूल के बाथरुम में जाकर फिनायल पी। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उधर, इस मामले में स्कूल प्रशासन से बात करनी चाही तो किसी ने भी फ़ोन नही उठाया। वही अस्पताल में पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त मामले में गांव की पंचायत में फैंसला लेने के बाद ही अगली करवाई की जाएगी। लुधियाना में एक छात्र द्वारा फिनायल पीने का मामला सामने आया है। हसनपुर में स्थित सरकारी स्कूल में बीते देर शाम समय हंगामा हो गया, जब स्कूल के बाथरूम में एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने फिनायल पी ली। छात्र के स्कूल में फिनायल पीने के बाद उसे साथी छात्रों ने एम्बुलेंस की सहायता से मुल्लापुर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। 12वीं कक्षा का है छात्र छात्र शिव कुमार ने बताया कि वह हसनपुर के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल में किसी छात्र ने पटाखा जला दिया। जिसे लेकर स्कूल में हंगामा हो गया। जिसके बाद स्कूल का एक पुरुष अध्यापक उनकी क्लास में आया और बिना किसी वजह से उसे उसकी क्लास में से बालों से घसीटते हुए प्रिंसिपल रूम तक मारते ले गया। जिसे देखकर सारा स्कूल उसपर हंसता रहा। मारपीट से आहत हो पी फिनायल उसने कई बार उक्त शिक्षक व प्रिंसिपल को बताया कि उसने पटाखा नही चलाया है। मारपीट की घटना से आहात होकर शिव ने स्कूल के बाथरुम में जाकर फिनायल पी। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उधर, इस मामले में स्कूल प्रशासन से बात करनी चाही तो किसी ने भी फ़ोन नही उठाया। वही अस्पताल में पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त मामले में गांव की पंचायत में फैंसला लेने के बाद ही अगली करवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रविवार को लुधियाना में हिंदू नेता संदीप थापर का हालचाल पूछा। गत दिनों निहंगों ने थापर पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से वीरेश शांडिल्य ने 21 हजार की आर्थिक मदद संदीप थापर को दी। सर्बजीत व अमृतपाल पर साधा निशाना शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में उसी दिन आतंकवाद की शुरुआत हो गई थी। जब फरीदकोट से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सर्बजीत खालसा और खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल सिंह सांसद चुने गए थे। क्या अब निहंगों की तलवारे 10वें गुरू को बदनाम करते हुए हिन्दू समाज के खून से लाल की जाएंगी। अपनी समस्त कौम को कर रहे बदनाम उन्होंने कहा कि निहंगों के बाणे में हथियार, बंदूके, तलवारें उठाकर चलने वाले निहंग अपनी समस्त कौम को भी बदनाम कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब निहंगों ने मौत के तांडव किए इससे पहले पटियाला में खाकी पर हमला करते हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का निहंग ने हाथ काट दिया था। गुरूद्वारे की आड़ में पुलिस पर हमला बोला, यही नहीं कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति को टांगे बाहें काटकर मौत के घाट उतार निहंगों ने लटका दिया। पंजाब का हिन्दू असुरक्षित हैं। तलवार लेकर चलने पर लगाए रोक शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब के निहंगों को जो खालिस्तानी सोच रखते हैं। उनके हथियार जब्त करें व तलवार लेकर चलने पर रोक लगाएं।
मोगा में सिख जत्थेबंदियों ने निकाला रोष मार्च:जेलों में बंद सिंहों को जल्द छोड़ने की मांग, संघर्ष तेज करने की घोषणा
मोगा में सिख जत्थेबंदियों ने निकाला रोष मार्च:जेलों में बंद सिंहों को जल्द छोड़ने की मांग, संघर्ष तेज करने की घोषणा मोगा के कस्बा बाघा पुराना में आज सिख जत्थेबंदियों ने भाई दविंदर सिंह हरियेवाला की अगवाई में बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाघा पुराना अनाज मंडी से शुरू हुआ रोष मार्च कस्बे के विभिन्न बाजारों और सड़कों से होता हुआ वापस अनाज मंडी पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान सिख जत्थेबंदियों के नेता दविंदर सिंह हरियेवाला ने कहा कि बंदी सिंहो की सजा खत्म हो चुकी है, परंतु उनको छोड़ा नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि हम पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि हमारे बंदी सिंहों, जो काफी लंबे समय जेलों में बंद है उन्हें तुरंत रहा किया जाए। वहीं उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर बंदी सिंहों को जल्द रिहा नहीं किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।
मोगा में किसानों का टोल प्लाजा पर प्रदर्शन:अनिश्चितकाल के लिए किया फ्री, किसान नेता बोले- जारी रहेगा रोष प्रदर्शन
मोगा में किसानों का टोल प्लाजा पर प्रदर्शन:अनिश्चितकाल के लिए किया फ्री, किसान नेता बोले- जारी रहेगा रोष प्रदर्शन मोगा में भारती किसान यूनियन तोतेवाला से जुडे़ किसानों ने रविवार को जालंधर रोड पर बने टोल प्लाजा पर डेरा डाल दिया तथा अनिश्चितकाल के लिए टोल फ्री कर दिया। आरोप है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से अधिक पैसे वसूले जा रहे थे। इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन भी किया। जानकारी देते हुए भारती किसान यूनियन तोतेवाला के सीनियर नेता सुख गिल ने बताया कि, मोगा-जालंधर रोड पर धर्मकोट के पास बने टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे। कहा जा रहा था कि, 1 जून से 2 प्रतिशत रेट बढ़ा दिए गए। जिसे किसानों ने हाइवे अथॉरिटी को मांग पत्र भी दिया था। कहा गया था कि यदि रेट बढ़ाए गए तो किसान संघर्ष करेंगे। किसान नेता ने बताया किसानों कि मांग को अनदेखा करते हुए टोल रेट बढ़ा दिए गए, जिसको लेकर रविवार को टोल प्लाजा पर धरना दिय गया और टोल को फ्री कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ज्यादा पैसा वसूलना बंद नहीं होगा, तब तक उनका रोष प्रदर्शन जारी रहेगा।